Public Support 24

  • Home
  • Public Support 24

Public Support 24 कहते हैं �जुल्म के साए में जुबां खोलेगा कौन ,अगर हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कौन ??
(1)

I am a jarnalist from Supaul Bihar my name is Pramod Kumar I am mjmc Mass Com student.

👉‘‘बूथ जीतो - चुनाव जीतो’’ का मूलमंत्र ‘मिशन 225’ को साकार करने का बनेगा आधार - उमेश सिंह कुशवाहापटना, 30 जून 2025      ...
30/06/2025

👉‘‘बूथ जीतो - चुनाव जीतो’’ का मूलमंत्र ‘मिशन 225’ को साकार करने का बनेगा आधार - उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 30 जून 2025
👉जनता दल (यू0) द्वारा राज्य भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जा रही पंचायतवार/वार्डवार बूथ समिति की द्वितीय चरण की बैठकों के अंतर्गत दूसरे दिन की बैठक सोमवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इन बैठकों का मूल उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती को सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना है।
✍️पार्टी द्वारा ‘‘बूथ जीतो - चुनाव जीतो’’ के संकल्प को केंद्र में रखते हुए इन बैठकों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता, समन्वय और संगठनात्मक संरचना की समीक्षा की गई। बैठकों में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के माननीय जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, जिला एवं विधानसभा प्रभारियों के साथ-साथ प्रदेश कमिटी तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
✍️पार्टी के प्रदेश कार्यालय से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और आगामी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉अपने संबोधन में श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘‘बूथ जीतो - चुनाव जीतो’’ का मूलमंत्र ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’ के संकल्प को साकार करने का आधार बनेगा। बीते 20 वर्षों में बिहार में हुए विकास और सुशासन का हमारा ट्रैक रिकाॅर्ड ही सबसे बड़ी राजनीतिक पूंजी है। इसी उपलब्धि के आधार पर हमें जनता के बीच जाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाना है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ‘झूठ फैलाओ और क्रेडिट चुराओ’ की मानसिकता से ग्रसित है और लगातार जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है। हमें ऐसे तत्वों से लोगों को सतर्क करना है ताकि इनके दुष्प्रचार का पर्दाफाश हो सके।
👉विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने कहा कि संगठन के हर स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच साझा समन्वय और परस्पर सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को और अधिक मज़बूती प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में श्री नीतीश कुमार द्वारा की गई ऐतिहासिक पहलों का व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ मतदाताओं को जागरूक करें और घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें।
👉इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद विकल, वरीय नेता श्री अनिल कुमार एवं श्री परमहंस कुमार भी उपस्थित रहे।
(अशोक कुमार)
कार्यालय सचिव

👉PK का भाजपा सांसद संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार, कहा- अगर उन्हें जन सुराज में शामिल सभी लोग अपराधी दिखते हैं तो उनकी N...
30/06/2025

👉PK का भाजपा सांसद संजय जायसवाल के बयान पर पलटवार, कहा- अगर उन्हें जन सुराज में शामिल सभी लोग अपराधी दिखते हैं तो उनकी NDA सरकार क्या कर रही है, अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं करती, संजय जायसवाल अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
👉गया जी। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने गया जी के गुरुआ प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।
👉प्रशांत किशोर ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल के जन सुराज पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर संजय जायसवाल को जन सुराज से जुड़े लोग अपराधी लगते हैं तो उनकी पार्टी राज्य और केंद्र में सत्ता में है, फिर इन अपराधियों को खुलेआम क्यों घूमने दिया जा रहा है। उन्होंने जो बयान दिया है, उससे वे अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उनके बयान के मुताबिक अगर बिहार के सारे अपराधी जन सुराज में हैं तो सवाल उठता है कि उनकी सरकार क्या कर रही है? वे अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं, उन्हें जेल में क्यों नहीं डाल रहे हैं?
👉प्रशांत किशोर ने गया जी की जनता से किया बड़ा वादा, कहा-दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
👉प्रशांत किशोर ने गया जी की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद गुरुआ के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

30/06/2025

Live में देखिए कैसे एक ऑटो ड्राइवर बना पॉपुलर सिंगर 🥰❤️ Pramod Kumar Public Support 24

✍️यह वीडियो अपलोड हो चुका है देखने के लिए जरूर क्लिक करें .. Public Support 24
30/06/2025

✍️यह वीडियो अपलोड हो चुका है देखने के लिए जरूर क्लिक करें .. Public Support 24

30/06/2025

सुनिए पम्मी राज सिंगर से बकरी चराकर वायरल होने की कहानी 😱🤔

✍️हर जुबां पे था नाम उनका, हक की जो बात कहे,      दादाभाई नैरोजी वो सूरज थे, जो कभी न ढले।
30/06/2025

✍️हर जुबां पे था नाम उनका, हक की जो बात कहे,
दादाभाई नैरोजी वो सूरज थे, जो कभी न ढले।

👉 एक बकरी चराने वाली अनपढ़ मुस्लिम लड़की गीत गाकर हो गई रातों-रात वायरल, आईए जानते हैं इनकी कहानी 😱👉दोस्तों किसी ने सही ...
29/06/2025

👉 एक बकरी चराने वाली अनपढ़ मुस्लिम लड़की गीत गाकर हो गई रातों-रात वायरल, आईए जानते हैं इनकी कहानी 😱
👉दोस्तों किसी ने सही कहा है कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। मां सरस्वती का जिस पर वास हो जाता है वह ना चाहते हुए भी अपने मुकाम हासिल करने में सफलता पा ही लेता है।
👉तस्वीर में आप जिस लड़की को देख रहे हैं यह अनपढ़ मुस्लिम लड़की है जो बकरी चराते वक्त गाना गा रही थी और किन्ही ने इनका गाना रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया और यह रातों-रात वायरल हो गई । अनपढ़ है एक क्लास भी पढ़ी-लिखी नहीं है मुस्लिम है फिर भी भक्ति गाना गाती है ,भक्ति जागरण गाती है और परिवार का इकलौती यह बेटी है जो अपने से दो छोटे भाई बीमार पिता माता का खर्च का वहन करती है। इनका नाम है पम्मी राज उर्फ सकीना खातून इनका बहुत ही शानदार इंटरव्यू हुआ है आप लोग जाकर जरूर देख सकते हैं हमारे इस लिंक को क्लिक कर..... Public Support 24 Pramod Kumar

👉प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित रैली का किया समर्थन, कहा- जन...
29/06/2025

👉प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित रैली का किया समर्थन, कहा- जन सुराज शुरू से ही वक्फ कानून के खिलाफ रहा है।
👉PK ने तेजस्वी यादव के 20 साल नहीं सिर्फ 20 महीने देने के बयान पर किया जोरदार कटाक्ष, कहा- बिहार की जनता 15 साल उनके माता-पिता को और 3 साल उन्हें देकर देख चुकी है, इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है, मुसलमान भी अब राजद को वोट नहीं देंगे, उनके पास जन सुराज का विकल्प है।
👉सिवान। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह सिवान और पश्चिम चंपारण के एक दिवसीय दौरे पर हैं।
✍️सिवान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित रैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जन सुराज शुरू से ही वक्फ बिल के विरोध में रहा है। गांधी मैदान में आज आयोजित सभा मुस्लिम संगठनों की सभा है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
👉इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के 20 साल नहीं सिर्फ 20 महीने देने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के माता-पिता को 15 साल और खुद तेजस्वी यादव को 3 साल दे चुकी है। इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। कोई भी राजद को वोट नहीं देने वाला है। उन्होंने कहा कि अब तक ये लोग भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिम समुदाय का वोट लेते रहे हैं, लेकिन अब मुस्लिम समुदाय के पास जन सुराज का विकल्प है। अब मुसलमान समझ गए हैं कि लालटेन में किरासन तेल की तरह जलने से कोई फायदा नहीं है। अगर वो लालटेन को वोट देंगे तो उनके बच्चों का भविष्य किरासन तेल की तरह जलेगा और रोशनी लालू जी के घर में होगी।

👉जद (यू0) की पंचायतवार/वार्डवार बूथ समिति की द्वितीय चरण की बैठक का आरंभ ।प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय से वर्चुअल म...
29/06/2025

👉जद (यू0) की पंचायतवार/वार्डवार बूथ समिति की द्वितीय चरण की बैठक का आरंभ ।
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से किया संवाद ।
👉नीतीश कुमार की नीतियों, विकास कार्यों एवं विचारों को घर-घर तक पहुंचाएं - उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 29 जून 2025

✍️जनता दल (यू0) द्वारा 29 जून से 14 जुलाई तक राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जा रही पंचायतवार/वार्डवार बूथ समिति की द्वितीय चरण की बैठक की शुरुआत रविवार को हुई। ‘‘बूथ जीतो - चुनाव जीतो’’ के संकल्प को केंद्र में रखते हुए इन बैठकों में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आगामी चुनाव की रणनीतियों पर व्यापक विमर्श किया गया।
✍️बैठकों में संबंधित क्षेत्रों के माननीय जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, जिला एवं विधानसभा प्रभारियों सहित प्रदेश कमिटी और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। पार्टी के प्रदेश कार्यालय से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
✍️अपने संबोधन में श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि न्याय के साथ विकास की गति निरंतर आगे बढ़ती रहे, इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को और अधिक मजबूती देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बूथ समिति के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं और माननीय श्री नीतीश कुमार की नीतियों, विकास कार्यों एवं विचारों को घर-घर तक पहुंचाएं। ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’ के संकल्प को साकार करने के लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभानी है।
👉इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, वरीय नेता श्री अनिल कुमार एवं मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमार मंडल भी उपस्थित रहे।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव

👉पटना के गांधी मैदान में "वक्फ बचाओ दस्तुर बचाओ" कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जनाब तेजस्वी प्रसाद यादव ।...
29/06/2025

👉पटना के गांधी मैदान में "वक्फ बचाओ दस्तुर बचाओ" कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जनाब तेजस्वी प्रसाद यादव ।
👉हम सभी को मिलकर वक्फ, दस्तूर के साथ वोटर बचाने के अभियान में सजग रहकर भाजपा की साजिशों को नाकाम करना है: तेजस्वी प्रसाद यादव
पटना 29 जून 2025
✍️आज पटना के गांधी मैदान में "वक्फ बचाओ -दस्तूर बचाओ "कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम हिंदुस्तान की सरजमीन का हरेक इंच, हरेक पन्ने और इतिहास चीख -चीख कर इस बात की गवाही दे रहा है कि देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई हमसबों ने मिलकर लड़ी। चाहे हिंदू हो, या मुसलमान , सिख हो या ईसाई हरेक ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश के लिए कुर्बानी दी है। यह देश किसी के बाप का नहीं ,ये देश सबका है। देश की आजादी में अशफ़ाक उल्लाह खान हो या भगत सिंह सब लोगों ने शहादत दी, तब हम लोगों को आजादी मिली। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा सभी का अधिकार छीनना चाहती है। भाजपा सत्ता से जाने वाली है तो हम सबके गरीब, पिछड़ा, दलित ,अति पिछड़ा ,आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के वोट के अधिकार को ही छिनना चाहती है। अभी इलेक्शन कमिशन का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें 8 करोड़ वोटर की नई सूची बनाने की बात की गई है वह भी मात्र 25 दिनों में। ध्यान रखिएगा सभी लोग कि किसी का नाम हटे नहीं।
नहीं तो ये वोटर लिस्ट से नाम हटाकर आपके नागरिक अधिकार को छीन लेंगे और आपके पेंशन, राशन ,छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं को बंद कर देंगे। इस साजिशों के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ना है वक्फ , दस्तूर के साथ-साथ वोटर बचाने के अभियान में सजग रहना है और भाजपा की साजिशों को मिलकर नाकाम करना है। इस अवसर पर अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, जहानाबाद के सांसद श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव,राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, सैयद फैसल अली,मो नेहालुद्दीन , डॉक्टर शमीम अहमद, मो कारी शोहैब, मो शाहनवाज आलम, इसराइल मंसूरी, मो अंजार नईमी , मो इजहार असफी, सऊद आलम, सैयद रुकनुद्दीन, एजाज अहमद,डॉ अनवर आलम, विश्वनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में सांसद , विधायक के अन्य गणमान्य नेतागण शामिल हुए।
✍️ज्ञात हो कि "वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस" का आयोजन ईमारत- ए- शरिया एवं अन्य धार्मिक मुस्लिम संगठनों की ओर से की ओर से किया गया था। अमीरे शरीयत मौलाना फैसल वली रहमानी साहब के नेतृत्व में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि वक्फ बचाओ - दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वालों के लिए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विभिन्न चौक चौराहे पर पेयजल की सुविधा प्रदान की गई और कार्यक्रम में सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।
(एजाज अहमद )
प्रदेश प्रवक्ता ,
राष्ट्रीय जनता दल बिहार

29/06/2025

बिहार की वायरल बेटी पम्मी राज रातों-रात कैसे हो गई Viral 🥰 Public Support 24 Pramod Kumar

29/06/2025

माता भगवती के सेवक बउवा भगत जी के दरबार से Live... सम्पर्क.. 9631578857

Address


Telephone

+918051539428

Website

https://youtube.com/@publicsupport24

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Support 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Support 24:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share