24/08/2025
आगरा में नकली दवाओं के सिण्डिकेट पर औषधि विभाग की बड़ी कार्यवाही,दो दिन में ड्रग विभाग ने करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए की नकली दवाओ को बरामद किया है, साथ औषधि विभाग कि टीम ने हेमा मेडिको और बंसल मेडिकल के ठिकाने पर कार्यवाही कि है। जहा हेमा मेडिको के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को मामले के सेटलमेंट के लिए एक करोड़ कि रिश्वत देते हुए मामले को निपटाने को कहा लेकिन योगी आदित्यनाथ कि जीरो टोरेंस कि नीति को अपनाते हुए ईमानदार अधिकारियों ने हिमांशु अग्रवाल को मय रिश्वत कि रकम देते हुए गिरफ्तार किया।वही अभी भी ड्रग विभाग व एसटीएफ कि टीम कि कार्यवाही कई ठिकानो पर जारी है। वही टीम जल्द ही कई बड़े व अहम खुलासे भी करेंगी।
वही आगरा कि आम जनता का कहना है कि इस सिण्डिकेट को आखिर किन किन लोगो का संरक्षण प्राप्त है उनके भी नाम उजागर होने चाहिए ओर उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए आखिर कौन है वह लोग जो अपने निजी स्वार्थ के चलते लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है ओर इस बड़े नेटवर्क यानि सिण्डिकेट को चलाने के लिए उन्हें अपना संरक्षण दे रहे थे। आगरा कि जनता ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कि भी मांग करती है ओर उनके नाम उजागर करने कि मांग करती है।
सवाल यहाँ यह भी उठता है कि आखिर आगरा शहर मे नकली दवाओं का इतना बड़ा सिण्डिकेट चल रहा था तो आखिर जिला औषधि विभाग कि टीम क्या कर रही थी इस पहलु पर भी एसटीएफ कि टीम व प्रदेश भर से आयी औषधि विभाग कि टीम को भी जांच करनी चाहिए ओर उनकी कही कोई संलिप्तता तो नहीं है इस पहलु पर भी जांच करनी चाहिए। साथ ही इस नकली दवा के सिण्डिकेट को संरक्षण देने वाले लोगो के भी नाम उजागर किए जाए जो इस पूरे साम्राज्य को अपना संरक्षण दिए हुए थे।।।
लेकिन सहायक औषधि आयुक्त नरेश मोहन दीपक व एसटीएफ प्रभारी यतीन्द्र शर्मा ज़ी कि ईमानदारी वा योगी आदित्यनाथ कि जीरो टोरेंस कि नीति पर ईमानदारी कि मिशाल पेश कर उत्तर प्रदेश मे एक नजीर पेश कि है जिसकी आज पुरे प्रदेश भर मे चर्चा हो रही है।। ऐसे दोनों अधिकारियो को मेरा सलाम जय हिन्द जय भारत
फरहान खान
स्वदेश न्यूज़ आगरा