Haryana Daynight

Haryana Daynight News & Advertising Agency
more contact

09/07/2025

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूंनी ने कुरुक्षेत्र की डीसी के खिलाफ खोला मोर्चा
#किसान

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल हो सकते है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्दी ही हो सकती है घोषणा
09/07/2025

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल हो सकते है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्दी ही हो सकती है घोषणा

देशभर में ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का असर इन्द्री में भी देखने को मिला------------------------------इन्द्री...
09/07/2025

देशभर में ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का असर इन्द्री में भी देखने को मिला
------------------------------
इन्द्री विजय काम्बोज || देशभर में ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का असर इन्द्री में भी देखने को मिला। उन्होंने अपने मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। हड़ताल का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ के इंद्री ब्लॉक के प्रधान शंटी काम्बोज,सीआईटी यू की जिला सचिव सुदेश रानी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ प्रधान बलवान ने किया | जिन्होंने केंद्र सरकार पर मजदूर और किसान विरोधी नीतियाँ थोपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए चार लेबर कोड श्रमिकों के अधिकारों को छीनने वाले हैं और इन्हें तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ठेका प्रथा व निजीकरण को बंद करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने तथा किसान मजदूर विरोधी काले कानूनों को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्स भी शामिल हुईं। उनके हाथों में तख्तियाँ थीं जिन पर न्यूनतम वेतन लागू करो महिलाओं को सम्मान दो, जैसे नारे लिखे थे। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें स्थायी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की जाए।प्रदर्शनकारी कर्मचारियों और मजदूरों ने ज़ोरदार नारेबाजी की और कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

09/07/2025

देशभर में ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल का असर इन्द्री में भी, सड़कों पर उतरे कर्मचारी, किया प्रदर्शन

एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार*  कब्जे से 11940 लोमोटिल नशीली गोलियां की बरामद।---------------------------...
09/07/2025

एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार*

कब्जे से 11940 लोमोटिल नशीली गोलियां की बरामद।
---------------------------------------
करनाल|| जिला पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए असंध की टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक खेमचंद की अध्यक्षता में मलिकपुर रोड बाईपास असंध करनाल में नाका बंदी करके आरोपी... प्रवीण कुमार बिंदल पुत्र ज्योति राम निवासी वार्ड नंबर 3 असंध करनाल को 11940 लोमोटिल नशीली गोलियां सहित काबू किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि गहनता से पूछताछ हेतु आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश कर सात दिन का रिमांड मंजूर किया गया। जिससे मामले में आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।

एनडीपीएस एक्ट के मामले में 11.50 ग्राम स्मैक के साथ करनाल पुलिस ने किया दूसरा आरोपी गिरफतार।----------------------------...
09/07/2025

एनडीपीएस एक्ट के मामले में 11.50 ग्राम स्मैक के साथ करनाल पुलिस ने किया दूसरा आरोपी गिरफतार।

-------------------------------

करनाल|| जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी ..जोगिंदर पुत्र रिखी शिव कॉलोनी शास्त्री नगर, करनाल को गिरफ्तार किया गया।*
इस संबंध में टीम इंचार्ज ने बताया कि इस मामले मे आरोपी के एक साथी, आदर्श पुत्र बाला सिंह निवासी शिव कॉलोनी, करनाल को 11.50 ग्राम स्मैक के साथ पहले ही काबू कर मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आज आरोपी जोगिंदर पुत्र रिखी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।

09/07/2025

इंद्री ब्राह्मण धर्मशाला में कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती ऐसा ही कर दिखाया है अखबार बांटने वाले के बेटे ने  बेटा बन गया सीए, परिवार में खुशी...
09/07/2025

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती ऐसा ही कर दिखाया है अखबार बांटने वाले के बेटे ने
बेटा बन गया सीए, परिवार में खुशी की लहर

इन्द्री विजय कांबोज।। इन्द्री शहर में पिछले कई वर्षो से अखबार बांटने का काम करने वाले रोहिला (प्रदीप )के बेटे देवेन्द्र रोहिला ने सीए की परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे शहर में खुशी का माहौल बना हुआ है। अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर देवेन्द्र ने इन्द्री हल्के का नाम रोशन किया है। परिजनों ने देवेन्द्र के सीए बनने की खुशी मिठाई बांटकर मनाई। गौरतलब है कि प्रदीप कुमार रोहिल्ला पिछले कई वर्षो से इन्द्री हल्के के कई गांवों में अखबार बांटने का काम कर रहा है। एक साधारण परिवार से संबध रखने वाले के बेटे द्वारा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना बहुत मायने रखता है। प्रदीप के बेटे देवेन्द्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों व माता पिता को दिया जिनके आर्शिवाद से आज वो यह मुकाम हासिल करने मेंं कामयाब हुआ है। देवेन्द्र ने बताया कि उसने अपनी आरंभिक शिक्षा इन्द्री में ही हासिल की ओर इसके बाद उच्च शिक्षा पाने के लिए वो कई बड़े शहरों में गया। देवेन्द्र ने कहा कि यदि किसी मंजिल को पाने के लिए पूरा मन बना लिया जाएं तो उसको हासिल करना आसान हो जाता है।

#हरियाणा

09/07/2025

Manohar Lal traveled in Delhi Metro: केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर

08/07/2025

रोकी मित्तल ने कहा मेरी कोई पार्टी नहीं मै तो स्वाद ले रहा हूं

08/07/2025

एसडीएम अशोक मुंजाल ने प्राइमरी स्कूल का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां, अध्यापकों को लगाई लताड़

बारिश के मौसम में रखे साफ-सफाई का विशेष ध्यान: एसडीएम-------------------------------इन्द्री  विजय  काम्बोज |।   एसडीएम अ...
08/07/2025

बारिश के मौसम में रखे साफ-सफाई का विशेष ध्यान: एसडीएम
-------------------------------
इन्द्री विजय काम्बोज |। एसडीएम अशोक कुमार मुंजाल ने जनता का आह्वान किया है कि वे आसपास व घरों के अन्दर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि गर्मी व बारिश के मौसम में मक्खी-मच्छर पनपते हैं जिन्हें रोकने के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर रुके हुए गंदे पानी में पैदा होते हैं, जबकि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं। सभी व्यक्ति पानी की टंकियों को समय-समय पर अच्छी तरह साफ करके पूरी तरह ढक कर रखें।
उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरिया के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है। नागरिक घरों में पानी की टंकी को साफ रखें। कूलर, फ्रिज की ट्रे, छतों पर पड़े कबाड़ में मच्छर न पनपने दें, इसके लिए नियमित रूप से सफाई करते रहें। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन के समय में काटता है और यह स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना डेंगू के लक्षण हैं। इस के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और इलाज करवाएं। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, जबकि मलेरिया या अन्य बुखार फैलाने वाला मच्छर दिन व रात में काटता है। उन्होंने बताया कि मक्खी मच्छर को पनपने से रोकने के लिए एकमात्र उपाय केवल साफ-सफाई ही है।

Address

Indri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Daynight posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Daynight:

Share