Parshuram Global Academy

Parshuram Global Academy Modern Education with Moral Values and Culture. Admissions Open
(Session 2021-22)
Class Nur-VI
For more information You may contact us on 7055496209

27/07/2025

21/07/2025

fans कराटे चैंपियनशिप में भूटान जाने वाले Parshuram Global Academy के छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी सम्मानित जनों का आभार। ाटे चैंपियनशिप में भूटान जाने वाले Parshuram Global Academy के छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी सम्मानित जनों का आभार।

18/07/2025

ख़राब मौसम के चलते एवं बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए आज दिनांक 18 जुलाई का अवकाश घोषित किया जाता है | Global Academy

स्वर्णिम जीत, समाज का सम्मानजैतपुर कलां क्षेत्र के बाल योद्धाओं का भव्य स्वागतस्टेयर्स नेशनल कराटे गेम्स 2025 में जैतपुर...
26/05/2025

स्वर्णिम जीत, समाज का सम्मान
जैतपुर कलां क्षेत्र के बाल योद्धाओं का भव्य स्वागत

स्टेयर्स नेशनल कराटे गेम्स 2025 में जैतपुर कलां क्षेत्र के 11 प्रतिभाशाली बाल खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने माता-पिता और प्रशिक्षकों का, बल्कि पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।

यह आयोजन परशुराम ग्लोबल एकेडमी परिसर में संपन्न हुआ, परंतु इसका उद्देश्य किसी एक विद्यालय का सम्मान समारोह नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाजसेवियों और प्रशिक्षकों का सामूहिक अभिनंदन था।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी:

1. वैष्णवी – 45 किग्रा, 14 वर्ष

2. गौरी सिंह – 40 किग्रा, 13 वर्ष

3. खुशी – 41 किग्रा, 17 वर्ष

4. दीक्षा – 33 किग्रा, 10 वर्ष

5. आर्यन सिंह – -50 किग्रा, 12 वर्ष

6. अंश भदौरिया – 30 किग्रा, 12 वर्ष

7. अथर्व प्रताप सिंह – 17 किग्रा, 6 वर्ष

8. वरुण राजपूत – -41 किग्रा, 12 वर्ष

9. आयुष प्रताप – 34 किग्रा, 12 वर्ष

10. अभय – 41 किग्रा, 12 वर्ष

11. आर्यन प्रताप – 12 वर्ष

विजय यात्रा में उमड़ा उत्साह, फूलों की वर्षा, और गूंजती तालियाँ इस बात का प्रमाण थीं कि यह जीत समाज की सामूहिक साधना और एकता का परिणाम है।

विशेष योगदान देने वाले सम्माननीय सहयोगी:

थाना जैतपुर कलां पुलिस प्रशासन
श्री प्रेम सिंह (थाना अध्यक्ष), श्री प्रवेश दुबे (सब-इंस्पेक्टर) एवं समस्त टीम

सम्माननीय अतिथि व समाज प्रतिनिधि:
श्री भूपेंद्र सिंह भदौरिया
श्री ध्रुवराज सिंह भदौरिया
श्री नत्थू सिंह भदौरिया
श्री भाऊ सिंह नरवरिया (जिला पंचायत सदस्य)
श्री रोनी भदौरिया (प्रधान – पई)
श्री बृजेश यादव (प्रधान – चित्राहट)
श्री विद्याराम कुशवाह (प्रधान – उद्यानपुरा)
श्री कमल सिंह (बीडीसी सदस्य)
श्री नवीन कुमार (सहायक अध्यापक)
श्री सूर्यकांत यादव (प्रबंधक – दीपश्री सूर्यकांत विद्यापीठ, नौगांव)
श्री अरुण शर्मा, रवींद्र शर्मा, रोहित जैन, अभिनव जैन, दिलीप गुप्ता
डॉ. पिंकी राजपूत, श्री अनिल यादव, श्री सतेंद्र राजपूत

प्रशिक्षकगण:
श्री विशुन मिश्रा एवं श्री सूरज भास्कर – जिनकी निःस्वार्थ साधना ने इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर विजयी बनाया।

विद्यालय एवं आयोजन सहयोगी:
श्री परशुराम यादव (संस्थापक)
श्री देवेंद्र यादव (प्रबंधक)
श्री उपेंद्र सिंह (उपप्रबंधक)
श्री नीरज कुमार (कोषाध्यक्ष)
श्री आशीष दोनेरिया (प्रधानाचार्य)
डॉ. शैलेन्द्र राजपूत (आयुष अधिकारी)
श्री आशीष कुमार, श्री अंकित तोमर एवं समस्त विद्यालय परिवार

प्रधानाचार्य श्री आशीष दौनेरिया ने भावभीना वक्तव्य दिया:
"यह केवल पदकों की गाथा नहीं, पूरे समाज की ऊर्जा, प्रशिक्षकों की तपस्या और अभिभावकों के विश्वास की स्वर्णिम परिणति है। यह युग परिवर्तन की शुरुआत है।"

सभी सम्मानित नागरिकों, सहयोगियों, व अभिभावकों का हृदय से आभार।
जो अतिथि संयोगवश शामिल न हो सके, उनके प्रति भी सम्मान व कृतज्ञता अर्पित है। यह आयोजन आप सभी का था – है – और रहेगा।

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest amo...
22/05/2025

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest among my fans!

गौरव का क्षण – परशुराम ग्लोबल एकेडमी, जैतपुर कलां की छात्रा गौरी ने नेशनल कराटे में जीता गोल्ड मेडल!हम गर्व से सूचित करत...
22/05/2025

गौरव का क्षण – परशुराम ग्लोबल एकेडमी, जैतपुर कलां की छात्रा गौरी ने नेशनल कराटे में जीता गोल्ड मेडल!

हम गर्व से सूचित करते हैं कि हमारी प्रतिभावान छात्रा गौरी ने स्टेयर्स नेशनल गेम्स 2025 में कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर परशुराम ग्लोबल एकेडमी का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

दिल्ली में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गौरी ने केरल की आराध्या को 45 किलोग्राम भार वर्ग में हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उनके साहस, मेहनत और समर्पण ने सिद्ध कर दिया कि परशुराम ग्लोबल एकेडमी की बेटियां किसी से कम नहीं।

गौरी – तुम न केवल हमारे विद्यालय की, बल्कि समस्त समाज की प्रेरणा बन चुकी हो।

इस असाधारण उपलब्धि पर गौरी, उनके कोच और परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

– परशुराम ग्लोबल एकेडमी परिवार

"राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान — एक गौरवपूर्ण सहभागिता"हमें यह साझा करते हुए अत्यंत गर्व एवं प्रसन्नता हो रही है कि परशुराम ग...
03/05/2025

"राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान — एक गौरवपूर्ण सहभागिता"

हमें यह साझा करते हुए अत्यंत गर्व एवं प्रसन्नता हो रही है कि परशुराम ग्लोबल एकेडमी, जैतपुर कलां, आगरा की ओर से प्रधानाचार्य श्री आशीष दौनेरिया एवं उप-प्रबंधक श्री उपेंद्र सिंह जी ने CBSE द्वारा आयोजित राष्ट्रीय 'सेमिनार सह ओरिएंटेशन प्रोग्राम' में सम्मानपूर्वक सहभागिता की।

यह विशिष्ट कार्यक्रम "Positive Affirmations, Leadership & Community Development in Schools" विषय पर केंद्रित रहा, जो कि NEP 2020 के विज़न को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।
यह आयोजन दिनांक 02 मई 2025 (शुक्रवार) को CBSE Integrated Office, सेक्टर-23, द्वारका, नई दिल्ली में संपन्न हुआ, जिसमें पूरे देश से 350 CBSE स्कूल आमंत्रित किए गए थे।

यह हमारे विद्यालय के लिए न केवल गर्व का विषय है, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व, सकारात्मकता और सामाजिक विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं।

CBSE एवं आयोजन टीम का हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएं।

10/04/2025

महावीर जयंती के पावन अवसर पर
परशुराम ग्लोबल एकेडमी, जैतपुर कलां, आगरा की ओर से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य एवं अस्तेय के सिद्धांत आज भी मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आइए, हम सभी उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और एक शांतिपूर्ण, करुणामय समाज की स्थापना में योगदान दें।

"अहिंसा परमो धर्म:" – यही संदेश है महावीर स्वामी का।

आप सभी को महावीर जयंती की मंगलकामनाएँ।

10/04/2025
26/02/2025

परशुराम ग्लोबल एकेडमी की ओर से आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!

भगवान शिव की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य से भरपूर हो। यह पावन अवसर हमें सत्य, त्याग, और अनुशासन का मार्ग अपनाने की प्रेरणा दे।

"ॐ नमः शिवाय!"

हर-हर महादेव! 🚩

Address

Bah
283114

Opening Hours

Monday 8am - 2pm
Tuesday 8am - 2pm
Wednesday 8am - 2pm
Thursday 8am - 2pm
Friday 8am - 2pm
Saturday 8am - 2pm

Telephone

+917055496209

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parshuram Global Academy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Parshuram Global Academy:

Share