Hp updates news

  • Home
  • Hp updates news

Hp updates news this is only to update public about himachal pradesh .. daily updates about himachal pradesh

30/07/2023
स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, जी हां ग्राम पंचायत माजरा में कूड़ेदान की व्यवस्था ना होने व कूड़ा...
01/12/2022

स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, जी हां ग्राम पंचायत माजरा में कूड़ेदान की व्यवस्था ना होने व कूड़ा ना उठाने के कारण जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लग रहे हैं और आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा है इन चीजों पर ध्यान,

वही कूड़ा कचरा डालने पर 500 से 10000 तक का जुर्माने का प्रावधान सरकार दुआरा किया गया है और फिर भी यहां पर कचरा दिनदहाड़े पड़ा रहने पर कोई कदम पंचायत दुअरा नहीं उठाया जा रहा है , जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है,इस कारण चारो और मक्खी मच्छर फैल रहे है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है, आखिर क्यों इन चीजों पर स्थानीय पंचायत और प्रशासन डुआरा ध्यान नहीं दिया जाता ।

01-12-2022 को करिए बाबा भूरे शाह पीर के दर्शन                      Jai Baba bhure Shah
01/12/2022

01-12-2022 को करिए बाबा भूरे शाह पीर के दर्शन
Jai Baba bhure Shah

श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट तुरंत दे फांसी की सजा।इस मांग को लेकर आज हिंदू जागरण मंच पांवटा साह...
30/11/2022

श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट तुरंत दे फांसी की सजा।

इस मांग को लेकर आज हिंदू जागरण मंच पांवटा साहिब की अध्यक्षता में समस्त हिंदू संगठन व विशेषकर युवा व छात्र रोष मार्च निकाल रहे हैं।
यह पैदल रोष रैली डिग्री कालेज से शुरू हो चुकी है जो बांगरण चौक से होकर मुख्य बाजार से SDM कार्यालय पांवटा तक जाएगी।

आज राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर  जिला सिरमौर मे  श्री अतुल गर्ग जी  मैनेजिंग डायरेक्टर सनवेट हेल्थ केयर व उन...
11/11/2022

आज राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर जिला सिरमौर मे श्री अतुल गर्ग जी मैनेजिंग डायरेक्टर सनवेट हेल्थ केयर व उनके सपूत्र श्री अभिनव गर्ग जी, साथ मे मैनेजर एच आर श्री विकास शर्मा जी, डिसपेच मैनेजर श्री प्रमोद कुमार जी शंमभूवाला ने राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के आग्रह पर स्कूल के अर्थिक रूप से 74 गरीब बच्चों को मुफ्त में जूते प्रदान किये । स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुन्दर लाल जी व समस्त अध्यापक सहित और बच्चों के माता-पिता व बच्चों ने तेह दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त करतें है । साथ ही मेजजर एच आर श्री विकास शर्मा जी ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि आप सभी अपनी अपनी पढाई मे बढ़ चढ़ कर मेहनत करे और हमारी कम्पनी सनवेट हेल्थ केयर आप सभी बच्चों को हर सम्भव मदद देने के लिए सदैव तत्पर है । कुछ ही दिनों में हम गरीब बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्कूल वर्दी की स्वेटर (कोटी) भि प्रदान करेगें । अंत में पाठशाला के इतिहास प्रवक्ता श्री विरेंनदर सिंह चौहान ने सनवेट हेल्थ केयर शंमभूवाला से आए सभि सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पाठशाला मातर मे कक्षा 1 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थी पढाई कर रहे हे और आप ने हमारे एक आग्रह पर बच्चों की सहायता की इसके लिए स्कूल परिवार व बच्चे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आपकी कम्पनी दिन दुगुनी रात चगुनी तर्की करें हम एसी ईशवर से कामना करते हैं ।

10/11/2022

पोंटा साहिब पहुंचे अमित शाह

डॉ राजीव बिंदल के रोड शो में लोगों की उमड़ी भीड़
10/11/2022

डॉ राजीव बिंदल के रोड शो में लोगों की उमड़ी भीड़

07/11/2022

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी पाँवटा साहिब मंडल के अध्यक्ष रणबीर सिंह राणा

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सुरेश कश्यप व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने भाजपा का पटका पहनाकर रणबीर सिंह राणा को भाजपा में किया शामिल

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि आपका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत अभिनंदन है और निश्चित तौर पर आपके आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है इस संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू होगी
अन्नदाता सम्मान निधि में किसानों को 3000 रू सालाना देंगे।
8 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा ।
5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे ।
हर गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जाएगा ।
गर्भवती महिलाओं को 25000 रू देंगे ।
6 से 12 तक की छात्राओं को साइकिल देंगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली ल़डकियों को स्कूटी देंगे ।
हर जिले में 2 छात्रावासों का निर्माण करेंगे ।
बीपीएल परिवारों की ल़डकियों को विवाह में शगुन योजना राशि 31000 से बढ़ाकर 51000 करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर सुखराम चौधरी बनकर काम करें
और भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को पहले से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने का काम करें
उन्होंने कहा कि सुखराम चौधरी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जनता के बीच में रहने वाले नेता हैं जो हमेशा जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं
इसके कार्यक्रम के बाद गोंदपुर ट्रक यूनियन में यूनियन के अध्यक्ष बलजीत नागरा व ट्रक यूनियन आपरेटरों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया

सिरमौर पुलिसनाहन में शराब की बड़ी खेप बरामद।पौड़ी वाला के पास गाड़ी से 39 पेटी अंग्रेजी शराब,व बीयर बरामद।कोलर निवासी आरोपी...
29/10/2022

सिरमौर पुलिस
नाहन में शराब की बड़ी खेप बरामद।
पौड़ी वाला के पास गाड़ी से 39 पेटी अंग्रेजी शराब,व बीयर बरामद।
कोलर निवासी आरोपी पुत्र सहित गिरफ्तार, दो गाड़ी में थी खेप।

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी
18/10/2022

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

समझ नहीं आता कहां जाती है सरकारी योजनाएं जब जरूरतमंदो तक वह पहुंच नहीं पातीपुरुवाला गांव की गुड़िया जिसका नाम वर्षा है उ...
07/10/2022

समझ नहीं आता कहां जाती है सरकारी योजनाएं जब जरूरतमंदो तक वह पहुंच नहीं पाती

पुरुवाला गांव की गुड़िया जिसका नाम वर्षा है उम्र मात्र 15 वर्ष पिछले 7 वर्ष से चल फिर नहीं सकती तथा सरकार के द्वारा कोई भी सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई

वर्षा के पिता सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था तथा उसी दुर्घटना से वर्षा की रीड की हड्डी में चोट लगने से वह चल फिर नहीं सकती तथा 75% से अधिक विकलांग है उसकी माता को भी उसी दुर्घटना में काफी चोट लगी थी। वर्षा का एक भाई है जो प्राइवेट आईटीआई में पढ़ रहा है परिवार में कोई भी आमदनी का साधन नहीं है

आज मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा खुशियों के बैंक में जमा करवाई गई व्हील चेयर वर्षा को भेंट की गई तथा कुछ आर्थिक सहायता भी दी गई तथा भविष्य में वर्षा की शिक्षा के लिए हर
संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया गया।

आप भी अगर वर्षा की मदद करना चाहते हैं तो मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के माध्यम से कर सकते हैं
संपर्क करें 7834002006,9805010026

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hp updates news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share