
25/07/2025
यह तस्वीर आज दुनियाभर में सोशल मीडिया पर वायरल है। कलेजे को छलनी कर देने वाली यह तस्वीर मिस्र की है। एक मिस्री शहरी बॉटल में अनाज भरकर समंदर में फेंक रहा है। इस उम्मीद के साथ कि शायद यह अनाज से भरा बॉटल तैरते हुए फलस्तीन (ग़ज़्ज़ह) पहुंच जायेगा। इस मिस्री शहरी ने अपने तमाम हम वतन भाईयों से गुज़ारिश की है कि वो भी यह कोशिश करें। शायद यह अनाज ग़ज़्ज़ह में हमारे भाईयों तक पहुंच जाए और आख़िरत में हम अल्लाह को अपना मुंह दिखा सकें।
या अल्लाह गाजा के मजलूमों की ग़ैब से मदद फरमा 🤲