हमारा अलीगढ़

हमारा अलीगढ़ अलीगढ़ की मुख्य खबर आप तक
(2)

15/09/2025
अब दवाइयों में भी.... 🤔😐
14/09/2025

अब दवाइयों में भी.... 🤔😐

थाना इगलास पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार,➡️ कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद ।  l
13/09/2025

थाना इगलास पुलिस टीम ने शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार,

➡️ कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद ।

l

 #अलीगढ़ थाना गोरई पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग /सर्विलांस/ की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता~➡️ थाना गोरई क्षेत्र ...
13/09/2025

#अलीगढ़ थाना गोरई पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग /सर्विलांस/ की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता~

➡️ थाना गोरई क्षेत्र में हुई लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर किया सफल अनावरण-

➡️ 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत माल (करीब 10 लाख 40 हजार रुपये नगदी) किया बरामद ।

➡️ वादी ने स्वंय अपने भाई के साथ मिलकर झूठी लूट की घटना का रचा था षड़यंत्र ।

अलीगढ़ :रामलीला कमेटी द्वारा श्री रामलीला महोत्सव रामलीला मैदान, अचल ताल पर 16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी || 19 सितंबर क...
12/09/2025

अलीगढ़ :रामलीला कमेटी द्वारा श्री रामलीला महोत्सव रामलीला मैदान, अचल ताल पर 16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी || 19 सितंबर को निकाली जाएगी भगवान श्री राम की बारात

नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने की खुदकुशीAgra News - ताजगंज के गांव नौबरी में एक युवक इमरान का शव नशा मुक्ति केंद्र में फ...
12/09/2025

नशा मुक्ति केंद्र में युवक ने की खुदकुशी

Agra News - ताजगंज के गांव नौबरी में एक युवक इमरान का शव नशा मुक्ति केंद्र में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने उसे शराब छुड़ाने के लिए भर्ती कराया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ताजगंज के गांव नौबरी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में गुरुवार को एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। एक दिन पहले ही परिजनों ने उसे शराब छुड़ाने के लिए भर्ती कराया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव नौबरी में एक संस्था द्वारा जिला नशा मुक्ति केंद्र नाम से नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है। एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया नगला मेवाती निवासी 30 वर्षीय इमरान को उसके परिजनों ने बुधवार को भर्ती कराया था। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक मरीज ने बाथरूम में फंदे से लटककर जान दे दी है।

पुलिस मौके पर पहुंची। मरने वाले की पहचान इमरान के रूप में हुई। उसने गमछे का फंदा बनाया था। नशा मुक्ति केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। रिकार्डिंग चेक की गई। इमरान अकेला ही बाथरूम में गया था। छानबीन में पुलिस को पता चला कि इमरान पहले भी नशा मुक्ति केंद्र में रहा है। कुछ माह पूर्व भी इमरान नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहा था। ठीक होने पर परिजन उसे साथ लेकर गए थे। भाई शाहिद ने बताया पिछले कुछ दिनों से इमरान फिर नशा करने लगा था। वे उसे भर्ती कराकर गए थे। शाहिद का आरोप है कि घटना नशा मुक्ति केंद्र संचालक और कर्मचारियों की लापरवाही से हुई है। उनका भाई ठीक होता तो भर्ती ही क्यों कराते। उन्हें क्या पता था कि भाई की जान चली जाएगी। पुलिस को यह छानबीन करनी चाहिए कि जिला नशा मुक्ति केंद्र का बोर्ड क्यों लगा रखा है। क्या यह नशा मुक्ति केंद्र सरकारी है। आखिर उनके भाई के साथ नशा मुक्ति केंद्र में ऐसा क्या हुआ था कि उसने जान दे दी। पुलिस ने बताया नशा मुक्ति केंद्र में एक दर्जन से अधिक मरीज हैं। उनसे बातचीत की जाएगी।

अब सवाल ये है कि एक निजी संस्था द्वारा "डिस्ट्रिक्ट ड्रग एंड डी एडिक्शन सेंटर " नाम से केंद्र संचालित क्यों किया जा रहा था। किसकी मिलीभगत थी। वर्तमान में आगरा, अलीगढ़, मथुरा समेत दर्जनों शहरों में नशा मुक्ति केंद्र संचालित कोई भी मुंह उठा कर ये खोल रहा है,आसानी से आगरा से सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन कराके NGO दिखाकर ये शुरू कर दिए जाते हैँ, कमाई भी लाखों में होती है, जिसका कोई लेखा जोखा नहीं होता। इन नशा मुक्ति केंद्रों में मानकों अनुसार सुविधाएं भी नहीं दिखती, मधनिषेध विभाग इसकी निगरानी तो करता है, लेकिन खानापूर्ति करके केंद्र संचालक से ही मिल कर चले जाते हैँ। अलीगढ़ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, छोटी छोटी जगह जानवारों की तरह ठूस देते भर्ती हुए लोगों को।और पर्याप्त जगह ना होने के कारण ज़मीन पर ही सुलाते हैँ।

#मद्यनिषेध_विभाग #उत्तर_प्रदेश


भाजपा के सेवा पखवाड़ा - 2025 अभियान की कार्यशाला आयोजितआज दिनांक 11 सितंबर 2025, गुरुवार को भाजपा कार्यालय, कयामपुर में ...
11/09/2025

भाजपा के सेवा पखवाड़ा - 2025 अभियान की कार्यशाला आयोजित

आज दिनांक 11 सितंबर 2025, गुरुवार को भाजपा कार्यालय, कयामपुर में सेवा पखवाड़ा - 2025 अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह सेवा पखवाड़ा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक चलने वाले विविध सेवा कार्यों के लिए समर्पित है।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महानगर प्रभारी एवं विधानपरिषद सदस्य आदरणीय श्री श्री चन्द्र शर्मा जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सेवा भावना को केंद्र में रखते हुए जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया।

कार्यशाला में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल कार्यकर्ता, व विभिन्न प्रकोष्ठों के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रो. आसिम ज़फ़र एएमयू के नए रजिस्ट्रार नियुक्तअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफे...
11/09/2025

प्रो. आसिम ज़फ़र एएमयू के नए रजिस्ट्रार नियुक्त

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर आसिम ज़फ़र को विश्वविद्यालय का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 11 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगीI आज दोपहर उन्होंने कार्यभार पूर्व रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) से ग्रहण कर लिया।

Address

Ramghat Road
Aligarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा अलीगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share