My imaginations.

  • Home
  • My imaginations.

My imaginations. I am a writer these are my own thoughts please like my page if you are interested .

03/05/2025

No one can give you success as a gift it comes from your hard work. success don't comes quickly it comes slowly slowly we have to be patience for it because something is better than nothing do work on that thing which you want then you will be succeed in it one day definitely
By Rahul.

04/11/2024

कुछ अल्फ़ाज़ ज़िन्दगी के तजुर्बे से।

उम्र को हराना है तो शौक ज़िंदा रखिए,
अरमानों को सजाना है तो ख्वाब ज़िंदा रखिए।
दिल में घर बनाना है,
तो प्यार ज़िंदा रखिए।
औरों के काम आना है ,
तो जज़्बात ज़िंदा रखिए।
रब के करीब आना है
तो दया और करुणा के भाव
ज़िंदा रखिए।
कल क्या पता वक्त क्या करवट ले ले,
इसलिए अपने ख्वाबों को आज में ज़िंदा रखिए।

by Rahul.

07/10/2024

एक जंग दर्द और प्यार की।
दर्द दर्द ही रहा ,
इसे मैंने सीधा भी लिखकर देखा ,
और उलटा भी लिखा।
पर जब जब मैं मुश्किल में रहा,
इसे अपनी ताकत बना लिया।
अपनी तनहाई का ,
साथी मान लिया।
हर एक शख्स को परखने लगा था,
मैं बिल्कुल अकेला रहने लगा था।
फिर अचानक एक रोज़,
एहसास हुआ के इसके आगे भी एक
दुनियाँ है प्यार की दुनियाँ।
जहाँ के कुछ रिश्ते मुझे सम्भालेंगे
अपने प्यार से मुझे सवारेंगे।
अब मै सँभलने लगा हूँ ,
इसी दुनियाँ का एक हिस्सा,
मैं भी बनने लगा हूँ।

By Rahul.

03/10/2024

मन की बात ।
दिल साफ रखिए,
हिसाब कपड़ों का नहीं कर्मों का होगा
ईश्वर के दरबार मे सच्चा दिल अच्छा
आचरण और और एक पवित्र मन
देखा जाता है।
इसलिए हिसाब दिखावे का नहीं
सच्ची भावना का होगा।
सेवा और दान पुण्य करना है अगर तो सच्ची श्रद्धा से करिए,
क्योंकि हिसाब पुण्य का ही नहीं
पाप का भी होगा।
चले जाएगें इक दिन इस दुनियाँ से हम बेशक सबकुछ छोड़कर,
पर उस रब की अदालत में
हिसाब हर एक पल का होगा।

By Rahul.

18/09/2024

Difficulties and problems are the part of our lives .
So there is no sense to get upset irritated or frustrated from the life.
Because somethings are not in our hands.
We can't control them.
In complicated and difficult situations thare is only one solution in that situation is to faith in God
Because they knows very well. That
What is good or bad for us
They can't do anything wrong with us never.

By Rahul.

15/09/2024

ज़िन्दगी का एक कड़वा सच
जो लोग अंदर से टूट चुके होते हैं,
वही औरों को जीना सिखाते है।
भर लेते हैं इक झूठी मुस्कान लबों पर,
और दिल ही दिल में अपना दर्द छुपाते है।
जो लोग अंदर से टूट चुके होते हैं,
वही औरों को जीना सिखाते हैं।
हर दिन एक मौत मरते है,,
पर दर्द की एक शिकन नहीं आने देते
अपने चेहरे पर,
औऱ कई बार औरों के लिए एक
प्रेरणा बन जाते हैं।
ज़िंदगी का एक कड़वा सच है ये ,
के जो लोग अंदर से टूट चुके होते हैं,
वही औरों को जीना सिखाते हैं।
By Rahul.

23/08/2024

ज़िन्दगी की सीख

ज़िन्दगी पूछेगी अगर सवाल,
जवाब तो देना पड़ेगा ।
किसको रुलाया और किसका दिल दुखाया,
ये हिसाब तो देना पड़ेगा।
मत करो किसी का बुरा ,
रब से डरो,
रब सब कुछ देखता है।
बुरा किसी के साथ भी,
किया है अगर हमने,
फिर वो अपनी एक लाठी ,
एक दिन हमपर ज़रूर फेंकता है।
जिस लाठी में आवाज़ नहीं होती,
लेकिन जिस पर भी ये लाठी पड़ जाए
उसकी ज़िन्दगी फिर कभी भी ,
आबाद नहीं होती।

By Rahul.

11/08/2024

That's not matter how old your relationship is
That's not matter how much you understand your relationship.
Important thing is only about a relationship is that how much you caring loyal and passionate about a relationship and that is the real beauty of a true relationship.

By Rahul.

28/07/2024

रिश्तों की अहमियत .।
फासले इतने भी ना रखा करो रिश्तों में,
ज़िंदगी कब क्या है दिखलाती इसका कोई भरोसा नहीं।
कर लो बेशक अपने सारे अरमान पूरे
पर साथ रखोगे अगर ये रिश्ते ,
ना रहेंगे हम अधूरे,
ना अकेलापन तुम्हें सताएगा।
एक के दुःख में ,
दूसरा ही काम आएगा ।
एक उदास हो जाएगा,
तो दूसरा उसे हँसाएगा।
कोई एक जब रूठेगा,
तब दूसरा उसे मनाएगा।
कड़वाहट भरे बोल सुनाकर,
अपना नाम खराब न करो।
ज़िंदगी चार दिन की है ,
मुस्कुराकर सबको याद करो।
जाना तुम्हें भी चार कंधो पर ही है,
इस बात को ज्ञात रखो।

By Rahul.

24/06/2024

Its very easy to move on
& End a relationship.
But it's very difficult to understand a relationship & live in it & Care about it.
No one is perfect that's why we need to care each other in a relationship.
& a feeling of care and love for someone is the soal of a relationship.

By Rahul.

12/05/2024

Don't think negative because
Negative thoughts are always demotivate & distract
us from our goal.
& Positive thoughts can became our strength to achieve our goals.
So always think positive
& Spread positivity around the people.

By Rahul.

07/05/2024

ज़िन्दगी
ज़िन्दगी एक पहेली है
कभी कभी खूब हँसाती है
और कभी इक पल में रुलाकर
ग़मों की बरसात कर जाती है।
न जानें कैसे हमें ये ज़िन्दगी
कदम कदम पर तज़ुर्बे देकर
जीना सिखाती है।
सुख की छाया हो या फिर दुःख के बादल हर पल से लड़ना सिखाती है।
ये ज़िन्दगी ही तो है जो हर पल में खुश रहना सिखाती है।
By Rahul

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My imaginations. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share