05/11/2025
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर 14 ला #शें बिछाने वाले डंपर चालक को लेकर नया खुलासा हुआ है। श #राब के न #शे में धुत चालक ने पहले 64 किलोमीटर तक बाइक चलाई और फिर ठेकेदार से चाबी लेकर 2 किलोमीटर तक डंपर को रॉन्ग साइड भगाया। इस दौरान उसने एक ट्रेलर, 5 कार और 8 दोपहिया वाहनों को टक् #कर मा #री। साथ ही 28 लोगों को रौंदते हुए निकल गया। जिनमें में से 14 की मौ #त हो चुकी है और 14 लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक जयपुर के लोहा मंडी रोड पर चार मिनट तक 100 से अधिक स्पीड से डंपर दौड़ाने वाला डंपर चालक दिल्ली रोड स्थित शाहपुरा के पास विराट नगर का रहने वाला है। उसका नाम कल्याण मीणा है।
जानकारी के अनुसार चालक सोमवार सुबह अपने घर से निकला था। रास्ते में उसने शाहपुरा में ठेके पर जमकर शरा #ब पी। इसके बाद उसने 64 किलोमीटर तक बाइक चलाई और बैनाड़ पहुंचा। यहां उसने ठेकेदार से डंपर की चाबी ली और डंपर लेकर बढ़ारना स्थित प्लांट की ओर रवाना हुआ। कुछ ही दूरी पर चालक ने एक कार को टक् #कर मार दी। जब लोगों ने उसे रोका तो वह भड़क गया और डंपर को रॉन्ग साइड भगाने लगा। वह इतनी तेज रफ्तार में था कि सामने से आने वाले वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई।