22/10/2025
2015 का विधानसभा चुनाव दिलचस्प था। इसी चुनाव पर प्रशांत किशोर ने अपना हवा महल खड़ा किया है। लेकिन, बिहार का बज्र देहात उनके शोर से तब भी दूर था और आज भी है। हाँ, मोबाइल फोन की दुनिया में कई नेता पैदा हुए हैं और होंगे। लेकिन आज बिहार को ऐसे लोकनायक की जरूरत है जो विष का पान कर सके।