
05/09/2025
🚨 सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला 🚨
सुप्रीम कोर्ट ने फिर से एक ऐसा चौंकाने वाला आदेश पास किया है 😳⚖️
अब 👉 सभी सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को TET पास करना अनिवार्य होगा 📚✍️
जब इन शिक्षकों की भर्ती हुई थी उस समय जो भी Eligibility Criteria तय था ✅ उसी के आधार पर उन्हें जॉब मिली थी 👨🏫👩🏫 लेकिन अब समय के साथ competition बढ़ा, पढ़ाई का स्तर बदला और नए-नए नियम लागू कर दिए गए हैं 📈
❓ सवाल ये है –
जो शिक्षक पहले ही अपने समय की पात्रता पूरी करके नौकरी में आए थे, क्या अब उन्हें नए जमाने के नए exam भी पास करने होंगे?
और अगर वो पास नहीं कर पाए तो क्या उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा? 😔
👉 ये फैसला हजारों परिवारों को प्रभावित कर सकता है 👨👩👧👦💔
👉 पहले तो सरकार ने कई Primary Schools बंद कर दिए, और अब जो शिक्षक सालों से मेहनत करके बच्चों का भविष्य बना रहे हैं 🌟 उन्हें ही बेरोज़गार करने की योजना बनाई जा रही है ❌
हमारी याचना 🙏
➡️ माननीय सुप्रीम कोर्ट से निवेदन है कि इस आदेश को वापस लिया जाए ⚖️
➡️ माननीय सरकार और योगी जी से भी विनती है कि शिक्षकों को न्याय दिया जाए 🙌
➡️ पुराने सिस्टम में select हुए शिक्षकों पर नए नियम न थोपे जाएं 🚫
📢 अगर हमारी बात नहीं सुनी गई, तो सभी शिक्षक मिलकर इस फैसले के खिलाफ आंदोलन करेंगे ✊🔥 और इसका असर आने वाले चुनावों में साफ नज़र आएगा 🗳️ Tanuja Upadhyay
✍️ | | | #काला_क़ानून_वापस_लो