Mr. Rohit

Mr. Rohit Journalist From Abohar

07/05/2025

अबोहर में रिहसर्ल के लिए 4 बजे बजेगा सायरन : एसडीएम

09/12/2024

Vlog 1 : Salasar Trip with Mom-Dad | Where is Salasar | Salasar Dham Vlog

सालासर धाम में जाने के लिये रास्ता गूगल मेप पर चुन लें, भारत में आप कहीं भी हैं इसके लिये सड़क की कोई दिक्कत नहीं, अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से आना चाहते हैं तो सालासर के सबसे नजदीक जयपुर और जोधपुर है, इन दोनों शहरों में आने के बाद आप टैक्सी लेकर सालासर आ जायें, सालासर शहर का नाम है और यहां श्रीबालाजी धाम हनुमान जी का मंदिर है, यहां माथा टेकने के बाद आप अंजनि माता मंदिर में माथा टेकने के लिये चले जायें, जिस प्रकार से कटरा में वैष्णों देवी माता के दर्शन करने के बाद भैरो नाथा बाबा के दर्शन करने से यात्रा संपूर्ण मानी जाती है, ठीक उसी तरह से अंजनि माता के दर्शन करने से यात्रा संपूर्ण माने जाने का विश्वास है, इसके अलावा सालासर शहर में अच्छे-अच्छे होटल भी बनें हुए हैं, हर प्रकार के बजट में रुकने की व्यवस्था है, 300 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का कमरा आपको मिल जायेगा, बहुत से शहर वासियों ने अपने-अपने शहर के नाम की धर्मशाला बनाई हुई है और अब तो मंहगे मंहगे होटल भी बन गये हैं, मंदिर के बाहर दुकानों पर प्रसाद मिल जायेगा और मंदिर के अंदर चूरमे का प्रसाद भी मिलता है, बाकी जानकारी के लिये मेरी इस वीडियो को देख लें

03/11/2024

Our family diwali celebration vlog

Grand Diwali Celebration | Diwali Celebration in Indians Home | How Indians Celebrate Diwali

18/09/2024

परदेस से आकर अबोहर में पहाड़गंज छोले भटूरे वालों ने खाने के शौकीन लोगों के दिलों पर किया राज, हाथ में ईश्वर की कृपा इतनी की अच्छों-अच्छों को देता है मात

16/09/2024

आज सुबह जब मैं पार्क में सैर करने के बाद फ्री हुआ तो वहां कुछ सीखने को मिला, मैंने सोचा क्यों ना इसका एक वीडियो बनाया जाए और स्टोरी के माध्यम से लोगों को बताया जाए कि हर इंसान को अपनी एनर्जी सही जगह पर लगानी चाहिए, वीडियो में साफ है कि जो डॉग्स गलत जगह पर अपनी एनर्जी लग रहे हैं, वह पीछे रह गए और सही जगह एनर्जी लगाने वाला डॉग अपनी अगली मंजिल की ओर चला गया

Address

Rani Jhansi Market
Abohar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mr. Rohit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mr. Rohit:

Share