Shikhar News India

Shikhar News India We believe in pure News

गुरु वंदन कार्यक्रम में उभरी गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमारिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबूरोड। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ...
14/07/2025

गुरु वंदन कार्यक्रम में उभरी गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा आबूरोड द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन दादू दयाल आश्रम, मानपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर उपशाखा मंत्री प्रभुलाल मीणा ने जानकारी दी कि इस आयोजन का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को उजागर करना है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में इसे और अधिक सशक्त बनाए जाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को संभाग संगठन मंत्री सतीश शर्मा, जिलामंत्री डूंगर सिंह देवड़ा, प्रधानाचार्य भगवान सिंह महावर तथा कार्यक्रम अध्यक्ष परबत सिंह देवड़ा ने संबोधित किया। सभी ने गुरु की महिमा और शिक्षक की समाज में भूमिका पर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर संगठन से जुड़े अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें ज्योतिर्मय शर्मा, मनोज बिश्नोई, सुनील कुमार प्रजापत, मनीष सिंह, वी.पी. सिंह कारोली, सुरेश चंद्र गर्ग, अनवर हुसैन, संजय जवेरी, संजय सेन, राजेश शर्मा, संजय कोली, इंद्र गर्ग, राहुल अग्रवाल, ज्योतिष कुमार और छोगा लाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

नमस्कार।

नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम आयोजित, पौधरोपण व महिला शक्ति का सम्मानरिपोर्ट लईक अहमद,...
12/07/2025

नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम आयोजित, पौधरोपण व महिला शक्ति का सम्मान

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आबुस्वरूप महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, आबूरोड के मुंगथला कार्यालय में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डी.डी.एम.) दिनेश जी, प्रदान संस्था के टीम कोऑर्डिनेटर सुमीत कुमार, एफपीओ की निदेशक हिमा, सविता आवल, सविता महिखेड़ा, गुजरी, अमिया, कंकुरी, गवरी, हवा बानो, कंपनी के सीईओ चेतन चौहान सहित कई गांवों से आए सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसके बाद पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। डी.डी.एम. दिनेश जी ने नाबार्ड की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा को साझा किया और एफपीओ के डायरेक्टर्स व सदस्यों को कंपनी एक्ट, बैंकिंग प्रणाली और कंपनी के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं की एकता को कृषि और व्यापार में योगदान देने की दिशा में प्रेरित किया ताकि शेयरधारकों को अधिक लाभ मिल सके।

प्रदान संस्था के सुमीत कुमार ने खरीफ फसलों के लिए गुणवत्ता युक्त बीजों के उपयोग, बकरी पालन में दवा प्रबंधन और सिरोही नस्ल के बकरी पालन के लाभों पर जानकारी दी। वहीं कंपनी के सीईओ चेतन चौहान ने वर्तमान में उपलब्ध बीजों व सामग्रियों की जानकारी दी और अधिक से अधिक लेन-देन के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित डायरेक्टर्स व सदस्यों ने विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधरोपण किया और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।

12/07/2025

पेयजल संकट को लेकर मुंगथला में फूटा जनाक्रोश, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। शहर के समीपवर्ती मुंगथला गांव में लंबे समय से जारी पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का जनाक्रोश शनिवार को फूट पड़ा। जलदाय विभाग की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने मानपुर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारियों की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों ने आज एकजुट होकर कार्यालय का घेराव किया और धरना दिया।

धरने की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा, महामंत्री पुखराज सीरवी, उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति, महिला मोर्चा अध्यक्ष व मंडल उपाध्यक्ष मीनू अग्रवाल, जसवंत सिंह आदि मौके पर पहुंचे और जलदाय विभाग के अतिरिक्त अभियंता कालूराम ग्रासिया को बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया।

ए.ई.एन. कालूराम ग्रासिया ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मुंगथला जल सप्लाई से जुड़े कर्मचारी की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उसे हटाया जाएगा। साथ ही पेयजल आपूर्ति को नियमित किया जाएगा तथा क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की मरम्मत भी शीघ्र करवाई जाएगी।

धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित रहे। इनमें लक्ष्मण सिंह देवड़ा, गोपाल बंजारा, नर्मदा देवी, पवनी देवी, घिसाबाई बंजारा, गीता देवी, सुंदर सेन, भंवर कुँवर, पुष्पा देवी, पवन कुँवर, मंजू, भूरी, रेखा, बबिता कुँवर, मोहन सिंह, संगीता सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

गुरुओं का पूजन कर लिया आशीर्वादगुरुपूर्णिमा पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबूर...
10/07/2025

गुरुओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद
गुरुपूर्णिमा पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। शहर सहित आसपास के आदिवासी अंचलों में गुरुपूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भक्तों ने अपने-अपने गुरुओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिरों और गुरुओं के स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

अमरनाथ महादेव, हनुमान टेकरी, भद्रकाली, ऋषिकेश, चंद्रवती और विजासनी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं ने गुरुओं के चरण धोकर कंकु-तिलक लगाकर पूजन किया और गुरुदक्षिणा अर्पित की। गुरुओं ने भी शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें सरल और संयमित जीवन जीने की प्रेरणा दी।

हनुमान टेकरी और अमरनाथ महादेव मंदिर में दूर-दराज़ से आए भक्तों ने अपने गुरु का पूजन किया। मंदिर परिसर में भजन कलाकारों ने गुरुओं की महिमा का गुणगान करते हुए भजन प्रस्तुत किए। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

श्री वशिष्ठ धाम, आम्बावेरी चण्डेला में भी गुरुपूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। महंत श्री शंकादिक शरण जी महाराज का श्रद्धापूर्वक पूजन किया गया।

इसी क्रम में श्री ज्ञानेश्वर महादेव, श्री शनि मंदिर और श्री खाटू श्याम मंदिर, मानपुर में भी गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन हुए। यहां प्रातः स्मरणीय कैलाशवासी श्री श्री 1008 वेणीपुरी जी महाराज की मूर्ति की स्थापना विधिवत रूप से की गई। स्वामी श्री महंत जनकपुरी जी महाराज के अनुसार, सुबह से ही पूजन विधियां आरंभ हो गई थीं। पंचामृत से अभिषेक कर मूर्ति स्थापना की गई और फिर आरती हुई। सेवा समिति द्वारा आयोजन में सहयोग किया गया।

नमस्कार।

टेंट एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह सम्पन्नसामाजिक कार्यों के विस्तार पर हुई चर्चारिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबूर...
09/07/2025

टेंट एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
सामाजिक कार्यों के विस्तार पर हुई चर्चा

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। तहसील आबूरोड टेंट एसोसिएशन का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह स्थानीय राजा पार्टी प्लॉट में अध्यक्ष दिनेश माली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में सिरोही जिला टेंट एसोसिएशन की तहसील कार्यकारिणी, आबूरोड टेंट एसोसिएशन के सभी सदस्य सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश माली ने एसोसिएशन द्वारा सामाजिक हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी और आगामी समय में वृक्षारोपण जैसे सार्वजनिक हित के कार्यों की योजना साझा की।

समारोह में सिरोही जिला टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, हलवाई एसोसिएशन अध्यक्ष मफतलाल माली, लाइट एसोसिएशन के रजनीकांत अग्रवाल, संरक्षक अमित बंसल, समिति सदस्य बंटी सैनी, राजन भाई, मदन सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

नमस्कार।

---

लायंस क्लब आबूरोड अरावली का पदस्थापना समारोह सम्पन्नलायन आशीष गर्ग बने नए अध्यक्षरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबूरोड। लायं...
09/07/2025

लायंस क्लब आबूरोड अरावली का पदस्थापना समारोह सम्पन्न
लायन आशीष गर्ग बने नए अध्यक्ष

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। लायंस क्लब आबूरोड अरावली का पदस्थापना समारोह स्थानीय भगवती रिसॉर्ट में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, ध्वज वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई, तथा विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल द्वितीय लायन सी.पी. विजयवर्गीय, पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लायन रश्मि गुप्ता और मुख्य वक्ता लायन अविनाश शर्मा ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन आशीष गर्ग, सचिव लायन दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग सहित पूरी कार्यकारिणी और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि लायन सी.पी. विजयवर्गीय ने क्लब की अंतरराष्ट्रीय पहचान और सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। लायन रश्मि गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि क्लब आने वाले कार्यकाल में जनहित से जुड़ी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

मुख्य वक्ता लायन अविनाश शर्मा ने सेवा, संस्कृति और संगठन के महत्व पर विस्तार से बात की और कहा कि लायंस क्लब जैसे संगठन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। समारोह में तेरह नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।

पूर्व अध्यक्ष लायन रौनक सिंगल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ साझा कीं, जबकि पूर्व सचिव समित बंसल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन लायन नीलू सिंगल, कल्पिता शाह और प्रीति सिंगल ने उत्कृष्ट समन्वय से किया।

कार्यक्रम के संयोजक लायन शैलेश गोयल और पवन अग्रवाल रहे, जिनके अथक प्रयासों से आयोजन सफल और यादगार बना। समारोह में लायंस क्लब आबूरोड अरावली के लगभग एक सौ पंचानवे सदस्य, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर और शिवगंज से आए अतिथि, अन्य क्लबों के पदाधिकारी और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

समापन पर नवनियुक्त अध्यक्ष लायन आशीष गर्ग ने आगामी सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और संयोजक शैलेश गोयल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

नमस्कार।

---

रेलवे कर्मचारियों ने आबूरोड में किया विरोध प्रदर्शन, रखरखाव और पेट्रोलिंग मुद्दों पर उठाई मांग- रेलवे आवासों की मरम्मत औ...
07/07/2025

रेलवे कर्मचारियों ने आबूरोड में किया विरोध प्रदर्शन, रखरखाव और पेट्रोलिंग मुद्दों पर उठाई मांग
- रेलवे आवासों की मरम्मत और ट्रैकमैन पेट्रोलिंग सीमा घटाने की मांग प्रमुख

रिपोर्ट: लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और सचिव हितेश शर्मा के नेतृत्व में आबूरोड स्थित सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था।

यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो उन्हें मजबूरन इन मुद्दों को बोर्ड स्तर पर ले जाना पड़ेगा।

प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं:

ट्रैकमैन की रात्रि पेट्रोलिंग सीमा को १२ किलोमीटर तक सीमित किया जाए।

रात्रि पेट्रोलिंग में एक के बजाय दो कर्मचारी तैनात किए जाएं।

सभी यूनिट्स में पूर्ण सुविधायुक्त टूल रूम की व्यवस्था की जाए, जो पहले ही महाप्रबंधक स्तर की स्थायी तंत्र वार्ता में उठाई जा चुकी है, परन्तु अब तक ५०% भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।

रेलवे आवासों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। पुराने आवासों को तोड़ने के बाद भी नए आवासों का आवंटन समय पर नहीं हो रहा, जिससे कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रैकमैन को आधुनिक औजार, उत्तम गुणवत्ता के सेफ्टी शूज़, सेफ्टी जैकेट, विंटर जैकेट और रेनकोट शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं।

इस विरोध प्रदर्शन में मंडल उपाध्यक्ष शिशुपाल ओझा, सचिव समदर सिंह राठौड़, राकेश आचार्य, अजय भट्ट, राजेंद्र शर्मा, मेहताब खान, राहुल, ओम प्रकाश मीणा, राजेश ठाकुर, सुनील डागोर, रोहित शर्मा, भूपेश कुमार सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

यूनियन ने एक सुर में कहा कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आबूरोड नगर इकाई का नगर सम्मेलन सम्पन्न, प्रताप चौहान बने नगर अध्यक्षरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल ...
07/07/2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आबूरोड नगर इकाई का नगर सम्मेलन सम्पन्न, प्रताप चौहान बने नगर अध्यक्ष

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) आबूरोड नगर इकाई का नगर सम्मेलन राजकीय महाविद्यालय आबूरोड में संपन्न हुआ। सम्मेलन में संगठन के इतिहास, भूमिका और आगामी कार्यक्रमों पर विचार रखे गए। इस अवसर पर नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई।

सत्र 2025-26 के लिए प्रताप चौहान को नगर अध्यक्ष और पलक एम. झा को नगर मंत्री नियुक्त किया गया। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष प्रताप चौहान ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए निम्न पदाधिकारियों के नाम घोषित किए:

नगर सह मंत्री: वर्षा सिंह, उज्ज्वल अग्रवाल, दीपेश लखारा, प्रेरणा बोहरा

नगर SFD संयोजक: जिग्नेश कुमार, सह संयोजक: सुजल

नगर SFS संयोजक: कौशल कुमार, सह संयोजक: खुशवंत भाटी, विशाल रोहीन

नगर कला मंच संयोजक: निकिता सिंदल, सह संयोजक: उर्वशी कुमारी, ज्योति कुमारी

नगर खेल संयोजक: खुशवंत भाटी, सह संयोजक: हितेश कुमार, फैजान खान

नगर सोशल मीडिया संयोजक: अशोक कुमार

नगर महाविद्यालय प्रमुख: दुर्गेश

नगर छात्रावास प्रमुख: लीलावती

सदस्य: बकाराम, मीनू, सुनीता कुमारी, भूमिका

इस अवसर पर भाग संयोजक विशाखा सिंह लोधा, इकाई सचिव जयपाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में संगठन के प्रति जोश और उत्साह देखने को मिला।

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर का तलेटी चौराहे पर भव्य स्वागत, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हुआ कार्य...
07/07/2025

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर का तलेटी चौराहे पर भव्य स्वागत, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट गोविंद कटारिया, संभाग हेड

आबूरोड। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ताई का तलेटी चौराहे पर भाजपा ग्रामीण-शहर मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में सांसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंडारी, नवनियुक्त जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत, गणपत सिंह राठौड़, रामलाल रणोरा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राज रावल और दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ।

स्वागत समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, गिरवर मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा, भाखर मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह राव, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल, दशरथ सिंह देवड़ा, मुकेश कोठारी, रावताराम देवासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवाराम ग्रासिया, राहुल प्रजापति, धर्माराम ग्रासिया, नारायण ग्रासिया, नरेंद्र सिंह, तुषार त्रिवेदी, करण मेवाड़ा, धीरेंद्र ग्रासिया, श्रवण ग्रासिया महिखेड़ा सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वागत के उपरांत तलेटी क्षेत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री रामलाल रणोरा ने कहा कि आज जिस मजबूत संगठन का स्वरूप हम देख रहे हैं, उसकी नींव डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी।

गिरवर मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने कहा कि डॉ मुखर्जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और समर्पण को समर्पित था।

भाखर मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह राव ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने ‘एक देश, एक विधान’ के सिद्धांत के लिए लंबा संघर्ष किया और उसी के परिणामस्वरूप आज देश में अनुच्छेद 370 हटाया जा सका है।

राहुल प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। जो आंदोलन उन्होंने शुरू किया था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया।

धर्माराम ग्रासिया ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने राष्ट्र को संगठित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने का सपना देखा था, जिसे आज की सरकार पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

देवाराम ग्रासिया ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने समाज को संगठित करने का कार्य करते हुए राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि रखा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में संकल्प के साथ किया गया।

लायंस क्लब आबू रोड का 40वां पदस्थापना समारोह भव्य रूप से संपन्न- लायन भगवान अग्रवाल बने नए अध्यक्षरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल...
07/07/2025

लायंस क्लब आबू रोड का 40वां पदस्थापना समारोह भव्य रूप से संपन्न
- लायन भगवान अग्रवाल बने नए अध्यक्ष

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। लायंस क्लब आबू रोड का 40वां पदस्थापना समारोह स्थानीय सन होटल एंड रिसोर्ट में गरिमामय एवं भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, ध्वज वंदना और राष्ट्रगान के साथ की गई। इस अवसर पर विश्व शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं पदस्थापना अधिकारी वी. डी. जी. प्रथम लायन निशांत जैन रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में लायन अविनाश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक समर्पण, सेवा भावना और नेतृत्व परिवर्तन की भावना के साथ किया गया, जिसमें क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि लायन निशांत जैन ने लायंस क्लब की अंतरराष्ट्रीय पहचान, इसके सेवा कार्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष लायन भगवान अग्रवाल, सचिव लायन भंवर सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष लायन विशाल गोयल सहित कार्यकारिणी एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्य वक्ता लायन अविनाश शर्मा ने सेवा, संस्कृति और संगठन की भूमिका पर विस्तृत विचार रखते हुए कहा कि समाज में लायंस क्लब जैसे संगठनों की विशेष आवश्यकता है, जो निःस्वार्थ सेवा को अपना उद्देश्य मानते हैं। उन्होंने नवगठित टीम की तुलना राम, हनुमान और अंगद से करते हुए उनके चरित्र की विशेषताएं भी साझा कीं। साथ ही क्लब से जुड़े 16 नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई।

पूर्व अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल ने अपने कार्यकाल की गतिविधियों की जानकारी दी और सदस्यों को सम्मानित किया। पूर्व सचिव लायन विशाल गोयल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन जयकुमार बैरवा एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन महेश दान चारण ने आगामी वर्ष में किए जाने वाले सेवा कार्यों का विस्तृत वर्णन करते हुए लायंस क्लब आबू रोड को अंतर्राष्ट्रीय सेवा लक्ष्यों की प्राप्ति का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम का मंच संचालन लायन राजकुमार राज, लायन महेंद्र गुप्ता एवं लायन नरेंद्र अग्रवाल ने शानदार समन्वय के साथ किया। समारोह के संयोजक लायन प्रहलाद चौधरी एवं लायन राहुल सोनी रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल और यादगार बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस भव्य समारोह में लायंस क्लब आबू रोड परिवार के 172 सदस्य, सुमेरपुर एवं पिंडवाड़ा से पधारे अतिथिगण, आबू रोड के अन्य क्लबों के पदाधिकारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष स्वरूप प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष लायन भगवान अग्रवाल ने आगामी वर्ष के सेवा कार्यों के लक्ष्यों की जानकारी दी, वहीं सचिव लायन भंवर सिंह राजपुरोहित ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

*राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लायन्स क्लब मने बाटी पाठ्य सामग्री*रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड आबुरोड।  लायंस क्लब आबू रोड ...
05/07/2025

*राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लायन्स क्लब मने बाटी पाठ्य सामग्री*

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबुरोड। लायंस क्लब आबू रोड द्वारा अपने शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज लायन प्रहलाद चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष मे ग्रामीण अंचल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियावास में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। दूर दराज के आदिवासी अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में लायंस क्लब आबूरोड का सहयोग विशेष रूप से रहता है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, सचिव भंवर सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, लायन अनिल यादव, लायन नटवर भाई पटेल, लायन नरेंद्र अग्रवाल, लायन विजय गोठवाल, लायन हरलाल चौधरी, लायन प्रहलाद चौधरी, लायन किशोर जांगिड़, लायन महावीर बंसल, लायन ओम प्रकाश अग्रवाल, लायन सुरेंद्र भूषण शर्मा, लायन राहुल अग्रवाल, लायन राम प्रताप चौधरी उपस्थित रहे।

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के परिणाम में गड़बड़ी पर एबीवीपी ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापनरिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड ...
30/06/2025

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के परिणाम में गड़बड़ी पर एबीवीपी ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट लईक अहमद, जोनल हेड

आबूरोड। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीए एवं बीकॉम प्रथम वर्ष सेमेस्टर परीक्षा के परिणामों में भारी गड़बड़ी सामने आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की आबूरोड इकाई ने विरोध जताते हुए कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर परीक्षा नियंत्रक के नाम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंशु रानी को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष पलक झा ने बताया कि परीक्षा परिणामों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को एक ही विषय में असफल घोषित किया गया है, जबकि छात्रों का दावा है कि उन्होंने परीक्षा अच्छे से दी थी। यह स्थिति विश्वविद्यालय की लापरवाही और तकनीकी गड़बड़ी को दर्शाती है।

एबीवीपी ने मांग की है कि समस्त छात्रों के परिणामों की दोबारा जांच की जाए और अंकों में हुई त्रुटियों को अविलंब ठीक किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा।

प्रदर्शन के दौरान भाग संयोजक विशाखा सिंह लोधा, इकाई सचिव जयपाल सिंह, केशर रावत, इकाई उपाध्यक्ष प्रेरणा बोहरा सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Address

Abu Road
Ghaziabad

Telephone

+918952078860

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shikhar News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shikhar News India:

Share