19/11/2025
*आगरा ब्रेकिंग*
दिल्ली धमाके का आगरा कनेक्शन,
एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा से एमडी करने वाला डॉ. परवेज अंसारी हिरासत में,
डॉ. परवेज अंसारी दिल्ली धमाके की संदिग्ध डॉ. शाहीन का सगा भाई बताया जा रहा है,
सूत्रों के मुताबिक, धमाका आत्मघाती हमला था जिसे अल फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के जैश से जुड़े डॉ. उमर मोहम्मद ने अंजाम दिया,
धमाका आई-20 कार में हुआ, जिसमें उमर की मौत हो गई — कार के अंदर उसके शव के टुकड़े मिले,
डीएनए जांच के लिए जम्मू से उमर के परिजनों को बुलाया गया
अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन का नाम भी जांच के दायरे में,
खुफिया एजेंसियों ने लखनऊ से डॉ. परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया है,
जांच में पता चला परवेज ने 2015 में एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा से एमडी पूरी की,
इसके बाद सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया और 2016 में इस्तीफा दिया,
अब एजेंसियां आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में खंगालेंगी रिकॉर्ड ,
यह पता लगाने के लिए कि क्या परवेज का अब भी आगरा से कोई संपर्क बना हुआ था