13/08/2025
Breaking news
शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह पर बड़ी कार्रवाई!एसपी ने किया निलंबित
लड़की की हत्या के मामले में शिकायत पर नहीं की कोई कार्रवाई
_________________________________________________
SP ऑफिस बयान:
शिवाजीनगर थाना अन्तर्गत परसा, तेलिया टोला में अपराधकर्मियों के द्वारा एक लड़की की गोली मार कर हत्या के मामले में कार्रवाई। सूचना प्राप्ति उपरांत शिवाजीनगर थाना पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची जाँच / सत्यापन के क्रम मे मृतिका की पहचान गुड़िया कुमारी, पिता - विनय कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस द्वारा घटना के संबंधित सभी बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा तकनीकि साक्ष्य संग्रह किया गया है। FSL की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।
पुलिस उप-महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा एवं पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मुख्य अभियुक्त की पहचान कर ली गई है तथा गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। घटनास्थल एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म से महत्वपूर्ण साक्ष्य संग्रह किया जा रहा है। घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र दरभंगा से शिकायत की गई है कि विवाद के संबंध में 02-03 माह पहले शिवाजीनगर थाना को सूचित किया गया था। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस उप-महानिरीक्षक, क्षेत्र दरभंगा द्वारा उक्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच कर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। तदोपरांत उक्त मामले की जाँचोपरांत दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर द्वारा पु०अ०नि० छोटेलाल सिंह, तत्कालीन थानाध्यक्ष, शिवाजीनगर थाना, सम्प्रति दरभंगा जिला बल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच एवं अनुसंधान किया जा रहा है। शीघ्र ही संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
_________________________________________________