MT Azad

MT Azad ख़ामोश मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी
इस दौर में जीना है तो कोहराम मचा दो '''

यह तस्वीर आज दुनियाभर में सोशल मीडिया पर वायरल है। कलेजे को छलनी कर देने वाली यह तस्वीर मिस्र की है। एक मिस्री शहरी बॉटल...
25/07/2025

यह तस्वीर आज दुनियाभर में सोशल मीडिया पर वायरल है। कलेजे को छलनी कर देने वाली यह तस्वीर मिस्र की है। एक मिस्री शहरी बॉटल में अनाज भरकर समंदर में फेंक रहा है। इस उम्मीद के साथ कि शायद यह अनाज से भरा बॉटल तैरते हुए फलस्तीन (ग़ज़्ज़ह) पहुंच जायेगा। इस मिस्री शहरी ने अपने तमाम हम वतन भाईयों से गुज़ारिश की है कि वो भी यह कोशिश करें। शायद यह अनाज ग़ज़्ज़ह में हमारे भाईयों तक पहुंच जाए और आख़िरत में हम अल्लाह को अपना मुंह दिखा सकें।

या अल्लाह गाजा के मजलूमों की ग़ैब से मदद फरमा 🤲

07/07/2025
07/07/2025

मोहर्रम का मेला

28/06/2025

देश की आज़ादी के बाद पहली बार कल पटना भीड़ को लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है…

पुर अमन और पुरज़ोर मुख़ालिफ़त वक़्फ़ अमेंडमेंट बिल

🛑 सरकारी योजनाओं में घोटाले — आखिर कब खुलेगी हमारी आंखें?आज सबसे ज़्यादा बदनाम और लूटी जा रही योजना है प्रधानमंत्री आवास...
19/06/2025

🛑 सरकारी योजनाओं में घोटाले — आखिर कब खुलेगी हमारी आंखें?

आज सबसे ज़्यादा बदनाम और लूटी जा रही योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)।
इस योजना का मक़सद था ग़रीबों को सिर पर छत देना, लेकिन हक़ीक़त ये है कि इसका पैसा दलाल, बिचौलिए और कुछ भ्रष्ट अफ़सर डकार जा रहे हैं।

💸 10,000 से 20,000 रुपये तक की रिश्वत — हर लाभुक से ली जाती है, वो भी उनके ही हक़ के पैसे पर। कहीं कहीं तो ये रक़म और भी ज़्यादा होती है।

❓कहाँ हैं वो नेता जो जनता के हक़ की बात करते हैं?
❓कहाँ हैं समाजसेवी जो हर मुद्दे पर स्टेटमेंट देते हैं?

ख़ामोश हैं, क्योंकि उन्हें इसमें कोई "राजनीतिक लाभ" नहीं दिखता।
क्योंकि इसमें लड़ने से ग़रीबों को फायदा होगा, नेताओं को नहीं।

📢 अब वक्त है आवाज़ उठाने का

हर लाभुक को हक़ पूरा और बिना रिश्वत मिले

दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो

हर ज़िले में PMAY की पारदर्शिता की जांच हो

✊ हम इस अन्याय के ख़िलाफ़ हैं।
आप भी अपनी आवाज़ जोड़िए।

#प्रधानमंत्रीआवास_घोटाला #गरीब_का_हक़ #भ्रष्टाचार_के_खिलाफ़


एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक

तुम मुझे शिद्दत से चाहोगे और एक दिन मैं तुम्हें मिलूँगा। काँटो के परत दर परत बिछे बिस्तर के ऊपर खिलता एक गुलाब सा। तुम म...
03/06/2025

तुम मुझे शिद्दत से चाहोगे और एक दिन मैं तुम्हें मिलूँगा। काँटो के परत दर परत बिछे बिस्तर के ऊपर खिलता एक गुलाब सा। तुम मुझे चूमोगे , अंक में भरोगे और ख़ुद से पूछोगे ,”क्या यह सच है , मैं वह सच्चाई ही रहूँगा। फिर भी तुम्हें मिथ सा लगूँगा। मेरा होना मेरे ना होने में है। क्योंकि मैं कभी तुमसे दूर था ही नहीं। मैं तो पास था बेहद पास। बस तुम आज कांटो की परवाह किए बिना मुझे पाने को चले आये...❤️🌻

वेल डन विराट कोहली एंड कंपनी। आज के उत्सव के हकदार हो तुम लोग। चीयर्स 🍻

13/05/2025

विराट-रोहित के बाद मोहम्मद शमी ने भी लिया संन्यास?

09/05/2025

कह देना उन गधों को कि मुसलमान सिर्फ़ पंचर नहीं बनाता बल्कि अपने एक इरादे से किसी भी देश को पंचर कर देता है ,
भारत की शान सूफिया क़ुरैशी, मीडिया को जानकारी देती,

01/05/2025

वक़्फ़ क़ानून के विरोध में भागलपुर जिला के संहौला में उमड़ पड़ी लोगों की भीड़!

मई का महीना मॉर्निंग स्कूल और ये निशाना क्या कहना ❣️ यादें ❣️
01/05/2025

मई का महीना मॉर्निंग स्कूल और ये निशाना क्या कहना ❣️ यादें ❣️

घमंड या तकब्बुर हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देता है,इसलिए तकब्बुर या घमंड नहीं करना चाहिए।।
29/04/2025

घमंड या तकब्बुर हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देता है,
इसलिए तकब्बुर या घमंड नहीं करना चाहिए।।

Adres

Godda
Godda

Meldingen

Wees de eerste die het weet en laat ons u een e-mail sturen wanneer MT Azad nieuws en promoties plaatst. Uw e-mailadres wordt niet voor andere doeleinden gebruikt en u kunt zich op elk gewenst moment afmelden.

Contact

Stuur een bericht naar MT Azad:

Delen