अभिनव बालमन

अभिनव बालमन बच्चों की अपनी पत्रिका

अभिनव बालमन बाल रचनाकारों की अपनी पत्रिका है. यह द्विभाषीय (हिंदी और अंग्रेजी) पत्रिका है.

बाल रचनाकारों द्वारा आरम्भ की गई यह पत्रिका न केवल बाल रचनाकारों को मंच देती है वरन उनकी प्रतिभा को उभरने-निखारने-सँवारने का कार्य भी करती है.

सन 2009 से नियमित प्रकाशित इस पत्रिका ने अब तक हजारों बाल रचनाकारों को अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया है. साथ में उ नकी प्रतिभा को तराशने का भी प्रयत्न किया है. इसक

े साथ समय-समय पर भी आयोजन किये जाते हैं. ख़ास बात यह है की यह सब संचालित-आयोजी करने वाले वे बाल रचनाकार हैं जिन्होंने इस पत्रिका को अपने बालपन में शुरू किया था.

 #बालसाहित्य      #अलीगढ़      #चित्रकला  #कविता  #होली
13/03/2025

#बालसाहित्य #अलीगढ़ #चित्रकला #कविता #होली

आभार सहित #न्यूज़
11/03/2025

आभार सहित

#न्यूज़

*बच्चों के रचनात्मक संकट पर हुई परिचर्चा**बच्चों द्वारा बनाए चित्रों से सजी पुस्तक डांग की कथाएं का हुआ लोकार्पण*अलीगढ। ...
09/03/2025

*बच्चों के रचनात्मक संकट पर हुई परिचर्चा*

*बच्चों द्वारा बनाए चित्रों से सजी पुस्तक डांग की कथाएं का हुआ लोकार्पण*

अलीगढ। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं अभिनव बालमन के संयुक्त तत्वावधान में सासनी गेट स्थिति बचपन प्ले स्कूल में 'पुस्तक लोकार्पण एवं संगोष्ठी ' का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के पश्चात हुआ।

अभिनव बालमन की उप संपादक संध्या ने सभी अतिथियों का परिचय कराया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अल्पना वार्ष्णेय ने कहा कि आजकल के तकनीकी के समय में बच्चों की कल्पनाशीलता कुंद हो गई है। ऐसे समय में बच्चों को रचनात्मकता के अवसर अभिभावकों द्वारा दिए जाने चाहिए।

राजीव गांधी फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक प्रतुल वशिष्ठ ने कहा कि अलीगढ़ में आकर कार्यशाला की गई और उसमें ' डांग की कथाएं ' पुस्तक हेतु बच्चों द्वारा चित्र तैयार किए गए और अब यही पुस्तक सभी बच्चों के हाथों में है। बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

महर्षि विद्या मंदिर पला रोड के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने कहा कि मैं आज के समय में ऐसी पत्रिकाओं की आवश्यकता है जिससे बच्चे उससे जुड़कर अपनी रचनात्मकता को निखार सकें।

शिक्षाविद विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ही मनुष्य का निर्माण करना है और मनुष्य का निर्माण रचनात्मकता के साथ ही संभव है।

बचपन प्ले स्कूल की निदेशक पारुल जिंदल ने कहा कि बच्चे बहुत रचनात्मक होते हैं लेकिन तकनीकी सहित कई चुनौतियाँ बच्चों के सामने हैं। बच्चों के सृजनात्मक को ऐसे रचनात्मक कार्यों से ही आगे बढ़ाया जा सकता है। बच्चों के बनाए चित्र प्रकाशित होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

इस अवसर पर बाल रचनाकार वरेण्य, वत्सल, संस्कृति, पंकज, सुधांशु सहित अभिभावकों ने भी अपनी बात रखी।

सभी गणमान्य अतिथियों ने अलीगढ़ के बाल चित्रकारों के चित्रों से सजी पुस्तक ' डांग की कथाएं ' का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता एस जे डी बुक डिस्ट्रीब्यूटर विशाल कुमार, बाल साहित्यकार निश्चल ने ' आज के बच्चों की रचनात्मकता एवं चुनौतियां ' विषय पर विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में आशीष, लखन, कार्टूनिस्ट दिलीप, देवीशरण शर्मा, पल्लव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

02/02/2025

 #गणतंत्रदिवस
26/01/2025

#गणतंत्रदिवस

मीडिया जगत सेBrilliant Public Sr.Sec. School Aligarh,UP   #बालसाहित्य  #चित्रकला      #अलीगढ़    #कविता
25/01/2025

मीडिया जगत से

Brilliant Public Sr.Sec. School Aligarh,UP #बालसाहित्य #चित्रकला #अलीगढ़ #कविता

*ब्रिलिएंट में पुरस्कृत हुए बाल रचनाकार*अलीगढ़। रामघाट रोड स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिनव बालमन ...
24/01/2025

*ब्रिलिएंट में पुरस्कृत हुए बाल रचनाकार*

अलीगढ़। रामघाट रोड स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिनव बालमन पत्रिका में दी गईं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को प्रधानाचार्य श्याम कुन्तैल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक डॉ. चंद्रशेखर शर्मा एवं शिक्षिका मनोरमा शर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

#चित्रकला #बालसाहित्य #अलीगढ़ #कविता Brilliant Public Sr.Sec. School Aligarh,UP

डी एस बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बाल पाठकों को अभिनव बालमन का नया अंक प्रदान किया गया।पत्रिका पाकर सभी बाल प...
23/01/2025

डी एस बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बाल पाठकों को अभिनव बालमन का नया अंक प्रदान किया गया।

पत्रिका पाकर सभी बाल पाठक बेहद उत्साहित हुए।

#बालसाहित्य #चित्रकला #कविता #कहानी

पी एम श्री संविलयन विद्यालय लालपुर आजादपुर विकास क्षेत्र बंडा ज़िला शाहजहांपुर में अभिनव बालमन का नया अंक एवं साथ ही साथ...
22/01/2025

पी एम श्री संविलयन विद्यालय लालपुर आजादपुर विकास क्षेत्र बंडा ज़िला शाहजहांपुर में अभिनव बालमन का नया अंक एवं साथ ही साथ पिछले अंक की पत्रिकाएं भी प्रदान की गईं।

जिसे पाकर बच्चों के होठों पर मुस्कान बिखर गई और उनके चेहरे खिल उठे।

#बालसाहित्य #चित्रकला #कविता #कहानी #बालफिल्म

*सरस्वती विद्या मंदिर में अभिनव बालमन पाकर बच्चे हुए प्रसन्न*अलीगढ़। विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर ...
22/01/2025

*सरस्वती विद्या मंदिर में अभिनव बालमन पाकर बच्चे हुए प्रसन्न*

अलीगढ़। विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर मार्ग में आज विद्यालय के बाल पाठकों को बाल पत्रिका 'अभिनव बालमन ' का नया अंक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि बच्चों को बाल साहित्य से जोड़ना चाहिए। बड़ी प्रसन्नता की बात है कि हमारे विद्यालय के बच्चे अभिनव बालमन से जुड़ रहे हैं। इससे इनके रचनात्मक सृजन को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलेगा।

विद्यालय की शिक्षिका नीलम भारद्वाज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

#बालसाहित्य #चित्रकला #कविता #कहानी

 #बालसाहित्य  #चित्रकला        #कविता    #कहानी
14/01/2025

#बालसाहित्य #चित्रकला #कविता #कहानी

Address

'शारदायतन' 17/238 जेड 13/59, पंचनगरी, सासनी गेट
Aligarh
202001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अभिनव बालमन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अभिनव बालमन:

Share