KCN Headlines

KCN Headlines National : Media & Advertisement Work

11/08/2025

जय हिंद

11/08/2025
इस वक्त की बड़ी खबर!!🔯IDBI के चेयरमैन और ICAI के पूर्व अध्यक्ष टीएन मनोहरन का निधन..!टीएन मनोहरन केनरा बैंक के भी रह चुक...
31/07/2025

इस वक्त की बड़ी खबर!!

🔯IDBI के चेयरमैन और ICAI के पूर्व अध्यक्ष टीएन मनोहरन का निधन..!

टीएन मनोहरन केनरा बैंक के भी रह चुके चेयरमैन।

आईडीबीआई बैंक के चेयरमैन और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष टीएन मनोहरन का निधन हो गया है।

वे केनरा बैंक के भी चेयरमैन भी रह चुके हैं।

खबर अपडेट हो रही है...

रिपोर्ट राधेश्याम मिश्र Shravasti news अवैध मजार, मस्जिद, मदरसे के  के खिलाफ कार्रवाई पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस अध्यक्ष...
31/07/2025

रिपोर्ट राधेश्याम मिश्र

Shravasti news अवैध मजार, मस्जिद, मदरसे के के खिलाफ कार्रवाई पर राजनीति गरमाई, कांग्रेस अध्यक्ष बोले सरकार एक वर्ग विशेष को बना रही है निशाना

Shravasti:यूपी में सीमावर्ती जिला श्रावस्ती में बीती रात मंगलवार को अवैध मजार, मस्जिद, मदरसे के निर्माणों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने पर अब यहां की राजनीति गर्माना शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विद्या मणि त्रिपाठी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई एक वर्ग विशेष की भावनाओं को आहत करने के लिए किया जा रहा है जिसका कांग्रेस विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ऐसे कार्य से उतर प्रदेश की गंगा जमुनी संस्कृति पर असर पड़ रहा है। साथ में लोगों के आपसी भाईचारा,प्रेम व्यवहार में भविष्य में गहरा असर पड़ेगा।
बता दें कि बीती रात को प्रशासन ने भिनगा- सिरसिया मार्ग पर बने हय्या शाह मजार को बुलडोजर लगा कर ध्वस्त कर दिया था। हालांकि
जिला प्रशासन यह जमीन नगर पालिका परिषद की आरक्षित भूमि की बता रहा है। प्रशासन का कहना है कि यह मजार अवैध रूप से बना था जो कि शासकीय संपत्ति को मुक्त कराया गया है ।बता दें कि प्रशासन, नगर पालिका और राजस्व विभाग ने संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की है। मालूम हो कि यह भूमि खंड गाटा संख्या-121, रकबा 0.1420 हेक्टेयर नगर पालिका भिनगा के अंतर्गत आता है, इसे इमारती लकड़ी भंडारण के लिए आरक्षित किया गया था। प्रशासन का कहना है कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर मजार का निर्माण कर लिया गया है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शासकीय भूमि पर अनधिकृत कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की।
अधिकारियों ने दावा किया कि यह अ‍वैध मजार नगरपालिका की जमीन पर बनायी गयी थी।एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरासिया ने बताया है कि नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग व पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पहले भूमि का सीमांकन किया और अतिक्रमणकारियों को सूचित किया।बयान में बताया गया कि नोटिस अवधि समाप्त होने के बाद अधिकारी स्थल पर पहुंचे और मजार सहित सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया गया है।बयान के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था।द्वय अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम की जमीन पर बने अवैध ढांचे को उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत हटाया गया।उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनहित की रक्षा के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।

29/07/2025

सावन के तीसरे सोमवार को बोईसर में दो कावर यात्रा सम्पन्न

रिपोर्ट राधेश्याम मिश्र Bahraich news :स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के बैनरतले एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी...
29/07/2025

रिपोर्ट राधेश्याम मिश्र
Bahraich news :स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के बैनरतले एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न ,स्वदेशी अपनाने पर दिया गया जोर

Bahraich :सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के बैनरतले एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आगामी शंखनाद कार्यक्रम की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में शंखनाद कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के अन्तर्गत स्वदेशी सामानों की सूची और संकल्प पत्र का प्रकाशन भी किया गया। साथ ही जन जागरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए एक पत्रक तैयार किया गया, जिसमें स्वदेशी उत्पादों के महत्व और उनके उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कहा गया कि यह पत्रक समाज में स्वदेशी भावना को मजबूत करने में सहायक होगा और नागरिकों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करेगा। साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई, जिसमें विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं के माध्यम से जन जागरण को और अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया और इसके माध्यम से देश के भीतर स्वदेशी उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का निश्चय लिया गया ।
कहा गया है कि स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के सदस्य इस अभियान को एक राष्ट्रीय आंदोलन में तब्दील करने के लिए वचन बद्ध है और समाज के प्रत्येक वर्ग तक इस संदेश को पहुँचाने के लिए कृत संकल्प हैं। सबने एक सुर में कहा कि आज की यह बैठक एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।बैठक में मनीष सिंह, ममता जायसवाल, निशा शर्मा , अशोक रस्तोगी, आयुष जयसवाल, गौरव सिंघानिया, जयन्त सिन्हा ,बैजनाथ रस्तोगी समेत आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे हैं ।

16/07/2025

Sp palghar

रिपोर्ट राधेश्याम मिश्र Lucknow news:कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा चंद्र मोहन उपाध्याय ने कालेज परिसर में वृक्षारोप...
16/07/2025

रिपोर्ट राधेश्याम मिश्र

Lucknow news:कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा चंद्र मोहन उपाध्याय ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश

Lucknow: राजधानी के कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा चंद्र मोहन उपाध्याय ने कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में संदेश भी दिया गया। कालीचरण कालेज तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। संबोधन में प्रार्चाय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है, इसकी आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है। कहा कि वृक्षारोपण के द्वारा हम प्रकृति को पर्यावरण को शुद्ध रख सकते हैं । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करे। साथ ही उन्होंने भगवान परशुराम के मंदिर परिसर व आसपास में भी अपने पूरे परिवार के साथ वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।बता दें कि डा चंद्र मोहन उपाध्याय राजनीतिक शास्त्र के प्रकांड विद्वान हैं जिनकी राजधानी में राजनीति पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।

Address

बोईसर पालघर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KCN Headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KCN Headlines:

Share