Hitesh Varma

Hitesh Varma � Making my own rules

☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️
14/07/2025

☄️☄️☄️☄️☄️☄️☄️

16/06/2025
28/01/2025
???????????? Tell me.  Comment
25/01/2025

???????????? Tell me. Comment

25/01/2025

उसकी याद आयी तो कुछ जख्म पुराने निकले।

दिल की मिट्टी को कुरेदा तो खजाने निकले,

शहर में जो करता था साँप के काटे का इलाज,

उसके तहखाने से साँप के ठिकाने निकले।

दिल भी तूने बनाया और नशीब भी ऐ खुदा,

फिर जो दिल मे है वो नशीब में क्यो नही।

25/01/2025

सजदे में सर को झुकाया करेंगे।

तेरे बारे में सबको बताया करेंगे।

तेरी बाते समझ आये या ना आये।

हम हा में हा तो मिलाया करेंगे।

*********************************************

21/01/2025

Gud morning 🙋

19/01/2025

Gud night frendzz💤💤

19/01/2025

सर्दियों का मौसम और कोहरे का नजारा
चाय के दो ☕cup और इंतजार तुम्हारा....

19/01/2025

बिखरे हुए ख्वाबों को हम लौटा 😭ना सके,

बिछड़े हुए दोस्तों 🤱को हम मिला ना सके।

कई रातें गुजरी हैं खोए हुए सपनों में🙆,

अब तो बस अधूरी है ये ज़िंदगी👁️, इसे पूरा ना सके।

दर्द मुझको ढूंढ़💯 लेता है रोज़ नए बहाने से,
वो हो गया वाकिफ मेरे हर ठिकाने से 🏬

वो एक ख़त जो उसने कभी लिखा ही नहीं✍️
मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ ⏲️

तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को 😭,

प्यार की बात न सही ✔️कोई शिकायत✍️ ही कर दें|

"कभी कभी वही इंसान आपको रुला😭 के रख देता है

जिसकी खुशी के लिए 💯आप कुछ भी कर सकते हैं"

परेशान करता था ना मेरा बोलना तुझे,

तो बताओ,पशन्द आयी अब खमोशी🤭 मेरी।



बहुत याद 💗 आते हो तुम,

दुआ करो मेरी चली🤔 जाए।

छोड़ना चाहो तो💗 कमियां बहुत है मुझमे,

साथ निभाना✔️ चाहो तो खूबियां💯 भी कम नही।

" #अकेले रहने का मज़ा ही अलग💯 है!

ना किसी से उम्मीद, ना किसी की जरूरत!!"

#इश्क का तो ये हिसाब 📖है साहब कि,

बन्द हो चुका नम्बर भी Delete नही किया जाता!!

19/01/2025

#मैं आईना हूँ टूटना 💔मेरी फितरत है,

इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं✔️

अब मत खोल मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों 📚को,

पहले जैसा मैं रहा नहीं✔️, नया हूँ वो मिलूंगा 🔦नहीं।

अंधे निकालते 🧐है नुक्स मेरे किरदार में,

और बहरो को ये शिकायत ✔️है कि हम झूठ बोलते है।

कुछ #किरदार से निकलती है वफादारी की महक,

वक्त का मारा हर इंसान बेईमान नही😑 होता।

पहली बरसात🗯️ गिरी और कानों को बस इतना कह गयी।

गर्मी किसी की भी हमेशा🌏 नही रहती।



आज फिर पलक से आंसू😭

#गिरने लगे है.

आज फिर✔️ क़ोई तमन्ना,क़ोई आरज़ू

पिघल रही है।

कभी रो के मुस्कुराए😁,कभी मुस्कुरा के रोए😭,

जब कभी तेरी याद आयी , तुझे भूला के रोए।

तेरे नाम 💯को न जाने कितनी बार लिखा ✍️हमने।

जितना लिख के खुश हुए,उतना #मिटा के रोए।।

Address

Ahmedabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hitesh Varma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share