29/10/2025
भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों की जान होते है भाई !
भाई बहन की शान होती हैं…
और बहन भाई की जान होती हैं !
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !
बहनें जीवन के बगीचे में,
फूल की तरह होती हैं..!
बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता,
जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले !
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !
फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है !
प्यार में यह भी जरूरी है,
भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है !
जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर,
Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए