Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】

Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 गांवों की मिट्टी की खुशबू, शहर में आती ? Kanpur. It is notable for being the seat of Aligarh Muslim University, and for its local lock industry.

The city of Aligarh ( listen) अलीगढ महानगर is the administrative headquarters for Aligarh Division Aligarh district and Aligarh Police Range, in the Northern Indian state of Uttar Pradesh and 126 miles (291 km) north-west of the largest city of state i.e. Aligarh is located approximately 90 miles (140 km) south-east of the capital city of New Delhi

20/08/2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने #थप्पड़ जड़ा, बताया जा रहा है हमलावर गुजरात से है

पिता की सीख- जिंदगी भर का खजाना ❣️❣️पिता, एक ऐसा शब्द जो अपने आप में एक संपूर्ण संसार समेटे हुए है।पिता वह छाया है जो तप...
18/08/2025

पिता की सीख- जिंदगी भर का खजाना ❣️❣️

पिता, एक ऐसा शब्द जो अपने आप में एक संपूर्ण संसार समेटे हुए है।पिता वह छाया है जो तपती धूप में ठंडक देती है, पिता वह दीवार है जो तूफानों से बचाती है, और वह आलमारी है जिसमें जिंदगी की हर मुश्किल का हल छिपा होता है।

पिता की सीख, वे अनमोल शब्द, वे अनकहे सबक हैं, जो न केवल हमें जीने की कला सिखाते हैं, बल्कि हमें इंसान बनने का रास्ता भी दिखाते हैं।
यह एक ऐसा खजाना है, जो समय के साथ और भी कीमती होता जाता है।
जब मैं छोटा था, पिता की बातें मुझे कभी-कभी बोझिल लगती थीं।

"सच्चाई से कभी मुंह मत मोड़ना,"
"काम को छोटा न समझो,"
"धैर्य रखो, समय सब सिखा देगा"
ये वाक्य मेरे कानों में गूंजते थे, लेकिन उनके पीछे छिपा गहरा अर्थ तब समझ नहीं आता था। उस उम्र में तो बस खेल, मस्ती और अपनी छोटी-सी दुनिया ही सब कुछ थी।

लेकिन जैसे-जैसे जिंदगी ने अपने रंग दिखाए, वही सीख मेरे लिए एक मजबूत नींव बन गई।
पिता की सीख सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि उनका जीवन जीने का तरीका होता है। मैंने देखा, कैसे मेरे पिता ने मुश्किल वक्त में भी हिम्मत नहीं हारी।

वे कहते थे, "बेटा, मुश्किलें आती हैं, लेकिन जो उनके सामने डटकर खड़ा रहता है, वही जीतता है।" उनकी यह बात मेरे मन में गहरे तक उतर गई। आज जब मैं अपनी जिंदगी की चुनौतियों से जूझता हूं, तो उनकी वह बात मुझे हौसला देती है।

पिता की सीख में एक अनोखी भावुकता होती है। वे शायद कभी खुलकर यह न कहें कि वे हमसे कितना प्यार करते हैं, लेकिन उनकी हर सलाह, हर डांट, हर नसीहत के पीछे उनका अथाह स्नेह छिपा होता है। मुझे याद है।

पिता की सीख हमें केवल सही-गलत का फर्क ही नहीं सिखाती, बल्कि हमें वह ताकत देती है, जो हमें बार-बार उठने का हौसला देती है।

उन्होंने मुझे सिखाया कि असफलता कोई अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।
"गिरना मना नहीं, लेकिन गिरकर रुक जाना मना है," यह उनकी वह सीख थी, जो मेरे हर कठिन पल में मेरे साथ रही।
आज जब मैं अपने जीवन के इस पड़ाव पर खड़ा हूं, तो महसूस होता है कि पिता की हर बात, हर सलाह एक अनमोल रत्न थी।
वह खजाना, जो उन्होंने मुझे बिना किसी स्वार्थ के सौंपा। यह खजाना न तो चोरी हो सकता है, न ही कभी खत्म हो सकता है। यह वह धरोहर है, जो न केवल मुझे, बल्कि मेरी आने वाली पीढ़ियों को भी रास्ता दिखाएगी।

पिता की सीख, वह धागा है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखता है। यह वह आलोक है जो अंधेरे में भी रास्ता दिखाता है। और सबसे बढ़कर, यह वह प्यार है जो शब्दों से परे, अनकहा, अनमोल और अनंत है। पिता की सीख, सचमुच जिंदगी भर का खजाना है।

पेज के टॉप फैन एवं परम् मित्र गोपाल गुरु जी(इगलास) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।ईश्वर से आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्व...
16/08/2025

पेज के टॉप फैन एवं परम् मित्र गोपाल गुरु जी(इगलास) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं🙏🙏

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।बोल बंसी बारे की जय🙏🙏🚩🚩
16/08/2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

बोल बंसी बारे की जय🙏🙏🚩🚩

स्वतंत्रता के इस त्योहार पर आप सभी को मिर्ज़ा के ह्रदय से शुभकामनाएं❣️❣️❣️
15/08/2025

स्वतंत्रता के इस त्योहार पर आप सभी को मिर्ज़ा के ह्रदय से शुभकामनाएं❣️❣️❣️

15/08/2025

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय हिंद जय भारत।

14/08/2025

कर्म करते रहो मित्र!
लोग हाथ से छीन सकते है पर नसीब से नही।

इसी के साथ शुभरात्रि🙏🙏

#पंडीजी

ये भी सही है, इससे हिन्दू छात्रों का भी समर्थन मिलेगा
14/08/2025

ये भी सही है, इससे हिन्दू छात्रों का भी समर्थन मिलेगा

13/08/2025

जिनके माँ बाप ओल्ड एज होम्स(वृद्धाश्रम) में हैं वो भी कुत्तों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी के साथ सुबह की रामराम
#पंडीजी

12/08/2025

ये कुत्ता लवर क्या नई बला है यार।

कुत्ता तो कुत्ता है कभी भी तुम्हारी जांघ फाड़ देगा,पैर नोच देगा।

अलीगढ़ की हर गली में आवारा कुत्ते गांव फाड़े रहते हैं।

कुत्ता हम भी पाले हैं बे
लेकिन बाकायदा इंजेक्शन कुचवा के और ध्यान रखते हैं किसी को टच भी ना करे,लेकिन ये नई कुत्ता लवर कौम कहां से आई है जो हमको कुत्तों से कटवाने,नुचवाने और छिदवाने ओर अड़ी है।

प्रेम प्यार स्नेह का होता है।

रेबीज के टीके का नहीं बे!

और हां हम मिर्ज़ा बोल रहे हैं

गलत मत ले लेना

12/08/2025

Repost❣️

12/08/2025

लड़के के पिताजी कहते थे कि बेटा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर में जायेगा और लड़का इधर इंस्टा पर खुद का #भाभी एटॉमिक रिसर्च सेन्टर खोल के बैठा है।

सपनों पर पानी फेरती जनरेशन😂😂

Address

Aligarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share