Shikhar News India

Shikhar News India We believe in pure News

*राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लायन्स क्लब मने बाटी पाठ्य सामग्री*रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबुरोड।  लायंस क्लब आबू रोड ...
05/07/2025

*राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लायन्स क्लब मने बाटी पाठ्य सामग्री*

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबुरोड। लायंस क्लब आबू रोड द्वारा अपने शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज लायन प्रहलाद चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष मे ग्रामीण अंचल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियावास में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। दूर दराज के आदिवासी अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में लायंस क्लब आबूरोड का सहयोग विशेष रूप से रहता है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, सचिव भंवर सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, लायन अनिल यादव, लायन नटवर भाई पटेल, लायन नरेंद्र अग्रवाल, लायन विजय गोठवाल, लायन हरलाल चौधरी, लायन प्रहलाद चौधरी, लायन किशोर जांगिड़, लायन महावीर बंसल, लायन ओम प्रकाश अग्रवाल, लायन सुरेंद्र भूषण शर्मा, लायन राहुल अग्रवाल, लायन राम प्रताप चौधरी उपस्थित रहे।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के परिणाम में गड़बड़ी पर एबीवीपी ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापनरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड ...
30/06/2025

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के परिणाम में गड़बड़ी पर एबीवीपी ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीए एवं बीकॉम प्रथम वर्ष सेमेस्टर परीक्षा के परिणामों में भारी गड़बड़ी सामने आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की आबूरोड इकाई ने विरोध जताते हुए कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर परीक्षा नियंत्रक के नाम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंशु रानी को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष पलक झा ने बताया कि परीक्षा परिणामों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को एक ही विषय में असफल घोषित किया गया है, जबकि छात्रों का दावा है कि उन्होंने परीक्षा अच्छे से दी थी। यह स्थिति विश्वविद्यालय की लापरवाही और तकनीकी गड़बड़ी को दर्शाती है।

एबीवीपी ने मांग की है कि समस्त छात्रों के परिणामों की दोबारा जांच की जाए और अंकों में हुई त्रुटियों को अविलंब ठीक किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

प्रदर्शन के दौरान भाग संयोजक विशाखा सिंह लोधा, इकाई सचिव जयपाल सिंह, केशर रावत, इकाई उपाध्यक्ष प्रेरणा बोहरा सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

भाखर रणोरा में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत, विधायक समाराम गरासिया ने परिजनों से की मुलाकातसरकारी मदद दिलाने का दिय...
29/06/2025

भाखर रणोरा में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत, विधायक समाराम गरासिया ने परिजनों से की मुलाकात
सरकारी मदद दिलाने का दिया आश्वासन, क्षेत्र में शोक की लहर

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। भाखर रणोरा गांव में गत रात्रि को हुई एक दर्दनाक घटना में आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग बालक प्रवीण गरासिया की मौत हो गई। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही पिण्डवाड़ा-आबू क्षेत्रीय विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

विधायक गरासिया ने मृतक के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और मौके से ही माउंट आबू उपखंड अधिकारी को फोन कर पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामलाल रणोरा, पूर्व जिला मंत्री दशरथ सिंह देवड़ा, भाजपा नेता रतनलाल गरासिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवाराम गरासिया, पाबा सरपंच सोमाराम गरासिया, भूताराम गरासिया, सीनाराम रणोरा, कालाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, और ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता देने की मांग की है।

1 व 2 जुलाई को लगेगा दो दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर- लायंस क्लब आबूरोड अरावली व राजस्थान होम्योपैथिक विभा...
29/06/2025

1 व 2 जुलाई को लगेगा दो दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर
- लायंस क्लब आबूरोड अरावली व राजस्थान होम्योपैथिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में और लायंस क्लब आबूरोड अरावली के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 1 जुलाई से 2 जुलाई तक किया जाएगा। यह शिविर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, किवरली में आयोजित होगा।

शिविर में दाद, खाज, खुजली, सफेद दाग, स्किन एलर्जी, इन्फेक्शन, त्वचा व बालों की समस्याएं, पेशाब में जलन, जुकाम, एलर्जी, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों का इलाज अनुभवी एवं विशेषज्ञ होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा।

लायंस क्लब अरावली के नव नियुक्त अध्यक्ष लायन आशीष गर्ग ने बताया कि यह शिविर गरीब एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। शिविर में राजकीय होम्योपैथिक औषधालय, मोरथला की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा शर्मा और राजकीय होम्योपैथिक औषधालय, सातपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश मीणा सेवाएं प्रदान करेंगे।

शिविर की तैयारियों और प्रचार-प्रसार में क्लब सचिव दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग, शिविर संयोजक डॉ. आलोक पारिजात, लायन मान्यक कोठारी, सह-संयोजक लक्ष्मी अग्रवाल एवं अन्य क्लब सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

शिविर संयोजक लायन डॉ. आलोक पारिजात ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठाएं। वहीं, लायन मान्यक कोठारी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना है।

लायंस क्लब की यह पहल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Note
नीचे दी गई इमेज Ai जनरेटेड image hai

नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में जन समस्याओं को लेकर बड़ा जन आंदोलन करने का निर्णय- वजीर पठान बोले – हर कांग...
29/06/2025

नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में जन समस्याओं को लेकर बड़ा जन आंदोलन करने का निर्णय
- वजीर पठान बोले – हर कांग्रेसजन का लक्ष्य हो सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाना

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की पहली बैठक रविवार को स्थानीय डाक बंगले में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने की। इस दौरान नव नियुक्त नगर अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह युवाओं को कांग्रेस से जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे और पार्टी नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

बैठक में नगर कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई और नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमित जोशी, जिला कांग्रेस महासचिव सागर अग्रवाल, सैनी समाज अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम गरासिया, व्यापार मंडल के गोविंद अग्रवाल, सेवा दल कांग्रेस अध्यक्ष जसाराम मेघवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ के दलपत प्रजापत, मोरथला मंडल अध्यक्ष हरिसिंह उपस्थित रहे।

हाजी वजीर पठान ने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता का उद्देश्य होना चाहिए कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचाए और जनता के बीच सरकार की नीतियों की असफलता को उजागर करे। उन्होंने कहा कि शहर में बदहाल सड़कों और अधूरे सीवरेज कार्यों को लेकर शीघ्र ही एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

इस मौके पर सागरमल अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देने की बात कही, जिससे उनका जुड़ाव कांग्रेस से मजबूत हो सके। वहीं सैनी समाज अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, मोरथला मंडल अध्यक्ष हीरसिंह, व्यापारी नेता गोविंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन समर्पित कार्यकर्ता ही इस परिस्थिति को बदल सकते हैं।

कार्यक्रम को पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम गरासिया, हाजी नूर मोहम्मद, पार्षद सुमित जोशी, पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल, सुनील खोत, यूथ कांग्रेस नेता निखिल जोशी, जिला कांग्रेस के दिलीप परवानी, हैदर पठान, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश जैन, सचिव गजेंद्र काग, वरिष्ठ नेता गोपाल शर्मा सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

बैठक में कांग्रेस नेता वनजी महाराज, दलाराम जोगसन, गजेन्द्र काग, गौरव परिहार, शकील खान, नारायणलाल प्रजापत, भभूतमल, दिलीप शर्मा, हिलपेश गोयल, मनीष शर्मा, अब्दुल कयूम, हाजी नूराभाई, अल्लाहनूर भाई, अकबर बापू, साजिदभाई, हबीब थेंम, इदरीश भाई, अहमद भाई, नसरुद्दीन, इब्राहिम लोधी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना और आने वाले नगर पालिका चुनावों में एकजुटता के साथ सफलता प्राप्त करना रहा।

साईं विहार कॉलोनी की सड़क तीन वर्षों से बदहाल, कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश- नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन, जल...
27/06/2025

साईं विहार कॉलोनी की सड़क तीन वर्षों से बदहाल, कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश
- नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा गया ज्ञापन, जल्द समाधान नहीं होने पर चेताया धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। साईं विहार कॉलोनी के निवासी बीते तीन वर्षों से बदहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने पार्षद रितेश सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा और शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर से मुख्य मार्ग तक की सड़क को तीन वर्ष पूर्व रूडीप (RUIDP) परियोजना के तहत सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदा गया था। लेकिन आज तक उस सड़क का पुनर्निर्माण नहीं हो पाया है।

पार्षद रितेश सिंह चौहान ने बताया कि जब इस मुद्दे को रूडीप अधिकारियों के समक्ष उठाया गया, तो उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड लाइन को शिफ्ट न करने को कारण बताते हुए असमर्थता जताई। इसके चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश के दिनों में सड़क कीचड़ और जलभराव से भर जाती है, जिससे राहगीरों विशेषकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को गिरकर चोट लगने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। कई बार संबंधित विभाग को सूचित करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

कॉलोनीवासियों का आरोप है कि पिछले तीन वर्षों में न तो रूडीप, न ही नगर पालिका और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान दिया है, जिससे लोगों में शासन व प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में कॉलोनीवासियों ने मांग रखी कि—

संबंधित विभागों के समन्वय से शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

सड़क को सीमेंट या डामर से स्थायी रूप से बनाया जाए।

बारिश से पूर्व सड़क को चलने योग्य स्थिति में लाया जाए।

कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्यवाही नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका और प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद रितेश सिंह चौहान के साथ साईं विहार कॉलोनी से राजेंद्र प्रसाद, हेमंत शर्मा, धनराज कुमार, मुकेश धवलेसा, महेंद्र, मातराम, रमेश चतुर्वेदी, कमलकांत गुप्ता, संतोष सिंह, कमल, राजेश कुमार, जितेंद्र, अल्पेश समेत कई नागरिक उपस्थित रहे।

---

सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से विजय गोठवाल ने की शिष्टाचार भेंटरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड अहमदाबाद। भारत भा...
24/06/2025

सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से विजय गोठवाल ने की शिष्टाचार भेंट

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

अहमदाबाद। भारत भारती के जोधपुर प्रांत संयोजक एडवोकेट विजय गोठवाल ने अहमदाबाद सर्किट हाउस में सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान गोठवाल ने हाल ही में संपन्न भारत भारती के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी और नवनियुक्त पदाधिकारियों से अवगत कराया। राज्यपाल श्री माथुर ने अधिवेशन में रवि पटेल के अध्यक्ष बनने और विजय गोठवाल के जोधपुर प्रांत संयोजक मनोनीत होने पर दोनों को बधाई दी।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि संगठन में निस्वार्थ भाव से काम करने से ही व्यक्ति की पहचान बनती है और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

एडवोकेट विजय गोठवाल ने बताया कि निकट भविष्य में भारत भारती का एक बड़ा कार्यक्रम आबूरोड में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिस पर उन्होंने आबूरोड आने का आश्वासन दिया।

नमस्कार।

मोहम्मद असलम बने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्षरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबूरोड। जिला कांग्रेस कमेटी सिरोह...
22/06/2025

मोहम्मद असलम बने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। जिला कांग्रेस कमेटी सिरोही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं स्थानीय कांग्रेसजनों की अनुशंसा पर नगर पालिका आबूरोड के पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।

जारी नियुक्ति आदेश में जिला अध्यक्ष वजीर पठान ने मोहम्मद असलम को आगामी सात दिवस के भीतर कार्यकारिणी गठित करने और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

मोहम्मद असलम की नियुक्ति पर पालिका पार्षद सुमित जोशी, अंजली जोशी, पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल, सुनील खोत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम ग्रासिया, सचिव गजेन्द्र काग सहित कई कांग्रेसजनों ने हर्ष जताया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमित जोशी, सैनी समाज आबूरोड अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे.पी. सिंह, कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष जसाराम मेघवाल सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने मोहम्मद असलम की नियुक्ति को संगठन के हित में और युवाओं को जोड़ने वाला कदम बताया।

इस अवसर पर सचिव गजेन्द्र काग, यूथ कांग्रेस के हैदर पठान, निखिल जोशी, राहुल बारोट, निकेतन बारोट, गौरव परिहार, निजाम खान, अब्दुल कयूम, हरिओम शर्मा, सेवा दल कांग्रेस अध्यक्ष जसाराम मेघवाल समेत दर्जनों कांग्रेसजनों ने मोहम्मद असलम का माला पहनाकर स्वागत किया।

नमस्कार।

पोरबंदर से पहलगाम की पैदल यात्रा पर निकले यात्रियों का आबूरोड में भव्य स्वागतरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबूरोड। पोरबंदर ...
22/06/2025

पोरबंदर से पहलगाम की पैदल यात्रा पर निकले यात्रियों का आबूरोड में भव्य स्वागत

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। पोरबंदर (गुजरात) से पहलगांव (कश्मीर) तक आतंकवाद के खिलाफ संदेश देने के उद्देश्य से निकली दो हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर पहुंचे यात्रियों का आबूरोड में सर्व समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

गुरुद्वारे के बाहर आयोजित कार्यक्रम में फूल-मालाओं से सद्दाम बापू (पोरबंदर) और कुमार मकवाना (मोरबी) का अभिनंदन किया गया। यह दोनों युवा तिरंगा लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य देश की सेना के मनोबल को बढ़ाना और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश देना है।

यात्रियों ने बताया कि पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध और निर्दोष शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। साथ ही सरकार से शहीद परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की जा रही है।

यात्रा के दौरान दोनों युवकों ने अब तक पोरबंदर से 400 किलोमीटर की दूरी तय की है। वे आगामी 15 अगस्त को पहलगांव पहुंचकर आतंकवाद के पीड़ित परिवारों से मिलकर मदद की अपील करेंगे।

यात्रियों ने यह भी बताया कि भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और यह यात्रा संदेश देगी कि देशवासी आतंकवाद से डरते नहीं हैं।

इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष सुकेश गोयल, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष संपतराज मेवाड़ा, मुस्लिम कमेटी के सलीम खान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरगिस कायमखानी, मंसूरी समाज के यूनुस चंदीजा, दिलावर खान पठान, समाजसेवी सागरमल अग्रवाल, पूर्व पार्षद गोविंद अग्रवाल, शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख उमेश छंगाणी सहित अनेक समाजसेवी, व्यापारीगण और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नमस्कार।

---

*नगर पालिका आबू रोड के विभिन्न कार्यों की शिकायतों पर जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ*- पार्ष...
21/06/2025

*नगर पालिका आबू रोड के विभिन्न कार्यों की शिकायतों पर जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ*
- पार्षद शमशाद अली की विभिन्न शिकायत विधानसभा याचिका समिति में हुई दर्ज, जांच के आदेश
- पूर्व में भेजे गए जवाब से डीएलबी असंतुष्ट,
- पुनः जांच रिपोर्ट मय दस्तावेजों तथ्यों सबूत के साथ की तलब

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबुरोड। नगर पालिका आबूरोड में पिछले लंबे समय से जमकर हो रहे भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े की शिकायतो पर डीएलबी ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है नगर पालिका के पार्षद शमशाद अली अब्बासी की विभिन्न शिकायतो में से पांच शिकायतों पर विधानसभा याचिका समिति ने संज्ञान लिया है और डीएलबी के जरिए नगर पालिका से शिकायतों पर जांच रिपोर्ट तलब की है। नगर पालिका पार्षद अब्बासी ने बताया कि उनके द्वारा दो-तीन महीने डी एल बी से लेकर स्थानीय प्रशासन को नगर पालिका आबू रोड में हो रहे भारी भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े की कई शिकायतें पेश की थी लेकिन भाजपा का बोर्ड, भाजपा का अध्यक्ष एवम भाजपा की सरकार होने के कारण प्रशासन दबाव में था और प्रभावी कार्यवाही नहीं हो रही थी जिस पर उन्होंने नियम अनुसार 5 प्रकरण विधानसभा याचिका समिति के समक्ष पेश किये । इन प्रकरणों में परिवाद के साथ शिकायत एवं भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज एवं सबूत भी प्रस्तुत किये जिस पर विधानसभा याचिका समिति ने संज्ञान लेते हुए डीएलबी से जांच रिपोर्ट तलब की। इन प्रकरणों में पूर्व में नगर पालिका आबूरोड द्वारा गोल-गोल जवाब प्रेषित किए गए थे, लेकिन उन्हें अतिरिक्त निदेशक सतर्कता स्थानीय निकाय विभाग ने अस्पष्ट एवं अपूर्ण माना अब विधानसभा याचिका समिति के पास प्रकरण दर्ज होने के बाद पुनः नए सिरे से नोटिस जारी किए जिसमें वर्तमान अधिशासी अधिकारी को पाबंद किया है कि उपरोक्त सभी शिकायतों पर वर्तमान में प्रचलित नियमों, परिपत्रों एवं नगर पालिका एक्ट, आरटीपीपीएक्ट के प्रावधानों के तहत जांच करते हुए संपूर्ण जांच रिपोर्ट मय स्पष्ट अभिमत के साथ सुसंगत दस्तावेजों, तथ्यों एवं सबूतो सहित दो प्रमाणित प्रतिलिपियां आवश्यक रूप से उपनिदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं ।

*यह प्रकरणों की होगी जाँच*
विधानसभा याचिका समिति के समक्ष दर्ज करवाए गए परिवाद में प्रमुख रूप से निम्न प्रकरणों पर जांच होगी और जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही होगी, शिकायत के अनुसार नगर सुधार न्यास आबू के क्षेत्राधिकार के भीतर डॉ अजय सिंगला के नाम से 10000 वर्ग फीट भूमि का आवासीय से अस्पताल प्रयोजन हेतु भू उपयोग परिवर्तन एवं निर्माण स्वीकृति जारी की गई जो जोनल प्लान के विपरीत है इस शिकायत में डीएल बी द्वारा नगर पालिका से स्पष्ट रिपोर्ट चाही है कि यह क्षेत्र नगर पालिका में है या यूआईटी में इसके साथ ही यूआईटी की स्थापना कब हुई वर्तमान क्षेत्राधिकार नगर सुधार न्यास आबू का है तो भू उपयोग परिवर्तन एवं भवन निर्माण स्वीकृति नगर पालिका आबूरोड द्वारा किन नियमों के तहत क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर की गई। नगर पालिका द्वारा नियम विरुद्ध खरीदे गए कचरा पात्र के संबंध में स्पष्टीकरण चाहा गया है कि किस दर पर खरीदे गए कचरा पात्र की संख्या साइज निर्माण मेटेरियल आदि का उल्लेख करते हुए आरटीपीपी एक्ट की पालना हुई या नहीं की सूचना चाही हे। नगर पालिका क्षेत्र में 80 लख रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की शिकायत के संबंध में कैमरा का उपयोग एवं उनकी सूची, कैमरे किस दर पर खरीदे गए, शर्तो सहित कई सूचनाके तलब की है। नगर पालिका द्वारा महावीर टॉकीज के आगे सेंट थॉमस स्कूल के मामले में पहले से बतीन मंजिला बने हुए हुए मकान की फर्जीवाड़ा कर बिना सेटबैक छोड़े ही कागजों में नई निर्माण स्वीकृति जारी करने एवं मौके पर विद्यालय संचालित होने के बाद भी आवासीय निर्माण स्वीकृति जारी करने की शिकायत पर स्पष्ट रिपोर्ट तलब की है। नगर पालिका द्वारा 1 जुलाई 2024 से दिसंबर 24 तक स्टोर शाखा एवं निर्माण शाखा द्वारा कोटेशन से नियम विरुद्ध तरीके से लाखों रुपए के कार्य करवाने एवं फर्जी विधुत व अन्य सामान खरीद के मामले में की गई शिकायत पर जांच रिपोर्ट में खरीद की गई वस्तु का विवरण, कंपनी का नाम, खरीद की संख्या, खरीद की दर, कुल खर्च, बाजार दर सहित किस किस सप्लायर से क्या-क्या काम करवाया गया की रिपोर्ट तलब की है ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला मोर्चा ने किया योगाभ्यासरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबूरोड। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवस...
21/06/2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला मोर्चा ने किया योगाभ्यास

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला मोर्चा के तत्वावधान में शुक्रवार को योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला अध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंडारी और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दक्षा देवड़ा के निर्देशानुसार तथा मंडल अध्यक्ष संगीता शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। जिला मंत्री अनुराधा जैन और जिला उपाध्यक्ष सुरेखा मोदी ने सुबह योग करने के लाभों की जानकारी दी। महामंत्री अलका मोदी ने योग के नियमों के बारे में बताया।

नगर उपाध्यक्ष राधा सिंगल और सुनीता मिश्रा ने कहा कि योग करने से पूरे दिन मन प्रसन्नचित्त और ऊर्जा से भरा रहता है।

इस कार्यक्रम में जिला मंत्री अनुराधा जैन, जिला उपाध्यक्ष सुरेखा मोदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता शर्मा, महामंत्री अलका मोदी, नगर उपाध्यक्ष राधा सिंगल, सुनीता मिश्रा, मीडिया प्रभारी अर्चना मंत्री, संतोष लीला सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं।

Address

Abu Road
Ghaziabad

Telephone

+918952078860

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shikhar News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shikhar News India:

Share