
17/02/2025
कुम्भ मेला त्रिवेणी संगम सेक्टर 4 बिरसा मुण्डा मे बहुत सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
कुम्भ मेला में कार्यक्रम प्रस्तुति करके अपने हरिहरपुर संगीत घराना का सम्मान बढ़ाने का काम किया गया।श्रोतागण में देश व विदेश के लोग कार्यक्रम सभा में मौजूद थे जो विदेशी गर्ल हिरोको कानमोटो नीदरलैंड ने अपने नीदरलैंड में भजन कार्यक्रम कराने के लिए मेरा कार्यक्रम बुकिंग डिटेल लीं।