Firozabad Uttar Pradesh 1

Firozabad Uttar Pradesh 1 Firozabad Uttar Pradesh News Reporter Firozabad

19/07/2025

कुशवाहा समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय को घेरा
विगत दिनों एक जाति विशेष के युवक द्वारा कुशवाहा समाज को सामूहिक रूप से गाली गलौज कर अपमानित करने का काम किया था समाज के लोगों के द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई फिर भी पुलिस ने आरोपी को ज़ब गिरफ्तार नहीं किया तो समाज में जन आक्रोश फेल गया आज समाज ने जिलाधिकारी को घेर कलेक्टर ऑफिस की ताला बंदी कर दी
अब समाज के लोग जागरूक हो गये हैं और सड़क पर संघर्ष कर रहें हैं अब नेताओं के भरोसे नहीं अपनी दम पर लड़ रहें हैं पर जिनके कंडे पर यह जिम्मेदारी बनती हैं वो नालायक पीड़ दिखाकर भाग रहें हैं
वैसे मेरा अनुरोध हैं किसी भी व्यक्ति को किसी भी समाज को नाम लेकर सामूहिक रूप से गाली गलौज नहीं करनी चाहिए और अपने लोगों से भी में अपील करता हूँ की आप कानूनी कार्यवाही करें गाली का जबाब गाली नहीं हो सकती क़ानून के दायरे में लड़ो और संघर्ष करो कुशवाहा समाज जिन्दावाद

12/04/2025
12/04/2025
12/04/2025
29/11/2024

PM मोदी की सुरक्षा में 'नारी शक्ति'! PM के साथ महिला कमांडो की तस्वीर वायरल, सोशल मीडिया पर फैसले की सराहना



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG यानि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के पास होती है, अब मोदी की सिक्योरिटी टीम में देश की नारि शक्ती बी दिखेगी, दरअसल SPG में महिला कमांडोज़ की भी तैनाती हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पहली बार महिला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप कमांडो की तैनाती की गई है और पीएम मोदी के साथ लेडी कमांडो की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को SPG संभालती है... जिसे दुनिया की सबसे प्रशिक्षित और सशक्त सुरक्षा इकाइयों में से एक माना जाता है... अब तक इसमें पुरुष कमांडो ही प्रधानमंत्री के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाते थे... लेकिन अब महिला कमांडो का इस टीम में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया में लोग नारी शक्ति को सलाम कर रहे हैं.
एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए 'लेडी एसपीजी' लिखा और साथ में आग के इमोजी भी लगाए. यह तस्वीर सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र की है. इंटरनेट पर अटकलें लग रही हैं कि यह महिला कमांडो पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का हिस्सा है. हालांकि, SPG कमांडो की पहचान, उनकी मूल सर्विस और तैनाती को लेकर जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SPG में अभी करीब 100 महिला कमांडो हैं.
महिला कमांडो कई सालों से SPG का हिस्सा रही हैं. 2015 से ही महिलाओं को क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में शामिल किया जाता रहा है. 2017 में भी महिला कमांडो पीएम मोदी के करीबी सुरक्षा घेरे में तैनात थीं. तब उनके हिमाचल दौरे की तस्वीरों में भी महिला कमांडो दिखाई दी थीं. 2017 में पीएम मोदी जब चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे, तब भी उनके सिक्योरिटी डिटेल में महिला कमांडो तैनात थीं.

29/11/2024

सेंसर बोर्ड ने 'पुष्पा 2' के मेकर्स से फिल्म में कुछ बदलाव करने को भी कहा है. इसमें रिलीज से पहले कुछ सीन्स और विजुल्स का हटाया जाना भी शामिल है. इसके अलावा बोर्ड ने तीन और सीक्वेंस में बदलाव की डिमांड की है जिसमें अपशब्द भरी भाषा भी शामिल है.

पढ़ें पूरी ख़बर: https://intdy.in/edsvgz

17/10/2024

Adres

Firozabad
283203

Meldingen

Wees de eerste die het weet en laat ons u een e-mail sturen wanneer Firozabad Uttar Pradesh 1 nieuws en promoties plaatst. Uw e-mailadres wordt niet voor andere doeleinden gebruikt en u kunt zich op elk gewenst moment afmelden.

Contact

Stuur een bericht naar Firozabad Uttar Pradesh 1:

Delen