08/09/2025
🚨 आगरा ब्रेकिंग न्यूज 🚨
कल हुए ट्रेलर एक्सीडेंट से शहरभर में जाम के हालात बने रहे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और NHAI की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू कराया।
आज सुबह फिर हुआ हादसा 😱 – स्कूली बस के ब्रेक फेल होने से दो कारें चपेट में आ गईं।
🙏 गनीमत रही कि बस खाली थी और समय रहते चालक ने कंट्रोल कर लिया।
👉 पुलिस की तत्काल कार्रवाई से बस को साइड कराया गया और हाईड्रा क्रेन से हटाकर ट्रैफिक को तुरंत सामान्य किया गया।
🚦 ट्रैफिक पुलिस की त्वरित कार्रवाई से राहत की सांस ली लोगों ने 🚦