02/11/2025
लखनऊ के एक युवक ने अपनी फोटो को AI से एडिट कर उसमें तेंदुआ जोड़ दिया और मज़ाक में पोस्ट कर दिया —“मेरे इलाके में दिखा।”
कुछ ही घंटों में पोस्ट वायरल हो गई, लोग डर गए, सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। 😨
वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, तब जाकर पता चला कि सब कुछ नकली था।
अब वही मज़ाक उस युवक को जेल तक पहुँचा चुका है।
सीख यही है — AI से खेलो, लेकिन ज़िम्मेदारी के साथ! ⚠️