29/11/2024
PM मोदी की सुरक्षा में 'नारी शक्ति'! PM के साथ महिला कमांडो की तस्वीर वायरल, सोशल मीडिया पर फैसले की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG यानि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के पास होती है, अब मोदी की सिक्योरिटी टीम में देश की नारि शक्ती बी दिखेगी, दरअसल SPG में महिला कमांडोज़ की भी तैनाती हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पहली बार महिला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप कमांडो की तैनाती की गई है और पीएम मोदी के साथ लेडी कमांडो की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को SPG संभालती है... जिसे दुनिया की सबसे प्रशिक्षित और सशक्त सुरक्षा इकाइयों में से एक माना जाता है... अब तक इसमें पुरुष कमांडो ही प्रधानमंत्री के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाते थे... लेकिन अब महिला कमांडो का इस टीम में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया में लोग नारी शक्ति को सलाम कर रहे हैं.
एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए 'लेडी एसपीजी' लिखा और साथ में आग के इमोजी भी लगाए. यह तस्वीर सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र की है. इंटरनेट पर अटकलें लग रही हैं कि यह महिला कमांडो पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का हिस्सा है. हालांकि, SPG कमांडो की पहचान, उनकी मूल सर्विस और तैनाती को लेकर जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SPG में अभी करीब 100 महिला कमांडो हैं.
महिला कमांडो कई सालों से SPG का हिस्सा रही हैं. 2015 से ही महिलाओं को क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में शामिल किया जाता रहा है. 2017 में भी महिला कमांडो पीएम मोदी के करीबी सुरक्षा घेरे में तैनात थीं. तब उनके हिमाचल दौरे की तस्वीरों में भी महिला कमांडो दिखाई दी थीं. 2017 में पीएम मोदी जब चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे, तब भी उनके सिक्योरिटी डिटेल में महिला कमांडो तैनात थीं.