NAYAK News 24

NAYAK News 24 About hindi news,google hindi news,latest hindi news,news live,hindi news,hindi news live,hindi news

एअर इंडिया फ्लाइट हादसे के बाद मंजर दिल दहला देने वाला! देखें डरावनी तस्वीरें 🔥🛑
13/06/2025

एअर इंडिया फ्लाइट हादसे के बाद मंजर दिल दहला देने वाला! देखें डरावनी तस्वीरें 🔥🛑

🔴 Ahmedabad Plane Crash: भयावह मंजर की तस्वीरें देखिए! 🔴         अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क...
12/06/2025

🔴 Ahmedabad Plane Crash: भयावह मंजर की तस्वीरें देखिए! 🔴


अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश होने के बाद का दृश्य बेहद विचलित करने वाला है। लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ यह विमान मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं।

🛑 घटनास्थल पर धुएं और आग का भयानक गुबार देखा गया।
🛑 विमान डॉक्टरों के हॉस्टल पर गिरा, जिससे जनहानि की आशंका बढ़ गई है।
🛑 एनडीआरएफ और स्थानीय बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
🛑 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से हादसे को लेकर बात की है।
🛑 विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के भी सवार होने की खबर है।

👉 देखें हादसे की भयावह और हृदयविदारक तस्वीरें जो आपको झकझोर देंगी।
👉 प्रभावित परिवारों के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं।
📷 [यहां क्लिक करें और तस्वीरें देखें]
🔁 इस पोस्ट को शेयर करें ताकि ज़रूरी जानकारी अधिक लोगों तक पहुँच सके।

Kesari Movie Review: अक्षय कुमार और माधवन की कानूनी जंग से दमकी ‘केसरी 2’, मिट्टी पर मिटने वालों की मोहक फिल्म Movie Rev...
18/04/2025

Kesari Movie Review: अक्षय कुमार और माधवन की कानूनी जंग से दमकी ‘केसरी 2’, मिट्टी पर मिटने वालों की मोहक फिल्म

Movie Review

केसरी चैप्टर 2

कलाकार

अक्षय कुमार , आर माधवन , अनन्या पांडे , रेजिना कसांड्रा , अमित सियाल , मसाबा गुप्ता , कृष राव , सायमन पैसली डे और एलेक्स ओ नील आदि

लेखक

अमृतपाल सिंह बिंद्रा , करण सिंह त्यागी और सुमित सक्सेना

निर्देशक

करण सिंह त्यागी

निर्माता

करण जौहर , हीरू जौहर , आनंद तिवारी , अमृतपाल सिंह बिंद्रा , करण सिंह त्यागी और अरुणा भाटिया

बैनर:

धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, लियो मीडिया कलेक्टिव

रिलीज:

18 अप्रैल 2025

रेटिंग



3/5

अक्षय कुमार की नई फिल्म आई है, देश प्रेम पर आधारित फिल्में देखने वालों के लिए बस ये एक लाइन काफी है। ये और बात है कि अक्षय कुमार की अपनी खुद की ब्रांडिंग हाल के कुछ साल में बड़े परदे पर काफी कमजोर रही है। फिर भी अक्षय की इस बात के लिए तो तारीफ की ही जानी चाहिए कि जिन विषयों की तरफ टॉप 5 में शामिल सितारे नजर तक नहीं घुमाते, उन विषयों पर वह लगातार कम कर रहे हैं। किरदार में खुद को झोंक देने की उनकी कोशिशें विक्की कौशल जैसी कमाल की तो नहीं हैं, पर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में आजादी से ठीक पहले के कालखंड की इस कहानी को अक्षय ने पूरी जीवट के साथ जिया है।

शंकरा’ से ‘केसरी चैप्टर 2’ तक
ये फिल्म बननी शुरू हुई थी ‘शंकरा’ के नाम से, फिल्म खत्म होने तक भी इसका नाम यही रहा। लोगों में खास दिलचस्पी न दिखने के चलते रिलीज भी इसकी कई बार आगे पीछे हुई। लेकिन, फिल्म का नाम ‘केसरी 2’ होते ही इसके भाग खुल गए हैं। फिल्म ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ बजने से पहले ही फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी ‘केसरी 2’ देखने आए दर्शकों के खून का तापमान बढ़ा चुके होते हैं। अगर आपने अमेरिका पर जापानी हमले की कहानी कहती फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ में बिना निशाना साधे एक खास क्षेत्र में चलाई गई गोलियों की बौछार देखी है, और उससे विचलित हुए हैं। तो, फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के शुरुआती 20 मिनट आपकी नींद अगले कई दिनों तक उड़ा रखेंगे।

छावा’ के विलोम मनोविज्ञान पर बनी फिल्म
फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के मनोविज्ञान के साथ जो क्लाइमेक्स के आखिरी 20 मिनटों में करती है, वह फिल्म ‘केसरी 2’ शुरू होती ही कर जाती है। जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के इन दृश्यों को देख जैसे शंकरन नायर का दिल अपनी मालिक सरकार से टूटता है और एक बच्चे के नजरिये से हालात को समझते ही वह भीतर से टूटकर जिस तरह बिखरता है, वह अदाकारी हिंदी सिनेमा में निकली देशभक्ति वाली फिल्मों की नई नहर से पानी पाती है। सी शंकरन नायर को अंग्रेजी सरकार ने गले से लगाकर रखा। काउंसिल का सदस्य बनाया। उपाधियां दीं लेकिन जहां इंसान और कुत्तों का दर्जा एक जैसा हो, वहां किसी सच्चे भारतीय का खून कब तक शांत रहता। वह सब कुछ खूंटी पर टांग फिर से इंसाफ का लबादा पहनता है और ऐन इसी मौके पर अंग्रेज फेंकते हैं अपना तुरुप का पत्ता।

छावा’ के विलोम मनोविज्ञान पर बनी फिल्म
फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के मनोविज्ञान के साथ जो क्लाइमेक्स के आखिरी 20 मिनटों में करती है, वह फिल्म ‘केसरी 2’ शुरू होती ही कर जाती है। जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के इन दृश्यों को देख जैसे शंकरन नायर का दिल अपनी मालिक सरकार से टूटता है और एक बच्चे के नजरिये से हालात को समझते ही वह भीतर से टूटकर जिस तरह बिखरता है, वह अदाकारी हिंदी सिनेमा में निकली देशभक्ति वाली फिल्मों की नई नहर से पानी पाती है। सी शंकरन नायर को अंग्रेजी सरकार ने गले से लगाकर रखा। काउंसिल का सदस्य बनाया। उपाधियां दीं लेकिन जहां इंसान और कुत्तों का दर्जा एक जैसा हो, वहां किसी सच्चे भारतीय का खून कब तक शांत रहता। वह सब कुछ खूंटी पर टांग फिर से इंसाफ का लबादा पहनता है और ऐन इसी मौके पर अंग्रेज फेंकते हैं अपना तुरुप का पत्ता।

यहां कमजोर पड़ी ‘केसरी चैप्टर 2’
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को जो बात दूसरी फिल्मों से अलग और आला बनाती है, वह है इसका विषय। जलियांवालाबाग कांड के बारे में शायद ही ऐसा कोई पढ़ा लिखा भारतीय हो जो न जानता हो। फिल्म की शुरुआत जिस तरह से होती है, वह दर्शक को भीतर तक झकझोरती भी है, लेकिन इसमें चूंकि ‘छावा’ जैसा किसी खास धर्म के प्रति विरोध नहीं है लिहाजा भावनाएं उफनाने के बाद उबलने की कगार तक तो आती हैं, लेकिन जैसा गुस्सा फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ या ‘छावा’ देखकर वर्ग विशेष के विरुद्ध स्वाभाविक रूप से पनपता है, वैसा कुछ इस फिल्म को पूरा देखने के बाद दर्शक के साथ उसके घर तक नहीं जाता। फिल्म का नाम अच्छा ही हुआ कि ‘शंकरा’ नहीं रहने दिया गया, नहीं तो तब तो इस फिल्म को देखने शायद ही कोई सिनेमाहॉल तक आता। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को इसके निर्देशन और अक्षय कुमार व माधवन के अभिनय के लिए देखा जाना चाहिए।



Baba Siddique: क्या बाबा सिद्दीकी के बेटे की जान को भी था खतरा? आरोपी के फोन में मिली जीशान की तस्वीरमहाराष्ट्र के पूर्व...
19/10/2024

Baba Siddique: क्या बाबा सिद्दीकी के बेटे की जान को भी था खतरा? आरोपी के फोन में मिली जीशान की तस्वीर

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश हो रही है। ऐसे में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब बताया जा रहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की हत्या के एक हफ्ते बाद शूटरों में से एक के फोन में सिद्दकी के बेटे जीशान की तस्वीर भी पाई गई थी।

स्नैपचैट के जरिए साझा की गई थी तस्वीर
मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी के फोन में जीशान सिद्दीकी की फोटो भी मिली थी। इतना ही नहीं, जांच से पता चला कि हत्यारों और साजिशकर्ताओं ने जानकारी साझा करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल किया। इस तस्वीर को आरोपियों के साथ उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए साझा किया था।

पुलिस सुरक्षा गार्ड निलंबित
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या के समय दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल श्याम सोनवणे को निलंबित कर दिया गया है। आंतरिक जांच भी चल रही है। हालांकि, अभी निलंबित करने की वजह सामने नहीं आई है।

पुलिस सुरक्षा गार्ड निलंबित
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या के समय दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद पुलिस सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल श्याम सोनवणे को निलंबित कर दिया गया है। आंतरिक जांच भी चल रही है। हालांकि, अभी निलंबित करने की वजह सामने नहीं आई है।

क्या है मामला?
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश हो रही है। ऐसे में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी को मारने की प्लानिंग पुणे में तीन महीने पहले से ही शुरू हो गई थी। हत्यारों ने यूट्यूब से गोली चलाना सीखा था। इतना ही नहीं उनकी स्नैपटचैट तथा इंस्टाग्राम पर ही आपस में बातचीत होती थी। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सिद्दीकी मर्डर केस में चार लोगों को पकड़ चुकी है। चारों की 21 अक्तूबर

IND vs NZ 1st Test Live: सरफराज खान ने जड़ा टेस्ट करियर का अपना पहला शतक, पंत भी क्रीज पर मौजूदLive Cricket Score Today,...
19/10/2024

IND vs NZ 1st Test Live: सरफराज खान ने जड़ा टेस्ट करियर का अपना पहला शतक, पंत भी क्रीज पर मौजूद

Live Cricket Score Today, IND vs NZ 1st Test Day 4: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम की नजरें बढ़त हासिल करने पर होंगी। दूसरी ओर, सरफराज खान अब शतक की ओर बढ़ रहे हैं और उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी।



IND vs NZ 1st Test Live: सरफराज खान ने जड़ा शतक

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ा। सरफराज ने चौथे दिन 70 रन से आगे खेलना शुरू किया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। सरफराज के शतक की मदद से भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 274 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 82 रन पीछे चल रहा है। शतक लगाते ही सरफराज खुशी से झूम उठे और उन्होंने अपनी पारी का जश्न मनाया।

IND vs NZ 1st Test Live: भारत का स्कोर 250 रन के पार

सरफऱाज खान और पंत ने चौथे दिन की सधी हुई शुरुआत की और भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया है। सरफराज फिलहाल 89 रन बनाकर खेल रहे हैं और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। दूसरे छोर पर पंत भी उनके साथ है। भारत ने तीन विकेट पर 252 रन बना लिए हैं और वह अभी न्यूजीलैंड से 104 रन पीछे चल रहा है।

IND vs NZ 1st Test Live: चौथे दिन का खेल शुरू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। सरफराज खान के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे हैं। पंत मैच के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे, लेकिन वह शनिवार को बल्लेबाजी करने उतरे। भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन से शुरुआत की है और सरफराज 70 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पंत ने अभी खाता नहीं खोला है।

IND vs NZ 1st Test Live: ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरेंगे?

पहले मैच के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते वक्त चोटिल हुए ऋषभ पंत चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पंत को शनिवार को मैच शुरू होने से पहले बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा गया जिससे संकेत मिल रहे हैं कि यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

IND vs NZ 1st Test

प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, गाैरक्षक दल के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तारचरखी दादरी के बाढड़ा उपमंडल में र...
31/08/2024

प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, गाैरक्षक दल के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चरखी दादरी के बाढड़ा उपमंडल में रहकर परिवार समेत कबाड़ बीनने वाले युवक साबिर मलिक का शव भांडवा के समीप से बरामद हुआ था। उसके साले सुजाउद्दीन ने आरोप लगाया था कि साबिर को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला गया है।

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गौरक्षक समूह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोप है कि मजदूर ने पशु मांस खाया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, साबिर मलिक की हत्या 27 अगस्त को की गई थी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पशु मांस खाने के संदेह में अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने उसे एक दुकान पर बुलाया और फिर उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी मलिक को दूसरी जगह ले गए और फिर से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।

बाढड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक तेजपाल सोनी ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि भांडवा गांव के समीप एक युवक का शव पड़ा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के 24-परगना जिले के गांव बासंती बल्लारोप मेजरपाला शिवगंज निवासी साबिर मलिक के रूप में हुई।

इसके बाद पुलिस ने उसके साले सुजाउद्दीन सरदर के बयान दर्ज किए। सरदर ने अपने जीजा साबिर मलिक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। सुजाउद्दीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 अगस्त को कुछ लोग उनके पास पहुंचे। उन लोगों ने कहा कि तुम संरक्षित पशु का मांस खाते हो। इसके बाद वो उन्हें थाने लेकर चले गए। उसके थाने जाने के बाद कुछ लोग दोबारा वहां पहुंचे और कबाड़ बेचने के बहाने जीजा साबिर मलिक को ले गए। उक्त लोगों ने उनके एक अन्य जानकार असम के लंगला निवासी असीरउद्दीन को भी वहां बुलाया। उक्त लोगों ने उसके जीजा व असीरउद्दीन की डंडों से पिटाई की और वहां बाइक पर बैठाकर ले गए। इसके बाद उसके जीजा का शव भांडवा गांव के समीप से बरामद हुआ।

All Time IPL-11: अश्विन ने आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी, रोहित या विराट को नहीं, इन्हें बनाया कप्तानअनुभवी भारत...
31/08/2024

All Time IPL-11: अश्विन ने आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी, रोहित या विराट को नहीं, इन्हें बनाया कप्तान

अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी। इनमें कुल सात भारतीय शामिल रहे। हालांकि, अश्विन ने कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए। क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, गौतम गंभीर जैसे सुपरस्टार खिलाड़ियों को उन्होंने इस प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया। अश्विन की सर्वश्रेष्ठ इलेवन में मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ी, जबकि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ दो खिलाड़ी शामिल रहे। कप्तानी में अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर एमएस धोनी को तरजीह दी। धोनी और रोहित दोनों ने पांच-पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। हालांकि, अश्विन की नजर में उनके पूर्व कप्तान धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। अश्विन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर के श्रीकांत के यूट्यूब चैनल 'चीकी चीका' पर एक चैट शो के दौरान यह टीम चुनी।

अश्विन ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को चुना, जबकि मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए चुना। रोहित और विराट आईपीएल में लंबे समय से अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। इस साल दोनों दिग्गजों ने टी20 विश्व कप में भी भारत के लिए ओपनिंग की थी। अश्विन ने नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को चुना, जबकि पांचवें नंबर पर मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को जगह दी। विकेटकीपिंग के मामले में अश्विन ने कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं लेते हुए महेंद्र सिंह धोनी को चुना और उन्हें कप्तान की भूमिका भी दी। धोनी आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह अब तक चेन्नई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

चौंकाने वाली बात तो यह है कि अश्विन ने स्पिन डिपार्टमेंट में न तो अपना और न ही आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल को चुना। न ही इसमें पीयूष चावला और अमित मिश्रा का नाम दिखा। स्पिन गेंदबाजी विभाग में अश्विन ने सुनील नरेन और राशिद खान की जोड़ी को चुना। इन दोनों को अश्विन ने स्पिन करने के साथ अलावा उनकी बल्लेबाजी स्किल के लिए चुना। नरेन ने आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया था। वहीं, राशिद लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

अश्विन ने टीम में कुल तीन तेज गेंदबाजों को चुना। इनमें लसिथ मलिंगा के साथ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के नाम शामिल रहे। भुवनेश्वर फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं, लेकिन वह आईपीएल के और एक समय टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाजों में से एक थे। भुवनेश्वर जहां पावरप्ले में विकेट निकालने में माहिर हैं, वहीं मलिंगा और बुमराह डेथ ओवरों में कहर बरपा सकते हैं। दोनों ने मुंबई इंडियंस के लिए कई बार ऐसा किया है।

रविचंद्रन अश्विन की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

Team India: बांग्लादेश-इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के शेड्यूल में बदलाव, ग्वालियर करेगा एक T20 मैच की मेजबानीनए शेड्यूल...
14/08/2024

Team India: बांग्लादेश-इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के शेड्यूल में बदलाव, ग्वालियर करेगा एक T20 मैच की मेजबानी

नए शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच और इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया। यह दोनों सीरीज भारत के होम सीजन का हिस्सा हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने अपडेटेड शेड्यूल भी जारी किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच और इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया। यह दोनों सीरीज भारत के होम सीजन का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं ग्वालियर को भी एक टी20 मैच की मेजबानी दी गई है। ग्वालियर 2010 के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। 2010 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था।

बीसीसीआई ने शेडयूल जारी करते हुए बताया- भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20, जो पहले के शेड्यूल के मुताबिक, छह अक्तूबर को धर्मशाला में खेला जाना था, अब ड्रेसिंग रूम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे उन्नयन और नवीनीकरण कार्य के कारण ग्वालियर में खेला जाएगा। ग्वालियर में यह मैच शहर के नए स्टेडियम - श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मैच भी होगा। वहीं, 2010 में ऐतिहासिक भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। उस मैच में महान सचिन तेंदुलकर वनडे मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे।

बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 की मेजबानी स्थलों को भी स्वैप करने की घोषणा की। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी चेन्नई को करनी थी, लेकिन अब वह दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगी, जबकि कोलकाता पहले घोषित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बजाय पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। पहले (22 जनवरी 2025) और दूसरे (25 जनवरी 2025) टी20 मैच की तारीखों में कोई परविर्तन नहीं किया गया है। कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ से गणतंत्र दिवस से जुड़ी प्रतिबद्धताओं को लेकर तारीख बदलने का आग्रह किया था जिसके बाद आयोजन स्थल बदलना जरूरी हो गया था।

दलना जरूरी हो गया था।

बांग्लादेश का भारत दौरा 2024

तारीख समय मैच स्थान

19-24 सितंबर 2024 सुबह 9:30 बजे से

पहला टेस्ट चेन्नई 27 सितंबर-1 अक्तूबर 2024

सुबह 9:30 बजे से

दूसरा टेस्ट कानपुर 6 अक्तूबर शाम 7 बजे से

पहला टी20 ग्वालियर 9 अक्तूबर

शाम 7 बजे से

दूसरा टी20 दिल्ली 12 अक्तूबर

शाम 7 बजे से

तीसरा टी20 हैदराबाद



इंग्लैंड का भारत दौरा 2025

तारीख समय मैच स्थान

22 जनवरी 2025 शाम 7 बजे से

पहला टी20 कोलकाता 25-जनवरी 2025 शाम 7 बजे से

दूसरा टी20 चेन्नई 28-जनवरी 2025 शाम 7 बजे से

तीसरा टी20 राजकोट 31-जनवरी 2025 शाम 7 बजे से

चौथा टी20 पुणे 02 फरवरी 2025 शाम 7 बजे से

पांचवां टी20 मुंबई 06 फरवरी 2025 दोपहर 1:30 बजे से

पहला वनडे नागपुर 09 फरवरी 2025 दोपहर 1:30 बजे से

दूसरा वनडे कटक 12 फरवरी 2025 दोपहर 1:30 बजे से

तीसरा वनडे अहमदाबाद

J&K: डोडा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी, सेना का कैप्टन बलिदान; आतंकियों से मुठभेड़ में गोलीबारी जारीडोडा के अस्स...
14/08/2024

J&K: डोडा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी, सेना का कैप्टन बलिदान; आतंकियों से मुठभेड़ में गोलीबारी जारी

डोडा के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल बरामद की है। इसके अलावा गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है।

डोडा के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। इस मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन बलिदान हो गए हैं। इलाके में खूने के धब्बे मिले थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल बरामद की है। इसके अलावा गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है। इसके साथ ही तीन बैग भी जब्त किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना ने फिर सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में तलाशी दल का नेतृत्व करते समय सेना के एक अधिकारी घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बलिदानी कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अपने लोगों को निर्देशित करना जारी रखा। मुठभेड़ में उनको गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर चोटों के कारण कैप्टन ने दम तोड़ दिया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी अस्सर में एक नदी के पास छिपे हुए हैं।

मंगलवार को उधमपुर की तहसील रामनगर के डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकवादी देखे गए थे। देर शाम आतंकियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। अपनी तरफ सुरक्षाबलों का घेरा बढ़ता देख आतंकी सियोजधार के रास्ते अस्सर होते हुए जिला डोडा की तरफ निकल गए।

सूत्रों के अनुसार सियोजधार इलाके में आतंकवादी दिखे लेकिन धुंध का फायदा उठाकर ये लोग भाग निकले थे। सियोजधार क्षेत्र में मौसम खराब होने के चलते धुंध इनती ज्यादा थी कि दो फुट की दूरी तक देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसके चलते सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान में परेशानी आई। आतंकियों के निकलने के बाद सुरक्षाबलों ने डोडा की तरफ सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया। एक हफ्ता पहले भी डूडू बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी। तब भी आतंकी भाग निकलते थे। हफ्ते भर से सुरक्षाबलों ने जंगल में ही इन आतंकियों को घेरकर रखा था, लेकिन खराब मौसम इन आतंकियों की ढाल बन रहा है।

Address

Ahmedabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAYAK News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAYAK News 24:

Share