
20/04/2025
कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने जब बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था, तब से पूजा बत्रा से उनकी इश्कबाजी चल रही थी। रोज पूजा बत्रा के साथ अक्षय कुमार घपा घप कार्यक्रम करते थे,
उस समय अक्षय कुमार कुछ भी नहीं थे और पूजा बत्रा एक मशहूर मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री थी, उस समय पूजा बत्रा की वजह से अक्षय कुमार को कई पार्टियों में एंट्री मिलती थी, लेकिन जैसे ही अक्षय कुमार को बॉलीवुड में एंट्री मिली, उन्होंने पूजा बत्रा से किनारा कर लिया । उस दौरान अक्षय कुमार ने 15 - 20 बार पूजा बत्रा के साथ 61 - 62 किया था .. ये बात पूजा बत्रा एक इंटरव्यू में बता रही थी ।।