29/05/2024
ये है बाबा का ढाबा के संचालक बाबा जी जो आज गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे है एक समय पर यूटबेर गौरव भाई ने इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी उसके बाद बाबा के पास लोगो की लाइन लग गई , कुछ ही हफ़्तों में बाबा ने इतना पैसा कमा लिया जितना उन्होंने अपने पूरे जीवन में नहीं कमाया होगा , पर बाद में बाबा जी ने यूट्यूबर गौरव पर यह इल्ज़ाम लगाया की ग़ौरब ने लोगो द्वारा दिये पैसे खा लिये ।
ढाबे को छोड़कर बाबा जी ने एक रेस्टोरेंट किराए पर ले लिया जिसका किराया 40 हज़ार महीना हुआ करता था , पर व्हा काम ना चलने की वजह से बाबा जिस ढाबे से उठ कर रेस्टोरेंट पहोचे थे क़िस्मत ने बाबा को दोबारा उसी ढाबे पर ला कर खड़ा कर दिया ।।
इंसान को अपने दिन नहीं भूलने चाहिए , आज है कल बहुत ज़्यादा हो सकता है या उससे कम हो सकता है इसलिए इंसान को किसी भी परी स्थिति में अपना धेर्य एवं साहस नहीं छोड़ना चाहिए ।।