
06/11/2024
स्त्री के लिए पति क्यों जरूरी है?
इस सवाल का जवाब बहुत ही गहरा है, और हम बताएंगे एक स्त्री के लिए पति क्यूं जरूरी है।
उसकी भावनाओं को समझने के लिए।
जिस तरह एक टेक्निशियन एक फैन को बनाने के लिए सबसे पहले मोटर को तैयार करने वाली पत्तियों को जोड़कर, फिर उसमें वायरिंग करके मोल्डिंग करता है,और तमाम तरह के जरूरतों को लगाकर सोल्डिंग करता है।
तब जाके एक फैन तैयार होता है ओ भी दूसरे को हवा देने के लिए। यहां उस टेक्निशियन के भावनाओं को समझने की जरूरत है।
ओ किस प्रकार उसे सींचता है। कुछ पैसों के लिए और उसे खरीद कर कोई और हवा खाता है। अब यहां ये सोचना है की फैन तो टेक्निशियन ने तैयार कर दिया, लेकिन यह चलेगा तो बिजली से लेकिन बिजली बनती कैसे हैं।
सबसे पहले बड़े बड़े कोयलों को पिसा जाता है, फिर उसे एक भट्ठी में जलाया जाता है, फिर उसके आंच से पानी को खौलया जाता है, फिर पानी के भाप से एक स्टीम बनती हैं।
उसके स्टीम से एक जनरेटर को चलाया जाता है फिर उसको पावर प्लांट में भेजा जाता है, तब जाके बिजली बनती हैं। लेकिन यहां बिजली को पैदा कौन करता है कितना मेहनत करने के बाद बिजली को तैयार किया जाता है। यहां जो बिजली तैयार करता है, उसकी भावनाओं को समझने की जरूरत है। जिस तरह एक बिजली के बिना उस फैन का कोई महत्व नहीं है।
ठीक उसी प्रकार एक पुरुष के बिना एक स्त्री का महत्व नहीं है, दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।
तो यहां एक ही अहम बात ध्यान देना होगा कि हमे एक दूसरे की भावनाओं को समझने की जरूरत है।
फैन बिजली के बिना नहीं चल पाएगी। परन्तु बिजली फैन के बिना चल लेगी,🥰तो यहां बिजली को एक (पति) मानते हैं।
और फैन को (पत्नी) मानते,😀 मान लीजिए मानने में क्या है,😂😂 क्यूं कि,, फैन बिजली से ही चलती है। टीवी,बल्ब अपने मोबाइल का चार्जर, सब बिजली से ही चलते हैं, तो इन्हे घर का परिवार ही समझ लेते है।😂😂😂
देखिए कभी कभी ऐसा होता है, कि 100 लोगों में आपकी बात दो से चार आदमी ही समझता है। और जो समझता है ओ आपको अपना होने का एहसास दिलाता हैं। मां बाप सबके होते है,यह खानदानी चलता आ रहा है। 😂😂
एक बेटा अपने बाप से सीखता है , की अपने पत्नी के भावनाओं को कैसे समझते है।
एक बेटी अपनी मां से सीखती है, की अपने पति के भावनाओ को कैसे समझते है।
इसलिए एक स्त्री को एक पति की जरूरत होती है।
इसलिए पति को बिजली के समान बताया हूं 😂😂😂😂
क्यूं की महिला भले ही कितनी शक्तिशाली हो , धनवान हो सुंदर हो सकारात्मक हो , लेकिन वह शादी करने के बाद ही पूरा होती है।
सम्मान के लिए,,उसकी भावनाओं की कद्र करने के लिए एक पति की जरूरत हर स्त्री को होती हैं। और एक बात,, हर स्त्री शक्तिशाली नहीं होती उसकी रछा करने के लिए एक पति की जरूरत होती है।
क्यूं की दैत्य त्रेतायुग में भी थे।
कंस द्वापर में भी थे ।
छल कपट सतयुग में भी था।
और बलात्कारी बुरी नजर वाले कलयुग में कुट कूट कर भरे पड़े हैं।😡😡 राम राम श्री सीता राम। उठालो प्रभु इन्हे पृथ्वी का भार हल्का करो नारायण 😂😂😂😂
चित्र स्त्रोत: नेहा कक्कड़ जी के इंस्तरग्राम से चुराया हुआ।
पोस्ट पसन्द आये तो Like और Fellow Rani Ka Raja जरूर करें 👍