13/11/2025
आज दिल्ली में बहन मायावती जी द्वारा दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात की राज्यवार बैठक में सम्बन्धित राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारी एवं कार्यों आदि के बारे में प्रगति की गहन समीक्षा की गई,
बहन जी ने बैठक में पार्टी संगठन की पोलिंग बूथ स्तर पर मज़बूती तथा पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने आदि के सम्बंध में पूर्व की बैठकों में दिये गये दिशा-निर्देशों पर अमली कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट लेकर उल्लेखित कमियों को दूर करके अम्बेडकरवादी पार्टी व मूवमेन्ट को पूरे तन, मन, धन से लगे रहने का आह्वान जिसमें ही सही जन व देशहित निहित व सुरक्षित है, जबकि दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते देश में एक मिसाल होना चाहिये।
बहन जी ने दिल्ली में पार्टी संगठन की समीक्षा के दौरान उत्तर भारत के ख़ासकर यूपी व बिहार आदि इन गरीब राज्यों से रोजी-रोटी की तलाश में मजबूरी में पलायन करके आने वाले लाखों मेहनतकश परिवारों की लगातार बदहाल स्थिति पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की।
बहन जी ने कहा कि दिल्ली भी, अन्य राज्यों की तरह, अपने ‘अच्छे दिन’ से काफी दूर।
साथ ही यह भी कहा कि बी.एस.पी. ‘शोषित से शासक वर्ग’बनने का मिशन, जिसके लिये संघर्ष में यूपी के लोगों जैसा ही जोश व जज्बा हर राज्य के लोग अपने अन्दर पैदा करें।
इस क्रम में बहन जी ने अगले महीने दिनांक 6 दिसम्बर 2025 को ‘बहुजन समाज’ के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की परिनिर्वाण (देहान्त) दिवस, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात राज्य भी, जातिवादी पार्टियों की तरह दिखावटी नहीं बल्कि मिशनरी भावना से आयोजित करने की अपील की। BSP INDIA BSP kanpur dehat @ #विधानसभा_क्षेत्र_रसूलाबाद ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ #बसपा_का_बढ़ता_जनाधार ゚ #