
15/07/2025
*ॐ नमो नारायण*
सद्गुरुदेव श्रीस्वामी बालकपुरी जी महाराज की असीम कृपा से आज दिनांक 15 जुलाई मंगलवार पुरिधाम परिसर स्थित श्री बाबा बालकपुरी जी धर्मार्थ औषधालय द्वारा पुरिधाम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कर्णपुरी जी महाराज की अध्यक्षता में निःशुल्क *स्वास्थ्य जांच शिविर* का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत कमलपुरी जी महाराज उपस्थित हुए । इस शिविर में सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की गई ।जानकारी देते हुए डिस्पेंसरी के मैनेजर लालापुरी ने बताया कि इस शिविर में 290 रोगियों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई । डॉ सुमन पहल,डॉ संगीता, डॉ लीना शर्मा, डॉ अंजलि ने रोगीयों की जांच की इस अवसर पर पँ बलदेव शर्मा टीट,विक्की अनेजा,पूजा व भक्तजन मौजूद रहे