official_ar_rajput_

official_ar_rajput_ Satisfy ur soul, not the society ☺️
Creating a life i love❤️

हर गाँव भोज हर शहर भोज हर घर भोज जय क्षत्रिय राजपूत वीर प्रतिहार मिहिरभोज 🙏🏻❤️
22/09/2025

हर गाँव भोज
हर शहर भोज
हर घर भोज
जय क्षत्रिय राजपूत वीर प्रतिहार मिहिरभोज 🙏🏻❤️

क्षत्रिय राजपूत वीर मिहिरभोज जी 🙏🏻❤️खुशी होती है हमे ये जानकर की हम आपके वंसज है जिसे दुनिया का हर इंसान अपनी जाती से जो...
18/09/2025

क्षत्रिय राजपूत वीर मिहिरभोज जी 🙏🏻❤️

खुशी होती है हमे ये जानकर की हम आपके वंसज है जिसे दुनिया का हर इंसान अपनी जाती से जोड़कर देखना चाहता है

आज से मिहिरभोज जी के बारे मैं विस्तृत जानकारी इस पेज के माध्यम से आप सभी तक पहुंचाई जाएगी

तब तक एक जयकारा✊✊

कपसाढ़ के बाद सलावा में  #क्षत्रिय गढ़ सलावा...सोम 24C चौबीसी में क्षत्रिय राजपूतों (प्रतिहार, परिहार, मंडाढ़, राघव, बड़ गुर...
15/09/2025

कपसाढ़ के बाद सलावा में #क्षत्रिय गढ़ सलावा...सोम 24C चौबीसी में क्षत्रिय राजपूतों (प्रतिहार, परिहार, मंडाढ़, राघव, बड़ गुर्जर) के हमारे परम श्रद्धेय, परम पूजनीय, परम आदरणीय पूर्वज दादा श्री क्षत्रिय राजपुत्र सम्राट मिहिरभोज के नाम से स्मृतिद्वार बनवाया गया है, #गुर्जरात्र क्षेत्र में शासन करने वाले वह गुर्जराधिपति, व गुर्जरेश्वर, गुर्जरा आदि की उपाधि धारण करने वाले क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार को कोटि-कोटि नमन,

#क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज ने स्वयं को सागर ताल प्रशस्ति में खुद को लक्ष्मण वंशी #क्षत्रिय बताया है, मध्यकाल के अंदर जैसे ही राजपूत कल का वर्णन 632 ईस्वी में किया जाता है उसमें प्रतिहार, परमार,चालुक्य और चौहान वँश का नाम #प्रमुखता से लिया जाता है, और गुर्जरा प्रतिहार गुजरात के क्षत्रिय राजपूतों का सबसे बड़ा राजवँश रहा है, जिनके वंशजों का साम्राज्य आज भी गुजरात, राजस्थान के भीनमाल से लेकर उज्जैन तक फैला हुआ है, नागौद रियासत के वर्तमान राजकुमार कुँवर अरुणोदय सिंह प्रतिहार उनके वर्तमान उपस्थित वँशजों में प्रमुख राजगद्दी के वारिश हैं,

#इतिहास संरक्षण व इतिहास विकृतिकरण रक्षार्थ इस कड़ी में सभी युवा साथियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनायें।🙏🏼

#क्षत्रिय ⚔️⛳⚔️

Rajput ❤️Bhai Thakur anoop singh फिल्म जगत में एक जाना माना चेहरा💥💫
20/11/2022

Rajput ❤️
Bhai Thakur anoop singh
फिल्म जगत में एक जाना माना चेहरा💥💫

ये  #लवजिहाद    की ही देन है ( जागो हिन्दू जागो) हम तुम्हे जगाने आये है
16/11/2022

ये #लवजिहाद की ही देन है ( जागो हिन्दू जागो) हम तुम्हे जगाने आये है

इतिहासचोरो के मुंह पर जबरदस्त थप्पड़👋 #राजपुत_सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान_जी_अमर_रहेजय राजपुताना❤️जय मां भवानी❤️🙏
15/11/2022

इतिहासचोरो के मुंह पर जबरदस्त थप्पड़👋
#राजपुत_सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान_जी_अमर_रहे
जय राजपुताना❤️
जय मां भवानी❤️🙏

अस्सी वर्षों की हड्डी में जागा जोश पुराना था ।सब कहते हैं  #कुंवर_सिंह बड़ा वीर मर्दाना था ॥अंग्रेज़ी हुकूमत की नींव हिल...
13/11/2022

अस्सी वर्षों की हड्डी में जागा जोश पुराना था ।
सब कहते हैं #कुंवर_सिंह बड़ा वीर मर्दाना था ॥

अंग्रेज़ी हुकूमत की नींव हिला देने वाले अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सैनानी बाबू वीर कुँवर सिंह(परमार) की जयंती पर सादर चरण वंदन 🙏🙏


Rajput Ankit Rana

12/11/2022

किस क्षत्रिय राजा के काल में देश सोने की चिड़िया कहलाया ❤️
राजपुत सम्राट ????

जय हो वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप सिंह जी❤️🙏
12/11/2022

जय हो वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप सिंह जी❤️🙏

Miii lilll brothers ❤️🧿
11/11/2022

Miii lilll brothers ❤️🧿

बहुत दिनो से स्कूटी का उपयोग नही होने से, विचार आया   पे बेच दे..कीमत Rs 30000/- डाल दीबहुत आफर आये 15 से 28 हजार तक। एक...
08/11/2022

बहुत दिनो से स्कूटी का उपयोग नही होने से, विचार आया पे बेच दे..
कीमत Rs 30000/- डाल दी
बहुत आफर आये 15 से 28 हजार तक।
एक का 29 का प्रस्ताव आया।
उसे भी waiting में रखा।
कल सुबह काल आया, उसने कहा-
"साहब नमस्कार 🙏 ,
आपकी गाडी का add देखा। पसंद भी आयी है। परंतु 30 जमाने का बहुत प्रयत्न किया, 24 ही इकठ्ठा कर पाया हूँ। बेटा #इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष में है। बहुत मेहनत किया है उसने। कभी पैदल, कभी सायकल, कभी बस, कभी किसी के साथ। सोचा अंतिम वर्ष तो वह अपनी गाडी से ही जाये। आप कृपया स्कूटी मुझे ही दिजीएगा। नयी गाडी मेरी हैसियत से बहुत ज्यादा है। थोडा समय दिजीए। मै पैसो का इंतजाम करता हूँ। मोबाइल बेच कर कुछ रुपये मिलेंगें। परंतु हाथ जोड़कर कर निवेदन है साहब,मुझे ही दिजीएगा।"
मैने औपचारिकता में मात्र बोलकर फोन रख दिया।
कुछ विचार मन में आये।
वापस काल बैक किया और कहा
"आप अपना #मोबाइल मत बेचिए, कल सुबह केवल 24 हजार लेकर आईए, गाडी आप ही ले जाईए वह भी मात्र 24 में ही"
मेरे पास 29 हजार का प्रस्ताव होने पर भी 24 में किसी अपरिचित व्यक्ति को मै स्कूटी देने जा रहा था।
सोचा उस परिवार में आज कितने आनंद का निर्माण हुआ होगा।
कल उनके घर स्कूटीआएगी।
और मुझे ज्यादा नुकसान भी नहीं हो रहा था।
ईश्वर ने बहुत दिया है और सबसे बडा धन #समाधान है जो कूट-कूटकर दिया है।
अगली सुबह उसने कम से कम 6-7 बार फोन किया
" #साहब कितने बजे आऊ, आपका समय तो नही खराब होगा। पक्का लेने आऊं, बेटे को लेकर या अकेले आऊ। पर साहब गाडी किसी को और नही दिजीएगा।"
वह 2000, 500, 200, 100, 50 के #नोटों का संग्रह लेकर आया, साथ में बेटा भी था। ऐसा लगा, पता नही कहा कहा से निकाल कर या मांग कर या इकठ्ठा कर यह पैसे लाया है।
बेटा एकदम आतुरता और कृतज्ञता से 🛵 को देख रहा था। मैने उसे दोनो चाबियां दी, कागज दिये। बेटा गाडी पर विनम्रतापूर्वक हाथ फेर रहा था। रुमाल निकाल कर पोछ रहा था।
उसनें पैसे गिनने कहा, मैने कहा आप गिनकर ही लाये है, कोई दिक्कत नहीं।
जब जाने लगे, तो मैने उन्हे 500 का एक नोट वापस करते कहाँ, घर जाते #मिठाई लेते जाएगा। सोच यह थी कि कही तेल के पैसे है या नही। और यदि है तो मिठाई और तेल दोनो इसमें आ जायेंगे।
आँखों में कृतज्ञता के आंसु लिये उसने हमसे विदा ली और अपनी 🛵 ले गया
दोस्तो किसी की खुशी के लिए❤️

महाराणा प्रताप का वो हाथी था जिसने अकबर की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की ,अकबर ने इस हाथी को बहुत बल से पकड़ वाया और अपने य...
09/09/2022

महाराणा प्रताप का वो हाथी था
जिसने अकबर की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की ,अकबर ने इस हाथी को बहुत बल से पकड़ वाया और अपने यहां बंदी बना लिया l
लगभग 15 दिनों तक इसके साथ दुर्दशा की गई, खाने के लिए इस को इसकी पसंद का खाना दिया गया पर इसने कुछ नहीं खाया
और अंत में आकर अपनी सांस छोड़ दी
तो उस समय अकबर इसके सामने आकर धरती पर बैठ गया और बोला
कि जिस महाराणा के हाथी को मैं ना झुका सका, तो उस महाराणा को मैं कैसे झुका सकता हूं
क्षत्रिय धर्म सर्वोपरि
जय राजपूताना
जय हो वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की

Adres

Greater Noida

Meldingen

Wees de eerste die het weet en laat ons u een e-mail sturen wanneer official_ar_rajput_ nieuws en promoties plaatst. Uw e-mailadres wordt niet voor andere doeleinden gebruikt en u kunt zich op elk gewenst moment afmelden.

Contact

Stuur een bericht naar official_ar_rajput_:

Delen