12/06/2025
अहमदाबाद से एक बेहद दुखद घटना की खबर है। मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में एक विमान हादसे का शिकार हो गया। टक्कर के बाद इलाके में कई किलोमीटर तक धुएं का घना गुबार फैल गया। बताया जा रहा है कि विमान में करीब 242 लोग सवार थे।