Aligarh Samachar 24×7

Aligarh Samachar 24×7 अलीगढ, आस पास की खबरों को पाने के लिए अलीगढ समाचार 24×7 को फॉलो कीजिये

22/08/2025

जी डी पब्लिक स्कूल भारत पेट्रोलियम खैर रोड अलीगढ सेल्समेन सचिन ने ग्राहक के साथ की मारपीट #अलीगढ

20/08/2025

*अलीगढ़ ब्रेकिंग*

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रही भूख हड़ताल नहीं हुई खत्म,

भूख हड़ताल पर बैठे सैयद कैफ हसन ने भूख हड़ताल को कंटिन्यू रखने का किया ऐलान,

छात्रों की फीस वृद्धि, छात्र संघ चुनाव सहित अन्य मांगे थी जिनको एएमयू प्रशासन द्वारा नहीं माना गया,

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र का आरोप प्रशासन ने धरने पर आकर जो मांगे मानी थी वह नोटिस में नहीं है,

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र की तबीयत बिगड़ने पर उसको जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां वह कंटिन्यू भूख हड़ताल पर है,

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का मामला।

बाइट, सैयद कैफ हसन, छात्र नेता AMU।

12/08/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

एएमयू में फीस बढ़ोतरी और छात्रों के साथ अभद्रता के विरोध में डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

AMU प्रॉक्टर और प्रशासनिक टीम पर छात्र-छात्राओं से अभद्रता का आरोप

कांग्रेसी नेता राजा भैया ने एएमयू वीसी को बताया प्रधानमंत्री से ऊपर

एएमयू प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाकर किया गया प्रदर्शन

डीएम संजीव रंजन को सौंपा गया वीसी को संबोधित ज्ञापन

कार्रवाई न होने पर 16 अगस्त से AMU प्रशासनिक भवन के बाहर धरना प्रदर्शन का किया ऐलान

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कलेक्ट्रेट का मामला

05/08/2025

अलीगढ़ 5 अगस्त। अलीगढ़ नुमाइश मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोकल फ़ॉर लोकल के आव्हान को हर नागरिक को अपनाकर स्वदेशी उत्पाद अपना चाहिए। विदेशी उत्पाद अपनाने पर हमारा पैसा अगर विदेशी हाथों में चला जाएगा, तो इसे आतंकवाद, नक्सलवाद, धर्मांतरण, लव जिहाद को यह पैसा फिर उपलब्ध करवा कर हमारा पैसा हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल होता है, इसका नजारा हमने आजादी के पहले भी देखा है और आजादी के बाद भी लगातार देख रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करने से पूर्व अलीगढ़ जनपद को 958 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण की सौगात देने के साथ अलीगढ़ की जनता को बधाई देने के साथ कहा कि अलीगढ़ को स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह राष्ट्रीय पहचान दिलाई इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन से दूर के माध्यम से दुनिया ने भारत के पराक्रम को देखा है दुश्मन देश के द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया गया, तो देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सेवा ने दुश्मन के घर में घुसकर पाकिस्तान को नाक चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया भारत की शक्ति का प्रदर्शन ऑपरेशन सिंदूर मेक इन इंडिया की संकल्पना को साकार किया है जो आज दुनिया देख रही है। आज की आवश्यकता है स्वदेशी कभी देश के अंदर स्वाधीनता का आधार बना था। 2017 से पहले प्रदेश में कोई भी दिवाली जन्माष्टमी होली व अन्य पर्व आने से पहले बाजारों में चीन का माल छा जाता था लेकिन 2018 के बाद ओडीओपी को जब लागू किया गया तो नए रोजगार सृजित हुए और जनता की मांग के अनुसार हस्तशिल्पों में आइटम बनाना शुरू किया। बरस और पीतल से बनी हुई मूर्तियां फिरोजाबाद गिलास की मूर्तियां खुर्जा की क्रोकरी जलेसर की घंटी भदोही की कारपेट वाराणसी की सिल्क साड़ियां बाजार में अलग पहचान बनाए हुए हैं इससे हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है नए हाथों को समृद्धि मिली है नए हाथ मिला काम देश के लिए एक उपलब्धि होती है। इसलिए हमें स्वदेशी अपनाने की राह पर चलना चाहिए स्वदेशी माल खरीदने पर देश को मुनाफा होता है और समाज में समृद्धि आती है अगर यह पैसा विदेशी हाथों में चला जाएगा तो आतंकवाद नक्सलवाद धर्मांतरण लव जिहाद को यह पैसा फिर उपलब्ध करवा कर हमारा पैसा हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल होगा। #अलीगढ़ #अलीगढ

02/08/2025

अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के बरेली मथुरा हाईवे पर फॉर्च्यूनर सवार लोगो पर 2 अन्य कार सवार लोगों ने पत्थरबाजी की जिससे कि फॉर्च्यूनर कार काफी जगह से टूटी नजर आ रही है आरोपी का सीसीटीवी फुटेज टोल पर लगे कैमरे में कैद हुआ है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार जगमोहन रावत पुत्र श्री रिशिपाल निवासी कोरना चमरुआ थाना मुरसान जनपद हाथरस अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने ड्राइवर मनीष के साथ मुरसान होते हुए अलीगढ़ आ रहे थे कि मुरसान में रास्ते में कुछ गाड़ियां खड़ी थी जिसको हटाने के लिए सड़क पर खड़े लोगों से कहा तो उन लोगों ने गाड़ी हटाने से इनकार कर दिया लेकिन कुछ समय बाद रास्ता साफ हो गया, इसके बाद 8:00 बजे जावर टोल पहुंचे जहां पर 10 - 11 अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर फॉर्च्यूनर पर ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जान बाल बाल बची, मौके पर टोल प्लाजा पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा शोर सराव किया गया तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले, कोतवाली इगलास पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और पंकज सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी नगला जगता थाना इगलास अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और अन्य 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है,
ईस्पेक्टर इगलास नरेंद्र यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया एक सूचना आई थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे हुए लोगो पर हाईवे पर हमला हुआ है जिनकी तहरीर पर 10 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें मुख्य आरोपी पंकज को मुरसान तिराहे से गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

01/08/2025

*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*

क्वार्सी पुलिस और सर्वलांस टीम ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,

मौके से 10 बने हुए तमंचे, फैक्ट्री उपकरण व अन्य सामान किया गया बरामद,

चार अभियुक्तगण को मौके से किए गए गिरफ्तार, दो हुए फरार,

क्षेत्राधिकारी तृतीया सर्वम सिंह ने किया खुलासा,

अलीगढ़ क्वार्सी थाना इलाके का मामला।

01/08/2025

अलीगढ़ कोतवाली अतरौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आकापूर नरौना आंगनबाड़ी केंद्र पर विषाक्त पदार्थ खाने से आठ बच्चों की हालत बिगड़ी,बच्चों की हालत बिगड़ने पर आंगनबाड़ी केंद्र पर मची अफ़रा तफरी,गंभीर हालत में बच्चों को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा,एक बच्ची खाद्य पदार्थ का पैकेट समझ कर घर से ले आई थी जहरीले पदार्थ का पैकेट,बच्ची ने पैकेट से जहरीला पदार्थ खाने के साथ अन्य बच्चों को भी कर दिया था वितरित।

नरौना आकापुर प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को एक बच्ची घर से चूरन समझ कर जहरीले पदार्थ का पैकेट ले आई। बच्ची ने पैकेट से जहरीला पदार्थ खाने के साथ अन्य बच्चों को भी दे दिया। जहरीला पदार्थ खाने से अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली ले जाया गया ।जहां से सभी बच्चों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

बाइट। सनी ग्रामीण आकापुर नरौना अलीगढ़

25/07/2025

ब्रेकिंग अलीगढ़

किन्नर समाज ने एटा चुंगी पर लगाया जाम,

जहां मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स समझाने में जुटी,

Oyo संचालक पर लगाया मारपीट कर लूट का आरोप दी बेहोशी की दवा,

थाने में भी मारपीट का लगाया आरोप,

आक्रोशित किन्नर समाज के लोगों ने रोड पर जाम लगाकर किया हंगामा,

जाम में स्कूल की बसें एंबुलेंस एवं अन्य वाहन फंसे,

अर्धनग्न होकर किन्नर समाज के लोगो ने रोड किया हंगामा,

महुआ खेड़ा पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे हैं मांग,

किन्नर समाज के लोग डीएम एसएसपी को मौके पर बुलाने की कर रहे हैं मांग,

थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला। #अलीगढ़ #अलीगढ

25/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

अलीगढ़ के भरेती गांव में पानी की पाइपलाइन खुदाई के दौरान निकले सोने के सिक्के,

खुदाई के दौरान निकले 11 सोने के सिक्के,

सोने के सिक्के निकालने के बाद गांव में हलचल का माहौल,

सोने के सिक्के निकालने की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस,

गांव में रात 10 बजे से तैनात की गई पुलिस,

खुदाई के दौरान 11 सोने की छोटे-छोटे सिक्के निकले,

सोने के सिक्के निकालने के बाद गांव में खुदाई की गई बंद,

पानी निकासी के लिए गांव के लोग करवा रहे थे खुदाई,

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के भरेती गांव की घटना। #अलीगढ़

25/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

अलीगढ़ ताला नगरी में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी पर बाइक सवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,

प्रॉपर्टी डीलर को लगी चार गोलियां, मौके पर हुई मौत,

प्रॉपर्टी डीलर अपने गांव कोडरा में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने की कर रहा था तैयारी,

ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी को लेकर गांव में तनाव का है माहौल,

पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर,

पुलिस घटना के मूल में प्रथमदृष्टया मान रही है आपसी रंजिश,

थाना हरदुआगंज क्षेत्र की घटना।

बाईट - धनंजय सिंह, छेत्राधिकारी अतरौली अलीगढ #अलीगढ़

24/07/2025

अलीगढ़ ब्रेकिंग

बरोठ छजमल गांव में भ्रष्टाचार की खुली पोल,

भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे BDO को ग्राम प्रधान और वीडियो द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में मिली कमियां,

निरीक्षण के दौरान BDO को मिली कई सारी कमियां,

ग्राम प्रधान की वेद प्रकाश ने DM से की गई थी शिकायत,

डीएम की शिकायत पर जांच करने पहुंचे BDO,

BDO लोधा अपनी टीम के साथ गांव में जांच करने पहुंचे,

गांव की सड़क निर्माण में पाया गया भ्रष्टाचार,

गांव के शौचालय में मिले ताले इनवर्टर बैट्री पंचायत घर में न लगाकर अपने घर में लगाया,

ग्राम प्रधान देवेंद्र और सचिव संजीव पाठक द्वारा गांव के रास्तों पर मिट्टी डलवाने के नाम पर दो-दो बार लाखों रुपए का लगाया चूना,

ग्राम प्रधान और सचिव पर फर्जी जॉब कार्ड बनवाने का भी लगा आरोप।

अलीगढ़ की लोधा ब्लॉक के बरोठ छजमलपुर गांव का मामला।

#अलीगढ़

23/07/2025

अलीगढ़

श्रावण मास में नंदी महाराज को दूध पिलाने का वीडियो वायरल,

मंदिर में पत्थर के नंदी महाराज को दूध पीने दावा कर रहे लोग,

पत्थर के नंदी महाराज द्वारा दूध पीने की ख़बर से कौतूहल का माहौल बना,

लोग श्रद्धा के साथ चम्मच से पत्थर के नंदी महाराज को दूध पिलाने में जुटे,

हालांकि ऐसी खबरें वर्षों से लोगों के बीच देखने को मिलती रही हैं,

अलीगढ़ के देहली गेट थाना इलाके के नगला मसानी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। #अलीगढ

Address

Koil
202121

Telephone

+918923527541

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Samachar 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aligarh Samachar 24×7:

Share