
29/09/2025
नीलामी प्रेस विज्ञप्ति
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि थाना कोतवालीनगर जनपद अलीगढ पर खडे पुराने लावारिस / मुकदमाती ,दो पहिया/चार पहिया 10 वाहनो की नीलामी दिंनाक 30.09.2025 को समय 12.00 बजे थाना कोतवालीनगर पर होनी प्रस्तावित है इच्छुक ठेकेदार निर्धारित सिक्योरिटी मनी (100000 रुपये) की धनराशि मय पैन कार्ड मूल जीएसटी प्रमाण पत्र व मूल चरित्र प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित शर्तो को पूर्ण करते हुये नीलामी प्रकिया मे भाग ले सकते है तथा इच्छुक ठेकेदार किसी कार्य दिवस मे थाना / पनैठी यार्ड पर खडे नीलामी हेतु चिन्हित वाहनो को देख सकते है ।
सम्पर्क सूत्र -9411941811- एचएम अरविन्द कुमार ।
ईश्वर सिंह, थानाध्यक्ष, थाना -कोतवालीनगर, जनपद अलीगढ,मो0न0 9454402789 ।