20/02/2023
*तलवार दिखाकर व्यापारी के मुनीम से ₹50 हजार लूटे*
अबोहर (छिपा सच न्यूज़)। अबोहर में पिछले लंबे समय से चला आ रहा लूटपाट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा पिछले दिनों कुछ लुटेरों और जब तुम्हारे को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन इसके बावजूद लूट की वारदातों में कोई कमी नहीं आई। इस सिलसिले को जारी रखते हुए आज गांव से बुरा ही कर लौट रहे एक सब्जी- फ्रूट के आढ़ती के मुनीम से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने तलवार के दम पर ₹50000 की नगदी लूट ली। लूट की इस वारदात से सब्जी फ्रूट का काम करने वाले व्यापारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। इधर घटना का पता चलते ही नगर थाना दो की पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय सब्जी मंडी में स्थित सम्राट फ्रूट कंपनी के मुनीम राकेश वधवा मोटरसाइकिल पर गांव से उग्राही कर आलमगढ़ बाईपास से ढाणी विशेषर नाथ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने रास्ते में उसे रोक लिया और उसके मोटरसाइकिल की चाबी निकालने के बाद तलवार दिखाकर उसके पास मौजूद ₹50000 की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत नगर थाना दो पुलिस को दी गई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह अपने दलबल सहित मौके पर पहुंची और घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व भी सब्जी मंडी आने वाले अनेकों व्यापारियों से तलवार के दम पर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अनेकों लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने पर एक बार यह सिलसिला रुक गया था लेकिन आज फिर हुई घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।