हमारा अलीगढ़

हमारा अलीगढ़ अलीगढ़ की मुख्य खबर आप तक
(2)

 #रमेश_विहार  #सूर्य_सरोवर की मुख्य सड़क की क्या हालत है, आप खुद देख सकते हैँ, ये रोड खूब चलता है, सुबह स्कूल के बच्चे पै...
28/07/2025

#रमेश_विहार #सूर्य_सरोवर की मुख्य सड़क की क्या हालत है, आप खुद देख सकते हैँ, ये रोड खूब चलता है, सुबह स्कूल के बच्चे पैदल, साइकिल से, अभिभाकों द्वारा या स्कूल वैन से यहाँ से जाते हैँ व दोपहर में वापस आते हैँ,सब को दिक्कत का सामना पड़ता है, थ्री डॉट्स स्कूल भी यहीं है,ये सुरेन्द्र नगर से तिकोना नगला होते हुए और ज्ञान सरोवर मान सरोवर रमेश विहार से स्वर्ण जयंती नगर को जोड़ता है,,काफी सालों से ये रोड जर्ज़र हालत में है, बारिश के समय यहाँ से निकलना मुश्किल हो जाता है, गड्ढों में पानी भर जाता है, कीचड़ ही कीचड़ दिखती है।
अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि कृपया ध्यान दें।
Prashant Singhal BJP Anil Parashar
#अलीगढ़ Satish Gautam

हरियाली तीज के अवसर पर वामासारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम ।कार्यक्रम में महि...
27/07/2025

हरियाली तीज के अवसर पर वामासारथी के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम ।
कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने अपनी प्रतिभा अनुसार नृत्य संगीत तथा मेहंदी प्रस्तुत किए।

 #अलीगढ़ जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन एवं एसएसपी श्री संजीव सुमन द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अध...
27/07/2025

#अलीगढ़ जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन एवं एसएसपी श्री संजीव सुमन द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 केन्द्रों का किया गया भ्रमण एवं निरीक्षण.

भ्रमण कर शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया,

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ यातायात व्यवस्था हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये हैं ।

27/07/2025

सुखमा कंपनी पर दो लाख जुर्माना

नगर आयुक्त को निरीक्षण में मिली गंदगी, सुपरवाइजर की सेवा समाप्त

अलीगढ़। शहर में गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने सफाई का जिम्मा संभाल रही सुखमा कंपनी पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही सुपरवाइजर की सेवा भी समाप्त करने का निर्देश दिया है।

शनिवार की सुबह नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने रसलगंज, सराय हकीम और बारहद्वारी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। रसलगंज में 25 में से सिर्फ 4 सफाई कर्मचारी ही ड्यूटी पर मिले। 21 कर्मी ड्यूटी से नदारद थे। सराय हकीम में कुछ कर्मचारी बिना पीपीई किट के काम करते पाए गए। कूड़ा नालियों में पड़ा मिला। बारहद्वारी में नालियों में कचरे का ढेर मिला।
नगर आयुक्त ने अर्बन एनवायरोटेक कंपनी को सख्त हिदायत देते हुए डोर टु डोर कूड़ा संग्रहण सुबह साढ़े पांच बजे शुरू कर 11 बजे तक सभी कूड़ा प्वाइंट साफ करने के निर्देश दिए। सभी जोनल अधिकारियों को मंगलवार तक पार्षदों और दुकानदारों के साथ बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।

हवन यज्ञ व भंडारे के साथ श्रीमद भागवत कथा का विश्राम  #सुरेंद्रनगर स्थित श्री सर्वहितकारी सर्वेश्वर मंदिर में चल रही भाग...
26/07/2025

हवन यज्ञ व भंडारे के साथ श्रीमद भागवत कथा का विश्राम
#सुरेंद्रनगर स्थित श्री सर्वहितकारी सर्वेश्वर मंदिर में चल रही भागवत कथा शनिवार को संपन्न हो गई। कथा के विश्राम होने पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। कथा व्यास आचार्य अमित शुक्ला ने सात दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा।इस मौके पर गौरव चौहान, अरुण बंसल, आचार्य सत्यम मिश्रा,आशू गुप्ता,
कमल शर्मा राजू , मोहित तिवारी, प्रदीप कुमार गुड्डन, योगेश शर्मा, लकी वार्ष्णेय, अरुण शर्मा,प्रिंस, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
#सुरेंद्रनगर #अलीगढ़

26/07/2025

आखिर क्या हो गया है लाइट को
#अलीगढ़

26/07/2025

ओयो होटल बंद कराने की मांग, धनीपुर के सामने दोबारा हंगामा, होटल संचालक की तलाश कर रही पुलिस, किन्नरों पर मुकदमा दर्ज

अलीगढ़। किन्नर एटा चुंगी के बाद धनीपुर के पास भी पहुंच गए। आरोप है कि वहां पर चल रहे ओयो होटल बंद कराने की मांग करने लगे। कहा कि आए दिन गलत कार्य हो रहे हैं। समाज की छवि खराब हो रही है। किन्नरों के समर्थन में आस पड़ोस के लोग भी आ गए। पुलिस अधिकारियों जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर वह शांत हो सके।

जाम लगाकर उत्पात मचाने वाले किन्नरों पर मुकदमा दर्जः

मामले में एसआई सुशील कुमार की ओर से अतुल, उसके भाई अनुज, किन्नर सपना, किन्नर रेखा व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कहा है कि नामजदों ने कार, स्कूटी व बाइक को रोड पर खड़ा करके जाम लगाया था। नग्न होकर प्रदर्शन किया। ईंट-पत्थरों से वाहन चालकों को डराया धमकाया। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई।

संचालक और किन्नर आपस में हैं दोस्तः पुलिस के अनुसार होटल संचालक और किन्नर आपस में दोस्त हैं। अक्सर व उसी होटल पर खाना खाते हैं। खाना खाने के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है। लूटपाट जैसी कोई बात सामने नहीं आई। किन्नरों की सूचना पर रात को ही लैपर्ड कर्मी संचालक की तलाश में तीन-चार जगहों पर दबिशें दीं थी। मगर वह हाथ नहीं लग सका।

 #अलीगढ़ के गाँव  #बरेहती में खुदाई के दौरान निकले  #सोने के 24  #सिक्केअलीगढ़:क्वारसी क्षेत्र के गांव बरेहती में गुरुवार...
26/07/2025

#अलीगढ़ के गाँव #बरेहती में खुदाई के दौरान निकले #सोने के 24 #सिक्के

अलीगढ़:क्वारसी क्षेत्र के गांव बरेहती में गुरुवार को पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदाई के दौरान तुगलक वंश द्वारा चलाए गए सोने के 24 सिक्के निकले। एक सिक्का चांदी का भी है। इससे ग्रामीणों में कौतूहल बना रहा। कुछ लोग सिक्कों को उठाकर अपने घर ले गए। बाद में पुलिस के पहुंचने पर सिक्कों को वापस कर दिया। फिलहाल बरामद 25 सिक्कों, सुरमेदानी व एक टुकड़े को पुलिस ने कोषागार में जमा करा दिया है।

गांव बरेहती में पानी की निकासी के लिए कुछ ग्रामीणों की ओर से पाइपलाइन बिछाई जा रही थी। उसे ढंकने के लिए जैसे ही मिट्टी खोदी गई, तो उसमें सिक्के चमकने लगे। इसके और खोदाई की, तो कई सिक्के दिखाई दिए। इस पर तत्काल काम को रोककर सभी लोग सिक्कों को देखने में जुट गए। किसी ने एक तो किसी ने दो सिक्के अपने पास रख लिए। प्रधान ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस गांव में पहुंची तो शुरुआत में प्रधान की मदद से 11 सिक्के, एक सुरमेदानी व 100 ग्राम का पीली धातु का टुकड़ा पुलिस को दिया गया। बाद में प्रधान ने घर-घर जाकर लोगों को समझाया, जिसके बाद अन्य लोगों ने सिक्के सौंपे। इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 24 पीली धातु व एक सिक्का सफेद धातु का है। इसके अलावा एक सुरमेदानी व 100 ग्राम का पीली धातु का टुकड़ा भी है। सामान को कोषागार में जमा करा दिया है।

अलीगढ़ : किन्नर समाज का जी. टी रोड पर जाम, होटल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप👇👇लिंक पर क्लिक करें
25/07/2025

अलीगढ़ : किन्नर समाज का जी. टी रोड पर जाम, होटल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप
👇👇लिंक पर क्लिक करें

अलीगढ़: थाना महुआ खेड़ा क्षेत्रके जी टी रोड एटा चुंगी इलाके में किन्नर समाज के लोगों ने आज जाम लगा दिया व नग्न होकर .....

25/07/2025

#अकराबाद ब्लॉक के #मानई गाँव में बुज़ुर्ग दंपति सहित चार लोगों पर दबंगों ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला,एक गंभीर

#अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र स्थित गांव मानई में दबंगों ने मिट्टी उठाने के विरोध पर बुज़ुर्ग दंपति सहित चार लोगों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष के अनुसार, आरोपियों ने घर में घुसकर बर्बरता से हमला बोला, जिसमें एक व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। उसे जे.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी और वे योजनाबद्ध तरीके से लाठी-डंडों व धारदार हथियारों के साथ घर में घुसे। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

अलीगढ़ : किन्नर समाज का जी टी रोड पर जाम, होटल संचालक पर लगाए गंभीर आरोपअलीगढ़:  थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के जी टी रोड एट...
25/07/2025

अलीगढ़ : किन्नर समाज का जी टी रोड पर जाम, होटल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप

अलीगढ़: थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र
के जी टी रोड एटा चुंगी इलाके में किन्नर समाज के लोगों ने आज जाम लगा दिया व अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किन्नर समाज का आरोप है कि एक होटल संचालक ने उनके साथ मारपीट की, लूटपाट की और बेहोशी की दवा दी गई। यही नहीं, थाने में भी उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि oyo होटल बंद होने चाहिए,घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जो प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। आक्रोशित किन्नर समाज के लोग डीएम और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं तथा महुआ खेड़ा पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जाम की वजह से रोड पर एंबुलेंस, स्कूल बसें और अन्य वाहन फंसे हुए थे, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया । कुछ प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों से बातचीत जारी है।

पुलिस ने महिला सहित 10 गौ-तस्करों को दबोचा अलीगढ़ थाना बरला की पुलिस ने एक महिला सहित 10 को गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया ...
25/07/2025

पुलिस ने महिला सहित 10 गौ-तस्करों को दबोचा

अलीगढ़ थाना बरला की पुलिस ने एक महिला सहित 10 को गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के ऊपर गोकशी करने समेत, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, बलवा, मारपीट, चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं।

हाल ही में इन पर गोकशी करने के आरोप में थाना अकराबाद एवं थाना बरला मैं मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
इस पर कार्यवाही करते हुए थाना अकराबाद पुलिस ने इनकी पिलखना स्थित दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की। एवं थाना बरला की पुलिस ने एक स्विफ्ट कार कब्जे में ली है।
और पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Address

Aligarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारा अलीगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share