27/11/2025
अखनूर में विधायक मोहन लाल की व्यापक समीक्षा बैठक, सड़क चौड़ीकरण और ट्रैफिक सुधार पर जोर
अखनूर। विधायक अखनूर मोहन लाल की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की नागरिक समस्याओं, ट्रैफिक व्यवस्था और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की कार्यवाही एसडीएम अखनूर मुख्तार अहमद लोन ने संचालित की।
बैठक में सबसे अहम मुद्दा अखनूर नगर में बढ़ रहा ट्रैफिक जाम रहा, जो लंबे समय से स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। हालात का विस्तृत आकलन करने के बाद विधायक ने ट्रैफिक पुलिस, एसडीपीओ अखनूर और नगर समिति अखनूर को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए, साथ ही गलत पार्किंग पर सख्ती बरतने को कहा। उन्होंने निर्दोष चौक से अड्डा पर्ची वसूली स्थान को हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करने और पन्नू चौक से कामेश्वर मंदिर तक फैले अवैध रेहड़ी-फड़ी को हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा स्कूल छुट्टी समय के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए स्कूल बसों की आवाजाही में आवश्यक परिवर्तन करने को भी कहा।
बैठक के दौरान अखनूर कस्बे में सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया कि सड़क के दायरे में आने वाले पेड़ों को तुरंत हटाया जाए और बिना देरी किए चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पूरे कार्य के दौरान आम जनता को विश्वास में लेते हुए पारदर्शिता बनाए रखी जाए। एसडीएम अखनूर को इस पूरे कार्य की नियमित निगरानी करने को कहा गया।
इसके अतिरिक्त, विधायक ने पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति और पीडीडी विभागों द्वारा किए जा रहे बहाली कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को कार्यों में तेजी लाने और लोगों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जल शक्ति और पीडीडी विभाग को विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमित रूप से उपस्थित रहें और उनसे अपेक्षित कार्य लिया जाए।
बैठक में एसडीपीओ अखनूर वरिंदर गुप्ता, एक्सईएन पीडीडी संजय गुप्ता, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी संजीव शर्मा, एक्सईएन पीएचई सुनील शर्मा, तहसीलदार अखनूर नरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक मोहन लाल ने कहा कि अखनूर की जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध कराना और विकास कार्यों में तेजी लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।