
24/08/2025
भभुआ सिविल कोर्ट के आदेश पर निजी भूमि से कब्जा हटाया गया
कैमूर जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में रविवार को निजी भूमि से कब्जा हटाया गया। यह कार्रवाई सिविल कोर्ट भभुआ के निर्देश पर की गई। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त रामपुर सीओ अनु कुमारी मौजूद थीं।
सीओ अनु कुमारी ने जानकारी दी कि अकोढ़ी गांव के ही मानरुप पासवान समेत कुछ लोगों ने शशिकांत मिश्र की जमीन पर कब्जा कर लिया था। वहां वर्षों से कच्चे मकान बनाकर रह रहे थे। इसको लेकर शशिकांत मिश्र और अन्य पक्षकारों ने सिविल कोर्ट भभुआ में वाद दायर किया था। अदालत ने सुनवाई के बाद मिश्र के पक्ष में फैसला सुनाया और जमीन खाली कराने का आदेश दिया।
अदालती आदेश के आलोक में रविवार को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कब्जाधारियों के बनाए गए कच्चे मकानों को गिरा दिया। सीओ ने बताया कि इस कार्रवाई में जो भी खर्च आया है, उसकी वसूली कब्जाधारियों से की जाएगी।
अधिवक्ता रवि कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विवादित भूमि करीब 13 डिस्मिल है, जिस पर 1999 से कब्जा चला आ रहा था। अदालत का निर्णय आने के बाद प्रशासन ने पूरी कार्रवाई कर जमीन मालिक को उसका हक दिलाया है।
कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बेलांव थानाध्यक्ष अनिश कुमार खुद मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ पुलिस लाइन भभुआ से आए महिला और पुरुष जवान भी सुरक्षा व्यवस्था संभालते रहे।