Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】

Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 गांवों की मिट्टी की खुशबू, शहर में आती ? Kanpur. It is notable for being the seat of Aligarh Muslim University, and for its local lock industry.

The city of Aligarh ( listen) अलीगढ महानगर is the administrative headquarters for Aligarh Division Aligarh district and Aligarh Police Range, in the Northern Indian state of Uttar Pradesh and 126 miles (291 km) north-west of the largest city of state i.e. Aligarh is located approximately 90 miles (140 km) south-east of the capital city of New Delhi

और इसी के साथ रोहिणी घावरी शोषण के मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्शन शुरू कर दिया ह...
16/09/2025

और इसी के साथ रोहिणी घावरी शोषण के मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्शन शुरू कर दिया है। जल्द ही FIR दर्ज होकर गिरफ्तारी भी सकती है।

दोहा में सभी इस्लामी देशों की मीटिंग खत्म हो गई सभी इस्लामिक देश अपनी पीठ और कपड़े झाड़ते हुए कहे कि देखो इस बार तो हमने...
16/09/2025

दोहा में सभी इस्लामी देशों की मीटिंग खत्म हो गई

सभी इस्लामिक देश अपनी पीठ और कपड़े झाड़ते हुए कहे कि देखो इस बार तो हमने इजरायल की पिटाई बर्दाश्त कर लिया लेकिन अगली बार हम इजरायल की पिटाई बर्दाश्त नहीं करेंगे

इस बैठक में इजिप्ट ने प्रस्ताव रखा कि हम नाटो की तर्ज पर एक इस्लामी नाटो बनाएं और बारी-बारी से सभी मुस्लिम देश उसके अध्यक्षता करें

फिर सऊदी अरब ने इजिप्ट के राष्ट्रपति से कहा कि ठीक है आप इसके पहले अध्यक्ष बन जाइए

तब इजिप्ट के राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामी नाटो का पहला अध्यक्ष बनने का तो आपको मौका मिलना चाहिए क्योंकि हमारे पवित्र मक्का और मदीना आपके देश में है

फिर सऊदी अरब ने कहा नहीं भाई पहला मौका इराक को मिलना चाहिए क्योंकि शिया संप्रदाय का सबसे पवित्र करबला इराक में है

इराक ने कहा नहीं भाई पहला मौका तो पाकिस्तान को मिलना चाहिए क्योंकि सभी इस्लामी देशों में एकमात्र न्यूक्लियर हथियार पाकिस्तान के पास है

फिर पाकिस्तान ने कहा नहीं भाई पहला मौका तो तुर्की को मिलना चाहिए क्योंकि कभी पूरे इस्लामी उम्मत का नेतृत्व तुर्की के खलीफा ने किया था

तुर्की ने कहा नहीं भाई मैं इसका पहला अध्यक्ष नहीं बनूंगा क्योंकि मैं पहले से अमेरिका के नेतृत्व के नाटो का मेंबर हूं

लेकिन नाटो का पहला अध्यक्ष जॉर्डन को बनना चाहिए

फिर जॉर्डन ने कहा नहीं भाई मेरी सीमाएं इजराइल से लगते हैं और 1976 में मैं अपने देश की 10% जमीन पहले ही इजरायल के हाथों गंवा चुका हूं तब किसी भी इस्लामिक देश ने मेरी मदद नहीं की

यानी कि इजरायल की खौफ और दहशत देखिए इनको मालूम है कि इस वक्त इजरायल के सर पर खून सवार है और जो कोई देश मुस्लिम नाटो का पहला अध्यक्ष बनेगा सबसे पहले इसराइल उसको फोड़ेगा

तो इसीलिए कोई अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं हुआ

आप लोगों को बचपन की कहानी याद होगी जब किसी लड़के की खूब पिटाई होती थी बाद में वह कहता था अच्छा इस बार तो मैं बर्दाश्त कर ले रहा हूं लेकिन अगली बार मारोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा

अगली बार फिर कुटाई होती थी अपने कपड़े झाड़ कर कहता था अच्छा इस बार तो बर्दाश्त कर लेता हूं अगली बार कुटोगे तो बर्दाश्त नहीं करूंगा

यही हाल 57 मुस्लिम देशों का है इजराइल 1948 से लगातार इनको कुटता है हर बार यह उठते हैं अपने कपड़ों पर लगी धूल मिट्टी साफ करते हैं और कहते हैं अच्छा इस बार कूट दिए कोई बात नहीं अगली बार अगर कुटोगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे

😂😂😂😂😂😂

जितेंद्र सिंह

सभी AI से फ़ोटो बनाने वाले, फेसबुक इंस्टा की अल्गोरिथम समझने के लिए दिन रात रील्स और पोस्ट बनाने वाले, पटवारी, RI, hostel...
15/09/2025

सभी AI से फ़ोटो बनाने वाले, फेसबुक इंस्टा की अल्गोरिथम समझने के लिए दिन रात रील्स और पोस्ट बनाने वाले, पटवारी, RI, hostel warden, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जेल अधीक्षक, dsp, dc, IPS,ias, doctors, politician, teacher, बैंक क्लर्क और अन्य psus और सरकारी नौकरियों में लग कर engineering की मुख्य धारा से बाहर सफल हुए engineers को विशेष बधाईयाँ।

समस्त असुविधा और परेशानी के सहते हुए private या सरकारी में engineering की मुख्य धारा में रह कर सेवा कर रहे engineers को भी शुभकामनाएं।

मुख्यधारा में ही नौकरी की उम्मीद के साथ सालों से पेपर दे रहे बेरोजगारो को अतिविशेष शुभकामनाएं।

इंजीनियरिंग कर के या बिच में छोड़ के शिक्षा कर्मी का जॉब करने वाले इंजीनियर लोगो को विशेष बधाई।

और उन बेरोजगार engineers को बहुत बहुत बधाइयाँ शुभकामनाये जो ये सोचते है की भाई technical हो nontechnical हो कम से कम railway group D तो निकले....कुछ तो निकले , कहीं तो कुछ हो....😎😎😎

खैर, आप सभी को इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, इसी बात पर दही बूरा खेंच लो😂✌️

#पंडीजी

15/09/2025

ITR Deadline 2025: आज रात (15 Sept) तक नहीं भरा इनकम टैक्स रिटर्न तो लगेगा 5000 जुर्माना

15/09/2025

क्रिकेट और राजनीति हमारे यहां के लोकप्रिय खेल हैं।

क्रिकेट दुश्मनों के साथ और राजनीति अपनों के साथ गद्दारी कर के।
इसी के साथ सुबह की रामराम🙏

14/09/2025

दिल जीत लिया इस बन्दे की बात ने✌️🇮🇳🇮🇳

14/09/2025

भाजपा सिर्फ डराकर वोट लेना जानती है,वो कभी भी अपने वोटर के साथ खड़ी नहीं होती।।
इससे बेहतर तो स्वयं की सुरक्षा है।

अगला चुनाव भाजपा और उसके तथाकथित सांसदों के लिए तखलीफ़देह होगा।

बस तकलीफ बदलाव की है कि कोई भी एक विपक्षी पार्टी ढंग की नहीं है जो विकास और सनातन साथ लेकर चले।

#मिर्ज़ा

14/09/2025

बेशर्मी की पराकाष्ठा देखिए।
आखिर किस हद तक गिरेंगे, ये कांग्रेस य्या किसी विरोधी दल के नही बल्कि बीजेपी के सांसद हैं राकेश सिंहा।

प्रोटोकॉल के हिसाब से नार्मल हाथ मिलाया जा सकता था।मगर निर्लज्जता की सारी हदें पार करता हुआ So Called भारतीय कप्तान, देख...
14/09/2025

प्रोटोकॉल के हिसाब से नार्मल हाथ मिलाया जा सकता था।
मगर निर्लज्जता की सारी हदें पार करता हुआ So Called भारतीय कप्तान, देखो कैसे काला चश्मा लगाकर फुल मुस्कुराकर आतंकी से हाथ मिला रहा है।

ये सब सरकार, बोर्ड और प्लेयर सब भारतीयों की भावनाओं पर बढ़-चढ़कर मूत रहे हैं।
सरकार देशभक्ति का चूरन बाँटती है, हर वोट देने वाले को अपने अपने यहां के प्रतिनिधि से सवाल करना चाहिए।

भारत पाकिस्तान का मैच देखने से पहले इस फोटो को देख लेना| अगर रत्ती भर भी जमीर जिंदा है तो मैच न देखें और बॉयकॉट करें एव ...
14/09/2025

भारत पाकिस्तान का मैच देखने से पहले इस फोटो को देख लेना| अगर रत्ती भर भी जमीर जिंदा है तो मैच न देखें और बॉयकॉट करें एव सहयोग दें।

#पंडीजी

13/09/2025
11/09/2025

सुबह सुबह मोबाइल मथुरा वृन्दावन होता है
दोपहर तक गोआ और रात आते आते बैंकॉक हो जाता है।

आखिर ये जीवन मे चल क्या रहा है

Address

Aligarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share