Satymev News live

Satymev News live

28/11/2025

Akhnoor में अब नहीं लगेगा जाम ! लेकिन बड़ा सवाल — क्या आदेशों का होगा पालन ?

अखनूर में विधायक मोहन लाल की व्यापक समीक्षा बैठक, सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक सुधार पर जोरअखनूर। विधायक अखनूर मोहन लाल की अ...
27/11/2025

अखनूर में विधायक मोहन लाल की व्यापक समीक्षा बैठक, सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक सुधार पर जोर

अखनूर। विधायक अखनूर मोहन लाल की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की नागरिक समस्याओं, ट्रैफिक व्यवस्था और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की कार्यवाही एसडीएम अखनूर मुख्तार अहमद लोन ने संचालित की।

बैठक में सबसे अहम मुद्दा अखनूर नगर में बढ़ रहा ट्रैफिक जाम रहा, जो लंबे समय से स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। हालात का विस्तृत आकलन करने के बाद विधायक ने ट्रैफिक पुलिस, एसडीपीओ अखनूर और नगर समिति अखनूर को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए, साथ ही गलत पार्किंग पर सख्ती बरतने को कहा। उन्होंने निर्दोष चौक से अड्डा पर्ची वसूली स्थान को हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करने और पन्नू चौक से कामेश्वर मंदिर तक फैले अवैध रेहड़ी-फड़ी को हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा स्कूल छुट्टी समय के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए स्कूल बसों की आवाजाही में आवश्यक परिवर्तन करने को भी कहा।

बैठक के दौरान अखनूर कस्बे में सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि सड़क के दायरे में आने वाले पेड़ों को तुरंत हटाया जाए और बिना देरी किए चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पूरे कार्य के दौरान आम जनता को विश्वास में लेते हुए पारदर्शिता बनाए रखी जाए। एसडीएम अखनूर को इस पूरे कार्य की नियमित निगरानी करने को कहा गया।

इसके अतिरिक्त, विधायक ने पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति और पीडीडी विभागों द्वारा किए जा रहे बहाली कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को कार्यों में तेजी लाने और लोगों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जल शक्ति और पीडीडी विभाग को विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमित रूप से उपस्थित रहें और उनसे अपेक्षित कार्य लिया जाए।

बैठक में एसडीपीओ अखनूर वरिंदर गुप्ता, एक्सईएन पीडीडी संजय गुप्ता, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी संजीव शर्मा, एक्सईएन पीएचई सुनील शर्मा, तहसीलदार अखनूर नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक मोहन लाल ने कहा कि अखनूर की जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना और विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

27/11/2025

#अंतरराष्ट्रीय #बजरंग दल

26/11/2025

सड़क के लिए आया पैसा… लेकिन लगा कहीं और !
जनता ने लगाया आरोप — सड़क के लिए तरस रहे Ward No. 5 के लोग

24/11/2025

सड़क पर गड्ढों की रिपोर्टिंग के दौरान ही हुए दो !d€nt ! दस्काल हनुमान चौक NH144A

24/11/2025

अखनूर गौशाला में हवन व सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य की हुई शुरुआत

24/11/2025


MAA GOU SAMITI AKHNOOR

24/11/2025

Russia के युद्ध में फँसा का युवक सुरक्षित घर लौटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया

23/11/2025

अखनूर में जन-चर्चा कार्यक्रम संपन्न, सामाजिक विषयों पर खुलकर हुई बातचीत

23/11/2025

शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर ब्राह्मण ग्रामीण संगठन की हुई शुरुआत

23/11/2025

चौकी चौरा की पंचायत गंगाल के वार्ड नंबर 2 के लोगों ने 13 साल बाद बिजली की समस्या का हल करने के लिए मंत्री सतीश शर्मा का किया धन्यवाद

22/11/2025

अख़नूर में जब देखो तब ट्रैफिक जाम, जनता हर दिन परेशान ! नहीं हुआ SDM Akhnoor के आदेश का पालन

Address

Sungal Morh
Akhnoor
181201

Telephone

+919622248013

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satymev News live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satymev News live:

Share