
11/08/2025
#आतंकवाद से ज्यादा खतरनाक है #ब्राह्मणवाद।
मानसिकता से सड़े हुए समाज के लोग कितना भी #पढ़ लिख ले,पर ये लोग #अंतरजातीय विवाह स्वीकार नहीं करेंगें। इनके अंदर के #जातीय प्रतिष्ठा और #झूठी शान का कीड़ा खत्म नहीं होगा।
#तनु प्रिया झा, बनगांव सहरसा की रहने वाली, DMCH में BSC Nursing #फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। उसी कॉलेज में #सेकंड ईयर में पढ़ने वाले #राहुल मंडल से उसे प्यार था। लड़की ने घर वालों को बहुत #समझाया
बहुत #मिन्नतें की। यह भी बताया कि दोनों एक ही #फील्ड के कर्मयोगी हैं हमारी अच्छी निभ जाएगी। पर घर वाले sc जाति के घर बेटी देना तोहीन समझने लगे। अंत में हारकर घरवालों की मर्ज़ी के #खिलाफ जाकर शादी कर ली।
#लड़की के पिता ने अपनी बेटी के #पति को गोली से मार दिया। #राहुल अब इस दुनिया में नहीं रहा। कैसा #निष्ठुर दिल होगा इतने #क्रूर बाप का जिसने अपनी ही बेटी को #विधवा बना दिया। अगर नहीं पसंद था तो घर में आना जाना बंद के देता।
#कब तक जात-पात, #ऊंच-नीच, झूठी मर्यादा और #तथाकथित इज़्ज़त के नाम पर इस तरह #घटना होती रहेगी ?
#जात पात मिटाओ
#समरसता अपनाओ