The Press Club of Saraikela Kharsawan

The Press Club of Saraikela Kharsawan The Press Club of Saraikela Kharsawan is basically a meeting point for the journalists.

The Press Club of Saraikela Kharsawan द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सदस्य दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की विधवा मोहि...
04/04/2025

The Press Club of Saraikela Kharsawan द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सदस्य दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की विधवा मोहिनी सिंह गुरुवार को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला स्थायी नौकरी दिलाई दी है, आज समाहरणालय सभागार में डीसी ने एसपी मुकेश कुमार लुनायत और क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिवंगत पत्रकार की विधवा को स्थायी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला भावुक हो गए और प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने यह कबूल किया कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था हमें इस देर के लिए खेद है. उन्होंने भविष्य में भी पत्रकारों के लिए उनके परिजनों के सुख दुख में जिला प्रशासन का खड़े रहने की बात दोहराई. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि जिला प्रशासन ने क्लब के प्रस्ताव को मानवीय संवेदनाओं के साथ स्वीकार कर दिवंगत पत्रकार के परिजनों के लिए स्थायी रोजगार की व्यवस्था की जिसके लिए प्रशासन के मुखिया उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बधाई के पात्र हैं. उन्होंने जिले के पत्रकार साथियों से अपील किया कि वे एकजुटता के साथ संगठित हों तभी क्लब पत्रकारों के लिए उनके परिजनों के हित के लिए काम करता रहेगा. क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने झारखंड सरकार से भी राज्य के पत्रकारों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की.
इस मौके पर उपस्थित क्लब के सदस्यों में महासचिव मो रमजान अंसारी, कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो, उपाध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार सिंह, विश्वरूप पांडा,कार्यकारी अध्यक्ष सुमंगल कुंड, नवीन प्रधान, सुमन मोदक, विजय साव, दुर्गा राव, रविकांत गोप, उमाकांत कर, कल्याण पात्रो, संजय सत्पथी, के दुर्गा राव आदि मौजूद थे.

Manmohan Singh Rajput Santosh Kumar Champai Soren Saraikela Dc Office Hemant Soren

 ्रद्धाजंलि आवाज अखबार के जिला ब्यूरो श्री प्रकाश पांडेय जी के निधन की दुखद खबर ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया है। यह पत्रक...
21/12/2024

्रद्धाजंलि
आवाज अखबार के जिला ब्यूरो श्री प्रकाश पांडेय जी के निधन की दुखद खबर ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया है। यह पत्रकारिता जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
The Press Club of Saraikela Kharsawan

#विनम्र_श्रद्धांजलि
💐💐💐💐

 #शर्मनाक  #गिरफ़्तार_हों_अपराधीगिरीडीह के ईटीवी भारत के संवाददाता पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में ईटीवी भारत के संवा...
21/12/2024

#शर्मनाक
#गिरफ़्तार_हों_अपराधी
गिरीडीह के ईटीवी भारत के संवाददाता पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. Saraikela PressClub इस घटना की कड़ी निंदा करता है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करता है।
उनके ऊपर हमला नगर निगम के टोल वसूली करने वाले गुंडों ने किया है. इस मौके पर उनके सहयोगी और बीच बचाव करने पहुंचे दो अन्य पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई है. यह घटना गिरिडीह टुंडी मार्ग पर अजीडीह के समीप नगर निगम के टोल टैक्स वसूली केंद्र पर हुई है. ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा पर यह हमला खबर संकलन करने के दौरान किया गया है. वह हाई कोर्ट की रोक के बाद नगर निगम द्वारा जबरन टोल वसूली की कवरेज कर रहे थे। हालांकि इसकी सूचना मिलने के बाद झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी अस्पताल पहुंचे और घायल पत्रकारों का हाल-चाल लिया है इसके लिए प्रेस क्लब की ओर से साधुवाद है। The Press Club of Saraikela Kharsawan मुख्यमंत्री
से अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग करता है।

13/12/2024

जयराम जी लोकतांत्रिक व्यवस्था का ये कैसा रूप दिखा रहे हैं आप। जो पत्रकार निष्ठा के साथ पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हैं उनके साथ आपका यह सलूक कतई वाज़िब नहीं। मर्यादा में रहने से सम्मान बना रहता है।
The Press Club of Saraikela Kharsawan आपके इस दुर्व्यवहार के लिए कड़ी निंदा करता है।

03/05/2024

06/04/2024

The Press Club of Saraikela Kharsawan की ओर से कांड्रा के डुमरा स्थित "आशा" सेंटर में रह रहे अनाथ बच्चों को दो कूलर सौंपा गया

03/04/2024
सरायकेला: बुधवार को कांड्रा स्थित वन विश्रामगार में प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ. इसमे...
28/03/2024

सरायकेला: बुधवार को कांड्रा स्थित वन विश्रामगार में प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ. इसमें क्लब से जुड़े 50 से भी अधिक पत्रकारों ने शिरकत की. वहीं कुछ नए सदस्यों ने क्लब की सदस्यता भी ग्रहण किया. जिसका अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. बता दे कि हर साल प्रेस क्लब ऑफ- सरायकेला खरसावां की ओर से होली मिलन का आयोजन किया जाता है. इस साल आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से सादगी पूर्वक होली मिलन किया गया. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष Manmohan Singh Rajput ने बताया कि क्लब स्थापना काल से ही पत्रकारों के सुख- दुख में भागीदार रहा है. खबरों के पीछे भाग- दौड़ के बीच इस तरह के आयोजन से पत्रकार मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं और नई प्रेरणा लेते हैं. एकजुट होकर सभी पत्रकार अपने दुख- दर्द बयां करते हैं और खुशियां भी साझा करते हैं. ऐसा देखना काफी सुखद होता है. उन्होंने पत्रकारों को इसी तरह एकजुट होकर नित नए कीर्तिमान स्थापित करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आपका कलम सत्य, न्याय और निष्ठा के लिए चले इसका ध्यान रखें. आपकी लेखनी से किसी की भावना आहत न हो इसका विशेष ध्यान रखें. वहीं क्लब से जुड़ने वाले नए सदस्यों को शुभकामनाएं दी. साथ जिले के वैसे पत्रकार जो अभी भी किसी न किसी रूप से क्लब से नहीं जुड़े हैं उनसे भी क्लब की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की, ताकि एक संगठित और सुदृढ़ पत्रकार संघ का निर्माण हो सके.

16/11/2023

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस की सभी पत्रकार साथियों को ढेर सरी बधाइयां
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कलानागरी सरायकेला की राजकीय चैत्रपर्व छऊ महोत्सव- 2023 के समापन समारोह के अवसर पर The Press Club of Saraikela Kharsawan ...
14/04/2023

कलानागरी सरायकेला की राजकीय चैत्रपर्व छऊ महोत्सव- 2023 के समापन समारोह के अवसर पर The Press Club of Saraikela Kharsawan के तमाम पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया।

धन्यवाद सरायकेला जिला प्रशासन!


Address

Below Yes Bank, Adityapur Kandra Main Road
Adityapur
831013

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm

Telephone

+919431341001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Press Club of Saraikela Kharsawan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Press Club of Saraikela Kharsawan:

Share

Category