
28/07/2025
#रमेश_विहार #सूर्य_सरोवर की मुख्य सड़क की क्या हालत है, आप खुद देख सकते हैँ, ये रोड खूब चलता है, सुबह स्कूल के बच्चे पैदल, साइकिल से, अभिभाकों द्वारा या स्कूल वैन से यहाँ से जाते हैँ व दोपहर में वापस आते हैँ,सब को दिक्कत का सामना पड़ता है, थ्री डॉट्स स्कूल भी यहीं है,ये सुरेन्द्र नगर से तिकोना नगला होते हुए और ज्ञान सरोवर मान सरोवर रमेश विहार से स्वर्ण जयंती नगर को जोड़ता है,,काफी सालों से ये रोड जर्ज़र हालत में है, बारिश के समय यहाँ से निकलना मुश्किल हो जाता है, गड्ढों में पानी भर जाता है, कीचड़ ही कीचड़ दिखती है।
अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि कृपया ध्यान दें।
Prashant Singhal BJP Anil Parashar
#अलीगढ़ Satish Gautam