
05/04/2025
सिलीगुड़ी चैंबर ऑफ टैक्सटाइल एसोसिएशन के नए कमेटी का गठन किया गया है। बीते कल एक कार्यक्रम में नई कमेटी के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई
वर्ष 2025/27 के अध्यक्ष श्री बच्छराज बोथरा द्वारा टिम की घोषणा की गई जिसमें चेयरमैन के रूप में श्री अरुण कंदोई,महामंत्री के रूप में श्री बिनोद कंसल,कोषाध्यक्ष के रूप में श्री बिनोद सिंहल,उपाध्यक्ष के रूप में श्री पवन अग्रवाल, श्री महेश डालमिया,श्री प्रकाश जैन,सहमंत्री के रूप में श्री विकाश अग्रवाल,श्री सुनील सिंह,श्री सुभाष अग्रवाल,संगठनमंत्री के रूप में श्री आशीष धनोटीया,श्री परमेश्वर केजरीवाल, कानूनमंत्री के रूप श्री हरिशरण अग्रवाल,श्री विक्रम कंदोई,श्री संजय नाहटा ,कोटा की अदालत के संयोजक के रूप में श्री पवन अग्रवाल,युवा सौरव अग्रवाल एवं अनेकों समितियों के नाम की घोषणा की गई !