
26/05/2025
स्वर्णिम जीत, समाज का सम्मान
जैतपुर कलां क्षेत्र के बाल योद्धाओं का भव्य स्वागत
स्टेयर्स नेशनल कराटे गेम्स 2025 में जैतपुर कलां क्षेत्र के 11 प्रतिभाशाली बाल खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने माता-पिता और प्रशिक्षकों का, बल्कि पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।
यह आयोजन परशुराम ग्लोबल एकेडमी परिसर में संपन्न हुआ, परंतु इसका उद्देश्य किसी एक विद्यालय का सम्मान समारोह नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों, अभिभावकों, समाजसेवियों और प्रशिक्षकों का सामूहिक अभिनंदन था।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी:
1. वैष्णवी – 45 किग्रा, 14 वर्ष
2. गौरी सिंह – 40 किग्रा, 13 वर्ष
3. खुशी – 41 किग्रा, 17 वर्ष
4. दीक्षा – 33 किग्रा, 10 वर्ष
5. आर्यन सिंह – -50 किग्रा, 12 वर्ष
6. अंश भदौरिया – 30 किग्रा, 12 वर्ष
7. अथर्व प्रताप सिंह – 17 किग्रा, 6 वर्ष
8. वरुण राजपूत – -41 किग्रा, 12 वर्ष
9. आयुष प्रताप – 34 किग्रा, 12 वर्ष
10. अभय – 41 किग्रा, 12 वर्ष
11. आर्यन प्रताप – 12 वर्ष
विजय यात्रा में उमड़ा उत्साह, फूलों की वर्षा, और गूंजती तालियाँ इस बात का प्रमाण थीं कि यह जीत समाज की सामूहिक साधना और एकता का परिणाम है।
विशेष योगदान देने वाले सम्माननीय सहयोगी:
थाना जैतपुर कलां पुलिस प्रशासन
श्री प्रेम सिंह (थाना अध्यक्ष), श्री प्रवेश दुबे (सब-इंस्पेक्टर) एवं समस्त टीम
सम्माननीय अतिथि व समाज प्रतिनिधि:
श्री भूपेंद्र सिंह भदौरिया
श्री ध्रुवराज सिंह भदौरिया
श्री नत्थू सिंह भदौरिया
श्री भाऊ सिंह नरवरिया (जिला पंचायत सदस्य)
श्री रोनी भदौरिया (प्रधान – पई)
श्री बृजेश यादव (प्रधान – चित्राहट)
श्री विद्याराम कुशवाह (प्रधान – उद्यानपुरा)
श्री कमल सिंह (बीडीसी सदस्य)
श्री नवीन कुमार (सहायक अध्यापक)
श्री सूर्यकांत यादव (प्रबंधक – दीपश्री सूर्यकांत विद्यापीठ, नौगांव)
श्री अरुण शर्मा, रवींद्र शर्मा, रोहित जैन, अभिनव जैन, दिलीप गुप्ता
डॉ. पिंकी राजपूत, श्री अनिल यादव, श्री सतेंद्र राजपूत
प्रशिक्षकगण:
श्री विशुन मिश्रा एवं श्री सूरज भास्कर – जिनकी निःस्वार्थ साधना ने इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर विजयी बनाया।
विद्यालय एवं आयोजन सहयोगी:
श्री परशुराम यादव (संस्थापक)
श्री देवेंद्र यादव (प्रबंधक)
श्री उपेंद्र सिंह (उपप्रबंधक)
श्री नीरज कुमार (कोषाध्यक्ष)
श्री आशीष दोनेरिया (प्रधानाचार्य)
डॉ. शैलेन्द्र राजपूत (आयुष अधिकारी)
श्री आशीष कुमार, श्री अंकित तोमर एवं समस्त विद्यालय परिवार
प्रधानाचार्य श्री आशीष दौनेरिया ने भावभीना वक्तव्य दिया:
"यह केवल पदकों की गाथा नहीं, पूरे समाज की ऊर्जा, प्रशिक्षकों की तपस्या और अभिभावकों के विश्वास की स्वर्णिम परिणति है। यह युग परिवर्तन की शुरुआत है।"
सभी सम्मानित नागरिकों, सहयोगियों, व अभिभावकों का हृदय से आभार।
जो अतिथि संयोगवश शामिल न हो सके, उनके प्रति भी सम्मान व कृतज्ञता अर्पित है। यह आयोजन आप सभी का था – है – और रहेगा।