BSP kanpur dehat

BSP kanpur dehat सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं
जय भीम जय बीएसपी बहन जी जिंदाबाद 💙

01/12/2025
*आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,सामाजिक परिवर्तन की म...
22/11/2025

*आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,सामाजिक परिवर्तन की महानायिका परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के द्वारा मिशनरी साथी,युवाओं के प्रेरणास्रोत माननीय जीतेन्द्र संखवार जी को कानपुर मंडल का मुख्य मंडल प्रभारी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं तथा माननीय बहन जी का बहुत बहुत धन्यवाद आभार।*🙏🙏🙏🙏
💙💙💙💙
BSP INDIA
BSP kanpur dehat
Jeetendra Sankhwar Bsp
Jeetendra Sankhwar
ुमारी_मायावती_जी ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ #विधानसभा_क्षेत्र_रसूलाबाद #बसपा_का_बढ़ता_जनाधार ゚

अपनी नेता  ुमारी_मायावती_जी के प्रति सम्मान में  #सतीश यादव उर्फ  #पिंटू यादव जी।।बसपा विधायक की कलम से✍️✍️✍️(अब तक के ज...
20/11/2025

अपनी नेता ुमारी_मायावती_जी के प्रति सम्मान में #सतीश यादव उर्फ #पिंटू यादव जी।।

बसपा विधायक की कलम से✍️✍️✍️

(अब तक के जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल)
आज पहली बार इतने करीब से हमारी प्रेरणास्रोत, हम सबकी नेता बहन जी से मुलाकात हुई।
दिल एकदम निश्छल… व्यवहार एक माँ की तरह—
थोड़ी डांट, भविष्य के लिए मार्गदर्शन, अपनों की चिंता, और ढेर सारा प्यार-आशीर्वाद जैसे एक बड़ी बहन देती है।

इस मुलाकात ने मन में नई ऊर्जा, नया उत्साह और संगठन व समाज के लिए और अधिक समर्पण के साथ काम करने का संकल्प भर दिया।
बहन जी के शब्द और आशीर्वाद हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

यह पल… जीवन भर याद रहेगा।
जय भीम ✊💙

18/11/2025
13/11/2025

आज दिल्ली में बहन मायावती जी द्वारा दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात की राज्यवार बैठक में सम्बन्धित राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारी एवं कार्यों आदि के बारे में प्रगति की गहन समीक्षा की गई,
बहन जी ने बैठक में पार्टी संगठन की पोलिंग बूथ स्तर पर मज़बूती तथा पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने आदि के सम्बंध में पूर्व की बैठकों में दिये गये दिशा-निर्देशों पर अमली कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट लेकर उल्लेखित कमियों को दूर करके अम्बेडकरवादी पार्टी व मूवमेन्ट को पूरे तन, मन, धन से लगे रहने का आह्वान जिसमें ही सही जन व देशहित निहित व सुरक्षित है, जबकि दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते देश में एक मिसाल होना चाहिये।

बहन जी ने दिल्ली में पार्टी संगठन की समीक्षा के दौरान उत्तर भारत के ख़ासकर यूपी व बिहार आदि इन गरीब राज्यों से रोजी-रोटी की तलाश में मजबूरी में पलायन करके आने वाले लाखों मेहनतकश परिवारों की लगातार बदहाल स्थिति पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की।
बहन जी ने कहा कि दिल्ली भी, अन्य राज्यों की तरह, अपने ‘अच्छे दिन’ से काफी दूर।

साथ ही यह भी कहा कि बी.एस.पी. ‘शोषित से शासक वर्ग’बनने का मिशन, जिसके लिये संघर्ष में यूपी के लोगों जैसा ही जोश व जज्बा हर राज्य के लोग अपने अन्दर पैदा करें।

इस क्रम में बहन जी ने अगले महीने दिनांक 6 दिसम्बर 2025 को ‘बहुजन समाज’ के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की परिनिर्वाण (देहान्त) दिवस, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात राज्य भी, जातिवादी पार्टियों की तरह दिखावटी नहीं बल्कि मिशनरी भावना से आयोजित करने की अपील की। BSP INDIA BSP kanpur dehat @ #विधानसभा_क्षेत्र_रसूलाबाद ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ #बसपा_का_बढ़ता_जनाधार ゚ #

11/11/2025

*नगर पालिका परिषद झींझक में चल रहे शमशान घाट पर विवाद के निराकरण हेतु आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को बसपा यूनिट कानपुर देहात के हजारों कार्यकर्ताओं ने माती जिला मुख्यालय पहुंच कर जिला अधिकारी महोदय से उक्त विवाद के निराकरण हेतु बात कर प्रार्थना पत्र दिया।।*
#विधानसभा_क्षेत्र_रसूलाबाद BSP INDIA BSP kanpur dehat Yuvraj Gautam

06/11/2025

Mayawati Bihar In LIVE: बिहार में BSP सुप्रीमों मायावती की हुंकार! | Election | India News UP ...

05/11/2025

आकाश आनंद जी के साथ कल बिहार में विशाल रैली को संबोधित करेंगी बहन जी
🙏🩵🐘

05/11/2025
01/11/2025

BSP INDIA #विधानसभा_क्षेत्र_रसूलाबाद ゚ BSP kanpur dehat

Address

Kanpur Dehat
Akbarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BSP kanpur dehat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BSP kanpur dehat:

Share