OSS News

OSS News news only news

21/06/2025
समाहरणालय, दरभंगा।(जिला जन सम्पर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति :- 01*होली त्योहार को लेकर 525 स्थलों पर हुई दण्डाधिकारी और...
12/03/2025

समाहरणालय, दरभंगा।
(जिला जन सम्पर्क कार्यालय)

प्रेस विज्ञप्ति :- 01

*होली त्योहार को लेकर 525 स्थलों पर हुई दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति*

*13 मार्च से 15 मार्च तक विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना*

*आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए क्यू.आर.टी टीम का किया गया गठन*

दरभंगा, 12 मार्च, 2025 :- *जिला दण्डाधिकारी,दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेडी द्वारा जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया है कि 13 मार्च को होलिका दहन,14 /15 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगा।*
होली पर्व के दूसरे दिन कुछ स्थलों पर परम्परागत झुमटा, बसिऔरा जुलूस निकाले जाने की परम्परा रही है।
उन्होंने कहा है कि इस वर्ष होली पर्व 14 /15 मार्च को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा इस त्योहार के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

*संयुक्तादेश में जिले में पूर्व में घटित संप्रदायिक घटनाओं के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखने का निदेश सभी संबंधित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। कहा कि मिथ्या अफवाह के कारण भ्रम एवं तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यकतानुसार अफवाह का खंडन हेतु तत्काल यथोचित कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करेंगे।*
उन्होंने प्रभारी यातायात को निर्देश दिया है कि दरभंगा शहरी क्षेत्र में होली पर्व के अवसर पर सभी चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त करेंगे तथा ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही यातायात प्रभारी इस दौरान स्वयं भी भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था संचालित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे,ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
*उन्होंने जिला संयुक्त आदेश में कहा है कि होली पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है, विशेष परिस्थिति पर जिला दण्डाधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है।*
इसके साथ ही उक्त पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रत्येक अनुमण्डल में दंगा निरोधक बालों की क्यू.आर.टी टीम का गठन सदर/बेनीपुर/बिरौल एवं कमतौल अंचल में किया गया है। क्यू.आर.टी टीम का उपयोग आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने सभी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शांति समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर भीड़ की गतिविधि क्रियाकलाप पर निगरानी रखने हेतु संवेदनशील चौक-चौराहों पर सी.सी.टी.वी/वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त पर्व के अवसर पर भीड़ के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण करने/रहजनी/छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष गश्ती हेतु सी.आई.ए.टी.बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो फ्लोरीसेट जैकेट,कालापट्टी एवं आवश्यक संसाधनों से लैस रहेंगे।
उन्होंने विश्वविद्यालय/नगर/लहेरियासराय/सदर के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे प्रभारी सी.आई.ए.टी. को उन्हें अपने कर्तव्य की जवाबदेही को समझाकर इसका अनुपालन दृढ़ता के साथ कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस पर्व के अवसर पर विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि उक्त बिन्दुओं के आलोक में विशेष सतर्कता बरतते हुए सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी अध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी योजनाओं के पूर्व आसूचना एकत्र करते हुए,उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष को थाना स्तर पर विधि व्यवस्था/शांति व्यवस्था की बैठक शीघ्र कर लेने को कहा गया। इसके साथ ही शांति-व्यवस्था कायम रखने हेतु सभी असामाजिक तत्वों एवं अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध सूचनाओं का संकलन करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत तत्काल निरोधात्मक एवं अन्य कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
*उन्होंने कहा कि कोई भी वशश नागरिक या संस्था लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी डी.जे वालों से लिखित शपथ ले लेंगे कि वे डी.जे का उपयोग नहीं करेंगे/अश्लील गाने नहीं बजाएंगे।*
उन्होंने सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं अंचलाधिकारी को भूमि विवाद एवं ईदगाह/कब्रिस्तान संबंधित विवादों के मामलों पर भी निगरानी रखते हुए यथासंभव समाधान करने को कहा गया, ताकि उसकी आड़ में उक्त पर्व के अवसर पर कोई विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।
उन्होंने सभी थानाध्यक्ष/ओ.पी अध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/अनुमण्डल पदाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में, जो संवेदनशील गाँव है, वहाँ शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति समिति का गठन कर लेने को कहा गया।

*होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 525 स्थलों पर दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल,लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है*।

*उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा लाठी बल की प्रतिनियुक्ति सामान्यतः 13 मार्च के पूर्वाह्न में अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर निश्चित रूप से योगदान देंगे तथा होली पर्व के समाप्ति के उपरांत वरीय पदाधिकारी से आदेश प्राप्त कर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ेंगे।*

उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी,दण्डाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष,ओ.पी अध्यक्ष,पुलिस निरीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी की होगी।
इसके साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अनुमण्डल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।
*उन्होंने कहा कि होली पर्व के अवसर पर 13 मार्च से 15 मार्च तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यत रहेगा,जिसका दूरभाष संख्या - 06272-240600 है।*
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में चित्रगुप्त कुमार उप विकास आयुक्त, दरभंगा मोबाईल नम्बर - 9031071442 रहेंगे।
अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह होली पर्व के अवसर पर अग्निशमन दस्ता की एक टुकड़ी को जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके।
उन्होंने कहा की नई उत्पाद नीति के अनुसार शराब/ताड़ी-भांग इत्यादि के रखने एवं बिक्री करने तथा शराब सेवन पर सख्त प्रतिबंध है।
उन्होंने सभी सेक्टर पेट्रोलिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निदेशित किया कि वे 13 मार्च से 15 मार्च तक प्रतिदिन भ्रमणशील रहकर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को चेक करेंगे तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अपने-अपने प्रभार के प्रखण्ड में उक्त पर्व को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। अगर किसी भी तनाव/घटना होने की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे।
होली पर्व के अवसर पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व को सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थाना/ओ.पी. एवं गश्ती दल को भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया गया है।
अपर समाहर्त्ता दरभंगा नीरज कुमार दास सदर अनुमंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार बेनीपुर अनुमंडल,अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच कुमार प्रशांत बिरौल अनुमंडल के वरीय प्रभात में रहेंगे।
*सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी से अनुश्रवण एवं समन्वय कर उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।*

उप निदेशक, जन सम्पर्क,
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।

13/01/2025

Syed Akhtar Hasan Darbhanga ke ek prasiddh rajneeta hain, jo apne sheher aur rajya ke vikas ke liye kaafi prabhavit rahe hain. Inka janm 1987 ko Darbhanga mein hua tha. Inhone apni rajneeti ki yatra 2013 mein Aam Aadmi Party se shuru ki thi. Iske baad, jab Sharad Yadav ne Janata Dal United (JD(U)) se alag hokar apni nayi party, Loktantrik Janata Dal (LJD), banayi, to Syed Akhtar Hasan ne is party mein Bihar Pradesh ke Yuva Maha Sachiv ke roop mein apna yogdan diya.

Unhone 2017 mein apna pehla chunav Darbhanga Nagar Nigam ke Ward 21 se lara, jismein unhone doosra sthal prapt kiya. Yeh unki rajneetik safar ka ek mahatvapurn mod tha.

Syed Akhtar Hasan ki ruchi aam janata ke muddon ko suljhane mein hai, aur unhone apne pradesh mein bhrashtachar ke khilaf bhi kai baar aawaz uthayi hai. Unhone Darbhanga ke District Magistrate ko kai baar bhrashtachar se sambandhit sikayat bhi ki hai, jo unke man mein ek sudhar ki ichha ko darshata hai.

Unka lakshya hamesha se yeh raha hai ki wo apne sheher aur rajya mein sudhar laayen aur logon ke jeevan mein sudhar ho.

कांग्रेस ही लाई थी फूड बिल हर वेयक्ति 5 किलो राशन अब भूल जाओ क्यूंकि अब देने जा रही है 10 किलो राशन
15/05/2024

कांग्रेस ही लाई थी फूड बिल हर वेयक्ति 5 किलो राशन अब भूल जाओ क्यूंकि अब देने जा रही है 10 किलो राशन

ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली ज़मानत,कर सकते है प्रचार प्रसार,इंडिया गटबंधन को...
10/05/2024

ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली ज़मानत,कर सकते है प्रचार प्रसार,इंडिया गटबंधन को हो सकता है फायदा। क्या सब को लगने लगा है इंडिया गटबंधन की बननी वाली है सरकार?

*ब्रेकिंग न्यूज*–ईद उल फितर का चांद बिहार सहित देश के किसी भी हिस्सों में देखने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। एदारे श...
09/04/2024

*ब्रेकिंग न्यूज*–ईद उल फितर का चांद बिहार सहित देश के किसी भी हिस्सों में देखने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। एदारे शरिया और दारुल क्जा ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए चांद नहीं होने की पुष्टि की है। इसलिए ईद की नमाज दिनांक 11 अप्रैल को मनाई जाएगी।

08/04/2024

*नाका-5 से मौलागंज के रास्ते में भाड़ी वाहन के आने जाने पर रोक लगाने के लिए बेदारी कारवाँ ने दरभंगा प्रशासन को लिखा पत्र*

दरभंगा- हर साल ईद से एक सप्ताह पूर्व कोतवाली थाना (नाका न0-5) और यातायात थाना (नाका न0-6) के बीच मौलागंज बाजार में रात्रि भीड़ के लिए भाड़ी गाड़ियों के आने जाने पर 12 बजे रात्रि तक प्रतिबंध रहता था और चांद रात में पूरी रात भाड़ी गाड़ी इस रास्ते में नहीं चलती है। कई बार इस रास्ते में जाम के कारण लोग हादसे का भी शिकार हो चुके हैं। इस रास्ते में ईद के नमाज के दिन भी सुबह में विशेष यातायात प्रबंधन रहता है। बीती रात 11 बजे इस रास्ते में भाड़ी जाम लगा, जिसे मुस्लिम बेदारी कारवाँ के सदस्यों और स्थानीय लोगों के सहयोग से हटवाया गया। इस इलाके में सभी समुदाय की घनी आबादी है। इसलिए आज बेदारी कारवाँ के जिला अध्यक्ष अशरफ अहमद ने एक आवेदन ट्रैफिक डीएसपी, उसकी कॉपी जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर और डीएसपी, सदर, दरभंगा को दिया है और मांग किया है के आज ही 8 अप्रैल से मौलागंज के रुट को बदल कर नाका-5 से दोनार, कर्पूरी चौक, लहेरियासराय टावर वाले रास्ते से ही चार पहिया, ट्रक और भाड़ी वाहनों को चलाया जाए। आवेदन में आज ही से इसे अति अत्यावश्यक मानकर मौलागंज, रहमगंज के रास्ते में चार पहिया, ट्रक और भाड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।

OSS News की खबर पर लगी मोहर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने जदयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।मधुबनी से रा...
19/03/2024

OSS News की खबर पर लगी मोहर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने जदयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
मधुबनी से राजद से लोकसभा के होंगे उम्मीदवार
क्या मधुबनी में लालटेन जला पाएंगे फातमी

18/03/2024

क्या बीजेपी के सांसद भी नरेंद्र मोदी से डरते हैं? राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा से क्या कुछ पाया? 2019 की तुलन....

पटना: सूत्र से मिली जान करी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी सैकड़ों समर्थकों के साथ 20 या 21 को र...
18/03/2024

पटना: सूत्र से मिली जान करी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी सैकड़ों समर्थकों के साथ 20 या 21 को राजद में यानी घर वापसी करेंगे।
मधुबनी या दरभंगा से हो सकते है लोकसभा के उम्मीदवार।

*दरभंगा ब्रेकिंग*–दरभंगा जिला को मिली एक और एसपी। दरभंगा ग्रामीण के रूप में एक और आईपीएस अधिकारी काव्या मिश्रा का हुआ पो...
06/03/2024

*दरभंगा ब्रेकिंग*–दरभंगा जिला को मिली एक और एसपी। दरभंगा ग्रामीण के रूप में एक और आईपीएस अधिकारी काव्या मिश्रा का हुआ पोस्टिंग। बहुत जल्द लेंगी प्रभार।

*ब्रेकिंग न्यूज*–चुनाव आयोग ने पांच राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा के तारीखों ...
09/10/2023

*ब्रेकिंग न्यूज*–चुनाव आयोग ने पांच राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा के तारीखों की घोषणा की। ये चुनाव 7 नवंबर से शुरू होंगे और 30 नवंबर तक चलेंगे। सभी परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OSS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to OSS News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share