Ishq Ek Tishnagi

Ishq Ek Tishnagi A warm welcome to all followers and friends
Here u find music videos, poetry, values and quotes

इश्क़ कीहद से कहींआगे है मेरा रहबर,उसकी राहों केदरमियान हमयूँ ही नहीं आए हैं..
01/07/2025

इश्क़ की
हद से कहीं
आगे है मेरा रहबर,
उसकी राहों के
दरमियान हम
यूँ ही नहीं आए हैं..

01/07/2025

होना तेरा मेरे लिए
हवा के जैसा है,
जरा सा भी इधर - उधर होते हो तो
सांस थमने लगती है !

24/06/2025

मोहब्बत एक जिम्मेदारी है....
जिसे कोई तक़दीर वाला ही उठा पाता है....
Ishq Ek Tishnagi

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sweety Grover, Lakhveer Singh
24/06/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sweety Grover, Lakhveer Singh

22/06/2025


07/06/2025

06/06/2025
दिन ब दिन मुझमें घट रही हूँ" मैं" दिन ब दिन मुझमें बढ़ रहे हो "तुम "
28/05/2025

दिन ब दिन मुझमें घट रही हूँ" मैं"
दिन ब दिन मुझमें बढ़ रहे हो "तुम "

25/05/2025

तेरी बातों में जो सुकून है
वो किसी किताब में नही
किसी दुआ में भी नही
दुनिया की भीड़ में जब सब अजनबी लगते है
तू ही है जो हर मोड़ पर अपना लगता है

कभी झगड़ लेते हैं
कभी रूठ भी जाते हैं
पर तेरी हँसी में ही तो मेरी सुबहें मुस्कराती हैं
तू साथ हो तो सफर आसान लगता है
वरना ये ज़िंदगी भी जैसे इम्तिहान लगती है

तेरे बिना तो जैसे खुद से भी मुलाक़ात अधूरी है
तू है तो हर कहानी में मिठास ज़रूरी है
तेरे साथ ही वो मासूमियत बची है मुझमें
जो दुनिया की समझदारी में कहीं खो सी गई थी...💞💕💞 Copied

21/05/2025

क्यों तलाशते हो कोई खूबी मुझमें ,
क्या यह खूबी कम है कि तुम मेरे हो ।।

Address

Abohar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ishq Ek Tishnagi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ishq Ek Tishnagi:

Share