ओपी अद्वैत Op advait

ओपी अद्वैत Op advait हम बदलेंगे तो युग बदलेगा,,

04/08/2025

ढोल गवार शूद्र पशु नारी, ये चौपाई तुलसी दास जी नहीं लिख सकते हैं , maha yogi pilot baba ji ।

एक ऐसे कथावाचक जिनके पास पत्नी के अस्थि विसर्जन तक के लिए पैसे नहीं थे ...तब मंगलसूत्र बेचने की बात की थी।यह जानकर सुखद ...
24/07/2025

एक ऐसे कथावाचक जिनके पास पत्नी के अस्थि विसर्जन तक के लिए पैसे नहीं थे ...तब मंगलसूत्र बेचने की बात की थी।

यह जानकर सुखद आश्चर्य होता है कि पूज्यनीय रामचंद्र डोंगरे जी महाराज जैसे भागवताचार्य भी हुए हैं जो कथा के लिए एक रुपया भी नहीं लेते थे 🙏 मात्र तुलसी पत्र लेते थे।जहाँ भी वे भागवत कथा कहते थे, उसमें जो भी दान दक्षिणा चढ़ावा आता था, उसे उसी शहर या गाँव में गरीबों के कल्याणार्थ दान कर देते थे। कोई ट्रस्ट बनाया नहीं और किसी को शिष्य भी बनाया नहीं।

अपना भोजन स्वयं बना कर ठाकुरजी को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करते थे।डोंगरे जी महाराज कलयुग के दानवीर कर्ण थे।

उनके अंतिम प्रवचन में चौपाटी में एक करोड़ रुपए जमा हुए थे, जो गोरखपुर के कैंसर अस्पताल के लिए दान किए गए थे।-स्वंय कुछ नहीं लिया|

डोंगरे जी महाराज की शादी हुई थी। प्रथम-रात के समय उन्होंने अपनी धर्मपत्नी से कहा था-'देवी मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ 108 भागवत कथा का पारायण करें, उसके बाद यदि आपकी इच्छा होगी तो हम ग्रहस्थ आश्रम में प्रवेश करेंगे'।

इसके बाद जहाँ -जहाँ डोंगरे जी महाराज भागवत कथा करने जाते, उनकी पत्नी भी साथ जाती।108 भागवत पूर्ण होने में करीब सात वर्ष बीत गए।तब डोंगरे जी महाराज पत्नी से बोले-' अब अगर आपकी आज्ञा हो तो हम ग्रहस्थ आश्रम में प्रवेश कर संतान उत्पन्न करें'।
इस पर उनकी पत्नी ने कहा,'आपके श्रीमुख से 108 भागवत श्रवण करने के बाद मैंने गोपाल को ही अपना पुत्र मान लिया है,इसलिए अब हमें संतान उत्पन्न करने की कोई आवश्यकता नहीं है'।धन्य हैं ऐसे पति-पत्नी, धन्य है उनकी भक्ति और उनका कृष्ण प्रेम।

डोंगरे जी महाराज की पत्नी आबू में रहती थीं और डोंगरे जी महाराज देश दुनिया में भागवत रस बरसाते थे।
पत्नी की मृत्यु के पांच दिन पश्चात उन्हें इसका पता चला।वे अस्थि विसर्जन करने गए, उनके साथ मुंबई के बहुत बड़े सेठ थे- रतिभाई पटेल जी |
उन्होंने बाद में बताया कि डोंगरे जी महाराज ने उनसे कहा था ‘कि रति भाई मेरे पास तो कुछ है नहीं और अस्थि विसर्जन में कुछ तो लगेगा। क्या करें’ ?फिर महाराज आगे बोले थे, ‘ऐसा करो, पत्नी का मंगलसूत्र और कर्णफूल- पड़ा होगा उसे बेचकर जो मिलेगा उसे अस्थि विसर्जन क्रिया में लगा देते हैं’।

सेठ रतिभाईपटेल ने रोते हुए बताया था....
जिन महाराजश्री के इशारे पर लोग कुछ भी करने को तैयार रहते थे, वह महापुरुष कह रहा था किपत्नी के अस्थि विसर्जन के लिए पैसे नहीं हैं।

हम उसी समय मर क्यों न गए l
फूट फूट कर रोने के अलावा मेरे मुँह से एक शब्द नहीं निकल रहा था।

सनातन धर्म ही सर्वोपरि है ऐसे संत और महात्मा आप को केवल सनातन संस्कृति में मिलते हमारे देश में बहुत सी बातें हैं जो हम सभी तक पहुंच नहीं पाई हमें कोशिश करना चाहिए कि हमारे देश की संस्कृति को हम सभी जाने।
🚩 मातु श्री नर्मदे हर 🚩🙏

*ऐसे महान विरक्त महात्मा संत के चरणों में कोटि-कोटि नमन भी कम है ।।

जो बोले सो निहाल जय गोमाता जय गोपाल 🚩

12/07/2025

मन लाभ प्रद और हानि प्रद दोनों ही परिणाम उत्पन्न कर सकता है , परमहंस योगानंद ।। #योगानंद _परमहंस #अध्यात्म_विज्ञान #य....

03/07/2025

ताम्रजल तांबे के बर्तन का पानी पीने से दूर होते हैं ये रोग, पूजा में इसलिए करते हैं उपयोग . सोना, चांदी धातुएं महंगी ह...

14/05/2025

"सोमवार को ही क्यों की जाती है शिव की पूजा" और घर में शिवलिंग रखने पर रखें इन बातों का ध्यान!!!पुरातन काल से ही भगवान शि...

https://allvedant.com/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4...
14/05/2025

https://allvedant.com/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5/

श्वास ही जीवन ह और जीव श्वास से ही ऊर्जा प्राप्त करता है ।By vedant / April 2, 2025 श्वास जीवन है। विश्व भर में जीव श्वास से ऊर्जा प.....

28/04/2025

शक्ति पात एक ऊर्जा है जिसे गुरु अपने योग्य शिष्य को देता है ।

20/04/2025

महाकुंभ में सिद्ध महा पुरुषों के दर्शन , हिमालय कह रहा है , maha yogi pilot baba ji ।

19/04/2025

महाभारत के दो आत्माओं का मिलन , हिमालय कह रहा है , maha yogi pilot baba ji।।

08/04/2025

महा पुरुषों द्वारा गायत्री महिमा का गान , गायत्री महा विज्ञान #गायत्री_परिवार #गायत्री_मंत्र #गायत्री_महाविज्ञान

29/03/2025

इस ब्लॉग में हम योग, धर्म, अध्यात्म और विज्ञान के माध्यम से भारतीय ऋषि परम्परा के गहरे ज्ञान को साझा करेंगे। योग के .....

Address

Akbarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ओपी अद्वैत Op advait posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share