देश दुनिया

  • Home
  • देश दुनिया

देश दुनिया सब कुछ अपना है, कुछ भी अपना नहीं है, जो आज अपना है कल किसी और का होगा। 👉आप सब मेरे परिवार है🙏

22/09/2025
जो Ai साड़ी पहना सकता है वो Ai साड़ी उतार भी सकता हैTrend 📈 ke चक्कर मे अपनीPrivacy की धज्जियां न उड़ाएं।
17/09/2025

जो Ai साड़ी पहना सकता है
वो Ai साड़ी उतार भी सकता है
Trend 📈 ke चक्कर मे अपनी
Privacy की धज्जियां न उड़ाएं।

ससुराल में तुम्हारी डिग्री कोईनहीं देखेगादेखेगा तो सिर्फ, thara पोछा,Thara काम, thara सब्जी रोटी, thara जुबान!!
17/09/2025

ससुराल में तुम्हारी डिग्री कोई
नहीं देखेगा
देखेगा तो सिर्फ, thara पोछा,
Thara काम, thara सब्जी रोटी, thara जुबान!!

सुंदरता मन की रखोफेसवॉश से सिर्फ मुंह चमकते हैदिल नहीं ❤️❤️
17/09/2025

सुंदरता मन की रखो
फेसवॉश से सिर्फ मुंह चमकते है
दिल नहीं ❤️❤️

इंदौर में एक छोटे से घर के बाहर एक कार खड़ी थी। मोहल्ले के लोग उसे घर के अंदर निकलते हुए ताका झांकी करने की कोशिश कर रहे...
14/09/2025

इंदौर में एक छोटे से घर के बाहर एक कार खड़ी थी। मोहल्ले के लोग उसे घर के अंदर निकलते हुए ताका झांकी करने की कोशिश कर रहे थे।
और अंदर एक 19 साल की लड़की साड़ी पहने अपनी पलके झुकाए बैठी थी और कुछ लोग उसके आसपास उसको घेर के बैठ के आपस में बातें कर रहे थे सामने एक बड़ी उम्र का लड़का बैठा था जो उस लड़की को ही बार-बार चोर नजरों से देख रहा था या फिर शायद उसे लड़की के उसको देखने का वेट कर रहा था लेकिन उस लड़की ने एक बार भी अपनी पलके नहीं उठाई।

कोई उसे कुछ बोलता है तो वह बस हां में जवाब दे देती थी तभी उस लड़की की मां सोनम जी अपने सामने बैठी महिला से बोली तो हम यह रिश्ता पक्का समझें।

सामने बैठी उसे महिला ने एक नजर अपने पति और फिर उस लड़की की तरफ देखा तो दोनों ने पलके झपका दी।

फिर वह महिला सुनीता जी सोनम जी से बोली हमें मंजूर है एक बार आप अपनी बेटी पूजा से पूछ लीजिए।

तभी एक कड़क आवाज गुझी पूजा के पापा मोहनलाल जी बोले हमारे घर में लड़कियां फैसला नहीं लेती जो बड़े फैसला लेते हैं वही घर का फैला होता है।

पूजा की झुकी आंखों में नमी आ गई तभी लड़के के पापा अजीत जी बोले यह तो अपने अच्छे संस्कार दिए हैं बच्ची को वरना तो आजकल की लड़कियां सीधा घर से भाग जाती है।

लाखों पुरुष इसलिए भी जिंदगी में कुछ उखाड़ नहीं पाते हैं क्योंकि उनकी पत्नी या तो चरित्रहीन है या मूर्ख है या घर के कलह क...
14/09/2025

लाखों पुरुष इसलिए भी जिंदगी में कुछ उखाड़ नहीं पाते हैं क्योंकि उनकी पत्नी या तो चरित्रहीन है या मूर्ख है या घर के कलह करती रहती है या हर वक्त गुस्से में रहती है या गुस्सैल है। या अपने आप में सबसे बड़ा बलवान समझती है या फिर वह अपने पति को पति नहीं नौकर समझती है या मुंह फुला कर मायके भाग जाती है या फिर गैर मर्द से सारे दिन नैन मटका का करती रहती है या फिर पति और सास ससुर का जीना हराम कर देती है जिससे पुरुष इसी में उलझा रहता है और बिना कुछ किया गरीब और चिंता में एक दिन इस दुनिया से विदा हो।

मेरी शादी को पूरे 5 साल हो चुके थे। घर में मेरे पति के अलावा सासू मां और एक नंद रहती थी। नंद की शादी हो चुकी थी और वह अक...
13/09/2025

मेरी शादी को पूरे 5 साल हो चुके थे। घर में मेरे पति के अलावा सासू मां और एक नंद रहती थी। नंद की शादी हो चुकी थी और वह अक्सर हमारे घर आती जाती रहती थी।
एक दिन मेरे पति और मेरे बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान मेरी सासू मां हमें समझाने आई।

मैंने तुरंत ही मां से कहा, मां आप क्यों नहीं समझ रहे इन्हें, मुझे अब अलग रहना है, मुझे अब एक में नहीं रह सकती और मैंने इनसे कहा कि अब आप में से और मुझ में से किसी एक को चुन ले।

मां जी ने हैरानी से पूछा, अरे यह क्या बोल रही हो?? भला मेरा बेटा मुझ में और आप में से किसी एक को क्यों चुनेगा। अभी तक तो सब ठीक चल रहा था।

मैंने कहा मा जी कल आप खुद नंदोई जी को समझ रही थी कि कैसे उन्हें अपनी पत्नी को चुनना चाहिए। अपने मां बाप अपने परिवार को नहीं, आपने कहा था कि पति-पत्नी का रिश्ता ही सबसे मजबूत होता है और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। अब वही बात आप अपने बेटे को भी समझाइए।

मां जी के आंखों में असमंजस था। मैंने अपने पति की तरफ मोड़ते हुए कहा, मां की भी आपको यहीं समझाएंगे की मां को छोड़कर आप मेरा साथ दीजिए। मैं यही आपके साथ उम्र भर रहूंगी। आप मेरे साथ चलिए हम बाहर रहेंगे और अपना भविष्य बनाएंगे। आप की मां के साथ हमारा भविष्य नहीं है।

मां की अचानक से अपने बेटे के सामने खड़ी हो गई और रोने लगी। नहीं नहीं, मेरा बेटा ऐसा नालायक नहीं हो सकता। ऐसा मत करना। बहु मैं अपने बेटे के बिना नहीं रह सकती हूं। मेरे बेटे को मुझसे दूर मत ले जाना। मैंने दामाद जी को गलत सलाह दी थी। अब मैं अपनी बेटी को समझाऊंगी।

मैंने अपनी सास का हाथ पकड़ कर बोला, मां जी, आप परेशान ना हो। हम आपको छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। बस हम आपको समझाना चाहते थे कि कल आप जो नंदोई जी को समझ रही थी। उनको उनके मां-बाप और परिवार वालों के खिलाफ भड़का रही थी। वह पूरी तरह गलत था जरा सोचिए मां जी यही चीज अगर आपका बेटा बहू आपके साथ करें तो आपको कैसा लगेगा। जैसे आप अपने बेटे के बिना नहीं रह सकती। तो सोचिए नंदोई जी के माता-पिता भी अपने बेटे के बिना कैसे रह सकते हैं। कोई पति अपनी पत्नी के लिए अपने परिवार को कैसे छोड़ सकताहै।

मैंने कहा, पारिवारिक जिम्मेदारियां से आजाद होना कोई आजादी नहीं होती है। उम्मीद है अब आप अपनी बेटी को भी सब जरुर समझाएंगे। जैसे आपको हमारा बेटा प्यारा है वैसे ही नंदोई जी के माता-पिता को भी उनका बेटा प्यारा है।

मां जी ने मेरी बातें समझी और उन्होंने अपनी बेटी को समझाया कि इस तरह एक घर जो टूटने की कगार पर था वह बच गया और हमें एक नई समझ और सामाजिक का रास्ता मिला।

यह सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि वास्तव में कुछ घरों में यही कहानी होती है। बैटरी की मां इसलिए बहुत खुश है कि मेरा मेरा दामाद तो हीरा है और जो मेरी बेटी को बहुत खुश रखता है और वही बेटे की मां इसलिए बहुत दुखी है कि मेरा बेटा बहुत नालायक है। बहु को बहुत खुश रखता है।।

मतलब कितने कमल की बात है ना, दामाद अच्छे माने जाते हैं क्योंकि वह बेटी को बहुत खुश रखते हैं और बेटे बुरे माने जाते हैं क्योंकि वह बहू को खुश रखते हैं वह रे दुनिया।

पति की भरी जेब से पैसे निकालनेवाली तो बहुत सारी बीवियां होती हैलेकिन पति की खाली जेब में पैसारखने वाली बीवियां सिर्फ कुछ...
12/09/2025

पति की भरी जेब से पैसे निकालने
वाली तो बहुत सारी बीवियां होती है
लेकिन पति की खाली जेब में पैसा
रखने वाली बीवियां सिर्फ कुछ ही
होती है

पति को वश में करने के 10 नियम...1. पति की तारीफ करें 2. पति की इज्जत और वैल्यू करें 3. रात में पत्नी सुख दे 4 प्यार और क...
12/09/2025

पति को वश में करने के 10 नियम...

1. पति की तारीफ करें
2. पति की इज्जत और वैल्यू करें
3. रात में पत्नी सुख दे
4 प्यार और केयर करें
5. किसी गैर मर्द से बात ना करें
6. अपने पति की बुराई मायके ना करें
7. गुस्से में और चिल्ला कर बात ना करें
8. पति की पसंद और ना पसंद का ध्यान रखें।
9. पति की आमदनी के अनुसार एक खर्च करें
10. अपने बूढ़े सास ससुर की सेवा करें।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देश दुनिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share