
11/08/2025
अब भारत झुकेगा नहीं – उद्योग से संसद तक एक ही स्वर"
🌏 दुनिया के मंच पर भारत ने फिर दिखा दिया अपना दम। ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ के खिलाफ भारत के उद्योग जगत का साफ संदेश — "हम किसी के आर्थिक डंडे से डरने वाले नहीं"।
💼 आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी, मुकेश अंबानी जैसे दिग्गज सिर्फ़ बयानों में ही नहीं, बल्कि अपने निवेश और रणनीति से यह स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत की आर्थिक संप्रभुता पर कोई समझौता संभव नहीं।
⚡ यह महज़ औपचारिक समर्थन नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा की आवाज़ है। जब उद्योगपति और सरकार एक पंक्ति में खड़े हों, तो यह संदेश सिर्फ़ वाशिंगटन तक नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तक गूंजता है — भारत अब वह नहीं रहा जिसे विदेशी दबाव मोड़ सके।
📈 आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। निर्यात के नए रिकॉर्ड, मैन्युफैक्चरिंग में उछाल, डिजिटल क्रांति — इन सबने हमें उस मुकाम पर ला दिया है जहां टैरिफ जैसे हथकंडे सिर्फ़ मनोवैज्ञानिक दबाव बनकर रह जाते हैं।
🗣️ आनंद महिंद्रा का साफ कहना — "हमारा जवाब है उत्पादन, नवाचार और आत्मनिर्भरता"। अडानी और अंबानी भी दोहराते हैं — "हम फैसले दिल्ली में करेंगे, वाशिंगटन में नहीं"।