
05/09/2025
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
माँ ही बच्चे की पहली शिक्षिका होती हैं। वे हमें चलना सिखाती हैं, गिरने पर थाम लेती हैं, और जब दुनिया हमें नहीं समझती तो हमें समझती हैं। माँ का दिया हुआ संस्कार और शिक्षा ही आगे चलकर हमें पूरी दुनिया के साथ साझा करने योग्य बनाते हैं।
मेरे जीवन में मेरी माँ के बाद मेरी दूसरी शिक्षिका रही — खरगोन, मध्यप्रदेश की मेरी नर्सरी की अध्यापिका। उन्होंने केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि अनुशासन, आदर और जीवन मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया। उनका दिया मार्गदर्शन आज भी मेरे जीवन को दिशा देता है।
एक माँ अपने बच्चे को जीवनभर प्रेरित करती है, और एक गुरु अपने शिष्य के जीवन को संवारता है। दोनों ही हमारे सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं।
इस शिक्षक दिवस पर, मैं अपनी माँ, अपने शिक्षकों और जीवन के सभी गुरुओं को हृदय से नमन करता हूँ और उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ, जिनकी शिक्षाएँ हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।
#शत्रुघन पाल मैनपुरी