MBA. Bhajan mandli kalanwali

MBA. Bhajan mandli kalanwali Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from MBA. Bhajan mandli kalanwali, Création digitale, Rajshahi Division.

बाबा जी को अपने संगत बहुत प्यारी थी। वह अपनी संगत से बहुत प्यार करते थे। इसलिए संगत से प्यार करना बाबा जी से प्यार करना है। इसलिए हे गुरु प्यारी साध संगत आओ सभी मिलजुल कर प्रेम से रहे। एक दूसरे का सहयोग करें। धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा।

7641 फॉलोअर्स को प्यार भरा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा
13/09/2025

7641 फॉलोअर्स को प्यार भरा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा

आओ सब मिलकर नारा लगाए धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा
04/09/2025

आओ सब मिलकर नारा लगाए
धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा

29/08/2025

सतगुरु का हाथ थामने की बजाय उन्हें अपना हाथ थमा दो। क्योंकि जब संकट आएगा तब तुम तो सतगुरु का हाथ छोड़ सकते हो लेकिन सतगुरु तुम्हारा हाथ कभी नहीं छोड़ेगा। वह हर समय तुम्हारे साथ खड़ा होगा। इसीलिए निर्मल महात्मा जी अपने शब्दों में फरमाते हैं की ही मन मूर्ख तू क्यों चिंता करता है जब सतगुरु ही रखवारो है।

25/08/2025

दे दे अपने चरणों में थोड़ी सी जगह

आज किस-किस को इन दो महान बाबा जी की याद आ रही है?
14/08/2025

आज किस-किस को इन दो महान बाबा जी की याद आ रही है?

05/08/2025

असली कमाई और नकली कमाई में क्या अंतर है इस विषय में बाबा बैंक साहब ने बहुत सुंदर ढंग से समझाया

28/07/2025

डेरा जगमालबाली के संस्थापक पूज्य मैनेजर साहिब जी और वकील साहिब जी के जीवन परिचय पर संक्षेप में महात्मा जगदीश जी (जो डेरा जगमलवाली बनने से पहले दिसंबर 1964 से मैनेजर साहिब जी के साथ रहे और अगस्त 2024 तक डेरे में रहे) द्वारा बताया जाएगा

21/07/2025

हर सांस में उसका सिमरन करो

14/07/2025

नाम की दौलत ही असली दौलत है।यह दौलत पूर्ण संत से ही मिल सकती है।

24/05/2025

तेरी याद सताए

*जो जीव सिमरन नहीं करता, वो जीव सतगुरु की नाराजगी लेता हैं*!सारे ही सतगुरु की नाराजगी लिए बैठें हैं!!किसी विरले ने ही सत...
02/05/2025

*जो जीव सिमरन नहीं करता, वो जीव सतगुरु की नाराजगी लेता हैं*!
सारे ही सतगुरु की नाराजगी लिए बैठें हैं!!
किसी विरले ने ही सतगुरु को खुश किया हैं!!
(*वचन पूज्य बाबा जी वकील साहिब जी* 🥰🥰🙏🙏)

01/05/2025

जप ले अपने सतगुरु का नाम कोई नहीं है जग में तेरा क्यों करता है अभियान

Address

Rajshahi Division

Telephone

+917015438181

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MBA. Bhajan mandli kalanwali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MBA. Bhajan mandli kalanwali:

Share