Sahra khan

Sahra khan These are some of the key messages of the gospel that can inspire and encourage others when shared thoughtfully.

" Even as small as Mustered Seed "Tiny faith, mighty GOD —Miracles begin in small beginnings.  ईमान का वो छोटा सा बीज ही...
06/04/2025

" Even as small as Mustered Seed "

Tiny faith, mighty GOD —Miracles begin in small beginnings.

ईमान का वो छोटा सा बीज ही खुदाबाप के लिए मोजिज़े करने के लिए काफी है।"

विश्वास का वो छोटा सा बीज ही परमेश्वर के लिए चमत्कार करने को काफी है।

वह "उन्नति" करे और तेरी महिमा के लिए चमके, क्योंकि तूने कहा है, 'जो मुझ पर भरोसा रखता है, वह न घटेगा' (यिर्मयाह 17:7-8)।
27/03/2025

वह "उन्नति" करे और तेरी महिमा के लिए चमके, क्योंकि तूने कहा है, 'जो मुझ पर भरोसा रखता है, वह न घटेगा' (यिर्मयाह 17:7-8)।

27/03/2025
बल्कि ख़ुदावन्द की शरी'अत में ही उसकी ख़ुशी है;और उसी की शरी'अत पर दिन रात उसका ध्यान रहता है।वह उस दरख़्त की तरह होगा, ...
27/03/2025

बल्कि ख़ुदावन्द की शरी'अत में ही उसकी ख़ुशी है;
और उसी की शरी'अत पर दिन रात उसका ध्यान रहता है।
वह उस दरख़्त की तरह होगा, जो पानी की नदियों के पास लगाया गया है।
जो अपने वक़्त पर फलता है, और जिसका पत्ता भी नहीं मुरझाता।
इसलिए जो कुछ वह करे फलदार होगा।
( ज़बूर 1:2-3 )

अब्राहम "तेरे वचन में जड़ पकड़े" और जीवनभर तुझ पर भरोसा रखे।

बच्चा और उसके पिताएक छोटा बच्चा भारी बैग उठाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे उठ नहीं रहा था। वो बार-बार कोशिश करता, पर ...
23/03/2025

बच्चा और उसके पिता

एक छोटा बच्चा भारी बैग उठाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे उठ नहीं रहा था। वो बार-बार कोशिश करता, पर हर बार नाकामियाब हो जाता। उसके पिता उसे देख रहे थे।

आखिर मे , जब बच्चा बहुत थक गया, तो उसने अपने पिता से कहा, "पापा, यह बहुत भारी है, मैं इसे उठा नहीं सकता!"

पिता मुस्कुराए और बोले, "बेटा, अगर तू पहले ही मुझसे मदद मांग लेता, तो तुझे इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती।" फिर बाप ने बैग आसानी से उठा लिया।

इसी तरह, आप भी अपनी परेशानियाँ का बोझ खुद उठा नहीं सकते और कोशिश करने से चिंता में पड़ जाते हैं। लेकिन जब आप /हम अपनी चिंता अपने आसमानी बाप को सौंप देते हैं, तो वह हमें संभाल लेता है, क्योंकि " वो हमारी चिंता / फ़िक्र करता है।"

(1 पतरस 5:7)
Casting all your care upon him; for He cares for you.

ख़ुदा की बुलाई औरतें !मरियम ने फ़रिश्ते की सदा सुनी,ख़ुदा की बंदी बनकर झुकी।बिन शौहर माँ बनने का बोझ उठाया,ख़ुदा के हुक्...
13/03/2025

ख़ुदा की बुलाई औरतें !

मरियम ने फ़रिश्ते की सदा सुनी,
ख़ुदा की बंदी बनकर झुकी।
बिन शौहर माँ बनने का बोझ उठाया,
ख़ुदा के हुक्म को दिल से निभाया।
दबोरा बनी क़ौम की रहनुमा,
अदालत में दी हिकमत की सदा।
दुश्मनों के ख़िलाफ़ लड़ी थी वो,
ख़ुदा के कामों में बढ़ी थी वो।

एस्तेर ने हिम्मत से क़दम बढ़ाया,
अपनी क़ौम के लिए सब कुछ गँवाया।
बादशाह के आगे जबरदस्त खड़ी रही, ख़ुदा की मदद से फ़तह को पाया।
हन्ना ने आँसूओं से दुआ की,
ख़ुदा से औलाद की इल्तिज़ा की।
सैमुएल को खुदा की राह पे दिया, उसके नाम को ऊँचा किया।

रूत ने वफ़ादारी की मिसाल छोड़ी,
अपने ससुराल की डोरी न तोड़ी।
ख़ुदा ने उसे इज़्ज़त से नवाज़ा,
मसीह की नस्ल में उसे समाया।

मरियम मगदलीनी को सबसे पहले,
मसीह का ज़िंदा होना दिखाया ।
जिसे दुनिया ने गुनाहगार समझा,
ख़ुदा ने अपनी शहादत का हिस्सा बनाया।

फीबे बनी खिदमतगार,
पौलुस ने भी किया इज़हार।
प्रिस्किल्ला ने कलाम सिखाया,
अपोलोस को हक़ का रास्ता बताया।

हर औरत ख़ुदा की बरकत है,
जो उसे माने, उसकी रहमत है।
बुलाहट उसकी बेमिसाल है,
जो सुने, उसकी मंज़िल ख़ास है।

अब जब तूने मुझे बुलाया,
"ख़ुदावन्द, भेज मुझे!" ये मेरे लबों पे आया।

मेरा मसीह सफर पार कर !तेरे बेटे मसीह में पार कर, मेरे खुदा,हर कदम पर रहमत उतार कर, मेरे खुदा।राहें कठिन हैं, अंधेरा घना,...
11/03/2025

मेरा मसीह सफर पार कर !

तेरे बेटे मसीह में पार कर, मेरे खुदा,
हर कदम पर रहमत उतार कर, मेरे खुदा।

राहें कठिन हैं, अंधेरा घना,
पर तेरा नूर है मेरा सहारा बना।

जो गिर जाऊं, तू संभाल लेना,
जो भटक जाऊं, राह दिखा देना।

तेरी मोहब्बत में चलती रहूं,
सच्चाई की राह पकड़ती रहूं।

मसीह के लहू से पाक कर,
मेरे दिल को अपने करीब कर।

तेरे बेटे मसीह में पार कर, मेरे खुदा,
हर दर्द को खुशियों में बदल कर, मेरे खुदा ।

04/10/2024

Address

Agra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sahra khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sahra khan:

Share