Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】

Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 गांवों की मिट्टी की खुशबू, शहर में आती ? Kanpur. It is notable for being the seat of Aligarh Muslim University, and for its local lock industry.

The city of Aligarh ( listen) अलीगढ महानगर is the administrative headquarters for Aligarh Division Aligarh district and Aligarh Police Range, in the Northern Indian state of Uttar Pradesh and 126 miles (291 km) north-west of the largest city of state i.e. Aligarh is located approximately 90 miles (140 km) south-east of the capital city of New Delhi

14/10/2025

प्रार्थना आपकी आदत होनी चाहिए, न कि मुश्किल वक़्त का सहारा।।

इसी के साथ सुबह की रामराम सभी को
#पंडीजी

समझ रहे हो ना
13/10/2025

समझ रहे हो ना

MLM को लेकर बची खुची इज्जत इसको देखकर खत्म हो गयी है।😏😏😏😏 #मिर्ज़ा
13/10/2025

MLM को लेकर बची खुची इज्जत इसको देखकर खत्म हो गयी है।

😏😏😏😏

#मिर्ज़ा

पिछली रात से मेरे घर के पास एक पिल्ला दर्द से कराह रहा था।जब जब भी रात को मेरी आंख खुली उसके दर्द से मैं भी बेचैन होता र...
13/10/2025

पिछली रात से मेरे घर के पास एक पिल्ला दर्द से कराह रहा था।

जब जब भी रात को मेरी आंख खुली उसके दर्द से मैं भी बेचैन होता रहा.......

लेकिन सुबह को अपने फेसबुक के साथी और Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 के मित्र सदस्य Vishal Suman जी को फोन करके मैंने घटना के संबंध में बताया क्योंकि उनके छोटे भाई सामाजिक सेवा में स्पेशली निराश्रित पशुओं की सहायता में तत्पर रहते हैं....... उनसे संपर्क किया तो उन्होंने मात्र 10 मिनट के अंदर अपनी टीम के समाजसेवी डॉक्टर साहब को भेज दिया...... जिन्होंने जांच की तो पता चला की पिल्ले के पैर पर किसी ने बाइक चला दी थी जिसकी वजह से उसे भयंकर दर्द था लेकिन हड्डी का फ्रैक्चर नहीं हुआ था.......
उन्होंने अपनी तरफ से बढ़िया से इलाज किया कई सारे इंजेक्शंस लगाएं और पिछले दो-तीन घंटे से पिल्ले की कराहने की आवाज नहीं आ रही है शायद उसे आराम हो गया है और हमारा ये गलहरी प्रयास सफल हुआ है.......

आशा करते हैं आप सब भी असहाय और निराश्रितों की सेवा हेतु अपना सामाजिक सहयोग करते रहेंगे।।

नीरज शर्मा की कलम से 📝🙏

विशाल और उनके भाई एव उनकी टीम को अलीगढ़ डायरीज परिवार की तरफ से विशेष आभार❣️❣️❣️

सम्बंधित वीडियो कमेंट बॉक्स में हैं।

समय बहुत बलवान होता है हमेशा परिवर्तित होता रहता है कब जमीन से आसमान और आसमान से जमीन पर पहुंचा दे पता नहीं चलता।बरेली व...
12/10/2025

समय बहुत बलवान होता है हमेशा परिवर्तित होता रहता है कब जमीन से आसमान और आसमान से जमीन पर पहुंचा दे पता नहीं चलता।
बरेली वाले तौकीर रजा भी बहुत बड़े रंगबाज थे।
जो मन किया जो मन किया मूंछों पर ताव दिया और बोल दिया किसकी जुर्रत हमपर हाथ डाल दें मन कर दिया तो बोलेंगे ही।
उत्तर प्रदेश में मायावती की पहचान शख्त प्रशासकों में होती है राजा भैया को जेल में डाल दिया अतीक अहमद पर बुलडोजर चला दिया।
ऐसे ही एक मामले में तौकीर रजा को गिरफ्तार कर जेल में डलवा दिया।
पूरा बरेली जल उठा स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई मायावती की सांस फूल गई 36 घंटे भी नहीं बीते थे अपने सबसे ताकतवर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बुलाया और बोला नसीमुद्दीन सिद्दीकी तुरन्त जाओ और तौकीर रजा साहब को ससम्मान फूल-मालाएं पहनाकर लाओ।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा ठीक है मैडम मैं बस पजामा चेंज करके तुरंत जाता हूं मायावती ने कहा नहीं नसीमुद्दीन तुम्हें मेरी कसम पजामा चेंज करने में समय ख़राब मत करो ऐसे ही तुरंत जाओ।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी तुरन्त गए फूल माला पहनाकर हवाईजहाज़ से लखनऊ ले आए।
अखिलेश यादव ने तो बाकायदा बिन बात के राज्यमंत्री का दर्जा दे रखा था।
यह जलवा जलाल भौकाल था तौकीर रजा का।
यह खुद को इतना बड़ा रंगबाज समझता था जो जब मन आया बोल दिया ग्रह नक्षत्र बदले लेकिन बोलने वाली गलती कर दी।
योगी जी की आदत है एक दो खुराक नहीं देते बल्कि पूरा डोज देते हैं बड़ा से बड़ा बुखार इनके एक दो डोज से ठीक हो जाता है मरीज़ खुद चिल्लाने लगता है महाराज बख़्श दो मैं एकदम ठीक हूं।
लेकिन योगी जी कहते हैं ना मुन्ना ना एंटिबायोटिक्स का पूरा कोर्स चलाना पड़ेगा नहीं तो बीमारी लौट भी सकती है।
योगी जी बीमारी का इलाज जड़ से करते हैं।
पहले मुकदमे में तौकीर रजा जेल में हैं नौ और मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन सब में भी रिमांड ली जाएगी और फिर तारीख़ पर तारीख और तारीख पर तारीख का खेल चलेगा।
तोकीर रजा अब गिड़गिड़ा रहा है जुगाड लगा रहा है कह रहा है कि योगी जी कसम से पूरी जिंगदी किसी मंदिर में भजन कीर्तन सत्संग करके काट लूंगा बस बख़्श दो।
दंगा फसाद आगजनी तोड़फोड़ तो दूर मुंह भी नहीं खोलूंगा बस बख़्श दो।
आजम खां कह रहा है हमारे आदर्श मुग़ल नहीं हैं हमारे आदर्श राम हैं श्री कृष्ण हैं।
बस ऐसे ही इलाज करते हैं योगी आदित्यनाथ जी।

11/10/2025

दिनांक 15 अक्टूबर
स्थान ग्वालियर
सनातनियों के लिए एक बड़ा दिन #महासवर्ण पंचायत

एडवोकेट अनिल मिश्रा जी के आवाहन पर देश के कोने कोने से हर जाति और धर्म का व्यक्ति 15 तारीख को ग्वालियर पहुंच रहा है।
अलीगढ़ और हाथरस के सवर्ण नेता लगातार मिश्रा जी के संपर्क में हैं और बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं।

आपकी क्या राय है?

पायल रोहतगी जो हिंदू, हिंदुत्व, भारत और भारतीयता पर बोलती थी, कभी सुना कि भाजपा के किसी बड़े नेता ने उसे मिलने बुलाया हो...
11/10/2025

पायल रोहतगी जो हिंदू, हिंदुत्व, भारत और भारतीयता पर बोलती थी, कभी सुना कि भाजपा के किसी बड़े नेता ने उसे मिलने बुलाया हो, उस पर केस फाइल हुआ तो उसे सहायता पहुंचाई हो या किसी अभियान का ब्रांड अंबेडसर बनाया हो?

नहीं सुन न?

लेकिन दीपिका पादुकोण को सर आंखों पर बिठाया जा रहा है। एकता कपूर को महान पारिवारिक मूल्यों वाली फिल्में बनाने के लिए पहले ही पुरस्कृत किया जा चुका है। बाल तैमूर के खानदान को शाही ट्रीटमेंट मिलते देखा ही होगा। राणा अय्यूब की किताब का विमोचन प्रकाश सर किए थे।

अब प्लीज कोई ये मत कह देना कि पायल रोहतगी सी ग्रेड एक्ट्रेस थी और दीपिका पादुकोण दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने लायक महान अदाकारा।
Abhijeet Singh

A real valentine day for indian couples ❣️
10/10/2025

A real valentine day for indian couples ❣️

दशहरा बीत चुका था, दीपावली समीप थी, तभी एक दिन कुछ युवक-युवतियों की NGO टाइप टोली हमारे कॉलेज में आई!उन्होंने छात्रों से...
10/10/2025

दशहरा बीत चुका था, दीपावली समीप थी, तभी एक दिन कुछ युवक-युवतियों की NGO टाइप टोली हमारे कॉलेज में आई!

उन्होंने छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे; किन्तु एक प्रश्न पर कॉलेज में सन्नाटा छा गया!

उन्होंने पूछा, "जब दीपावली भगवान राम के १४ वर्षो के वनवास से अयोध्या लौटने के उतसाह में मनाई जाती है, तो दीपावली पर "लक्ष्मी पूजन" क्यों होता है ? श्री राम की पूजा क्यों नही?"

प्रश्न पर सन्नाटा छा गया क्योंकि उस समय कोई सोशियल मीडिया तो था नहीं, स्मार्ट फोन भी नहीं थे! किसी को कुछ नहीं पता! तब, सन्नाटा चीरते हुए, हममें से ही एक हाथ, प्रश्न का उत्तर देने हेतु ऊपर उठा!

उसने बताया कि "दीपावली उत्सव दो युग "सतयुग" और "त्रेता युग" से जुड़ा हुआ है!"

"सतयुग में समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी उस दिन प्रगट हुई थी! इसलिए "लक्ष्मी पूजन" होता है!

भगवान श्री राम भी त्रेता युग मे इसी दिन अयोध्या लौटे थे! तो अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था! इसलिए इसका नाम दीपावली है!

इसलिए इस पर्व के दो नाम हैं, "लक्ष्मी पूजन" जो सतयुग से जुड़ा है, और दूजा "दीपावली" जो त्रेता युग प्रभु श्री राम और दीपो से जुड़ा है!

हमारे उत्तर के बाद थोड़ी देर तक सन्नाटा छाया रहा, क्योंकि किसी को भी उत्तर नहीं पता था! यहां तक कि प्रश्न पूछ रही टोली को भी नहीं!

खैर कुछ देर बाद। सभी ने खूब तालियां बजाई!

उसके बाद, एक समाचारपत्र ने हमारा साक्षात्कार (इंटरव्यू) भी किया!

उस समय समाचारपत्र का साक्षात्कार करना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी!

बाद में पता चला कि वो टोली आज की शब्दावली अनुसार "लिबरर्ल्स" (वामपंथियों) की थी, जो हर कॉलेज में जाकर युवाओं के मस्तिष्क में यह बात डाल रही थी, कि "लक्ष्मी पूजन" का औचित्य क्या है, जब दीपावली श्री राम से जुड़ी है?" कुल मिलाकर वह छात्रों का ब्रेनवॉश कर रही थी!*

लेकिन हमारे उत्तर के बाद, वह टोली गायब हो गई!

एक और प्रश्न भी था, कि लक्ष्मी और श्री गणेश का आपस में क्या रिश्ता है?

और दीपावली पर इन दोनों की पूजा क्यों होती है?

सही उत्तर है :*

लक्ष्मी जी जब सागर मन्थन में मिलीं और भगवान विष्णु से विवाह किया तो उन्हें सृष्टि की धन और ऐश्वर्य की देवी बनाया गया! तो उन्होंने धन को बाँटने के लिए मैनेजर कुबेर को बनाया!

कुबेर कुछ कंजूस वृति के थे! वे धन बाँटते नहीं थे, स्वयं धन के भंडारी बन कर बैठ गए!

माता लक्ष्मी परेशान हो गई! उनकी सन्तान को कृपा नहीं मिल रही थी!
उन्होंने अपनी व्यथा भगवान विष्णु को बताई! भगवान विष्णु ने उन्हें कहा, कि "तुम मैनेजर बदल लो!"

माँ लक्ष्मी बोली, "यक्षों के राजा कुबेर मेरे परम भक्त हैं! उन्हें बुरा लगेगा!"

तब भगवान विष्णु ने उन्हें श्री गणेश जी की दीर्घ और विशाल बुद्धि को प्रयोग करने की सलाह दी!

माँ लक्ष्मी ने श्री गणेश जी को "धन का बांटनेवाला" बनने को कहा!

श्री गणेश जी ठहरे महा बुद्धिमान! वे बोले, "माँ, मैं जिसका भी नाम बताऊंगा, उस पर आप कृपा कर देना! कोई किंतु, परन्तु नहीं! माँ लक्ष्मी ने हाँ कर दी!

अब श्री गणेश जी लोगों के सौभाग्य के विघ्न/रुकावट को दूर कर उनके लिए धनागमन के द्वार खोलने लगे!

कुबेर भंडारी ही बनकर रह गए! श्री गणेश जी पैसा देने वाले बन गए!

गणेश जी की दरियादिली देख, माँ लक्ष्मी ने अपने मानस पुत्र श्री गणेश को आशीर्वाद दिया कि जहाँ वे अपने पति नारायण के सँग ना हों, वहाँ उनका पुत्रवत गणेश उनके साथ रहें!

दीपावली आती है कार्तिक अमावस्या को! भगवान विष्णु उस समय योगनिद्रा में होते हैं! वे जागते हैं ग्यारह दिन बाद, देव उठावनी एकादशी को!

माँ लक्ष्मी को पृथ्वी भ्रमण करने आना होता है शरद पूर्णिमा से दीवाली के बीच के पन्द्रह दिनों में तो वे संग ले आती हैं श्री गणेश जी को! इसलिए दीपावली को लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है!

यह कैसी विडंबना है, कि देश और हिंदुओ के सबसे बड़े त्यौहार का पाठ्यक्रम में कोई विस्तृत वर्णन नहीं है? औऱ जो वर्णन है, वह अधूरा है!

इस लेख को पढ़ कर स्वयं भी लाभान्वित हों, अपनी अगली पीढी को बतायें और दूसरों के साथ साझा करना ना भूलें !

🙏🏻 सादर जय सिया राम 🚩
-साभार❗

मैं मूलतः हिंदुत्व , सनातनी और राष्ट्रीयता की विचारधारा से जुड़ा व्यक्ति हूँ।लेकिन जब जब मायावती जी का भाषण सुना, तो दिल...
09/10/2025

मैं मूलतः हिंदुत्व , सनातनी और राष्ट्रीयता की विचारधारा से जुड़ा व्यक्ति हूँ।

लेकिन जब जब मायावती जी का भाषण सुना, तो दिल से एक ही बात निकली —

मायावती जी ने 50-60 मिनट का भाषण दिया पर मज़ाल है कि एक भी शब्द देश विरोधी, हिन्दू विरोधी य्या सनातन विरोधी बोला गया हो या फिर हिंदुओं को जातियों में बाटने की कोसीश की गई हो! वो सदैव मुद्दों पर तार्किक रही हैं ।और ये भाड़े की भीड़ नही थी बल्कि अपने घरों से रोटी सब्जी लेकर निकले हुए लोगों की भीड़ थी।

सत्य का सम्मान भी ज़रूरी है। 🙏❤️

Akash Anand

#मायावती_जी

इससे पहले कि “रावण” जैसे दुष्ट पूरे प्रदेश को नफरत की आग में झोंक दे, बसपा का मजबूत होना जरूरी है। और हो भी क्यों ना एक ...
09/10/2025

इससे पहले कि “रावण” जैसे दुष्ट पूरे प्रदेश को नफरत की आग में झोंक दे, बसपा का मजबूत होना जरूरी है। और हो भी क्यों ना एक बेहतरीन प्रशासक, बेहतरीन कानून व्यवस्था, सोशल इंजीनियरिंग के लिए मायावती का नाम लिया जाता रहा है।

सुश्री मायावती जी की आज की रैली में
लाखों लोगों की भीड़ यूपी में नए समीकरण बना रही है !

आपको बताते चलें कि यूपी में अगला चुनाव 'बसपा vs भाजपा' होने वाला है। और हजारों युवा नेता आज की रैली के बाद हाथी की सवारी के मूड में हैं खैर, हाथी की सवारी करना आम इंसान के बस का नही है।
बहरहाल आज की रैली से साईकल की हवा निकल चुकी है और पंचर होना तय है...हजारों रावण भी मायावती जी की बराबरी नही कर सकते।

#पंडीजी

08/10/2025

परम् पूज्य श्रद्धेय प्रातः स्मरणीय हमारे गुरुदेव कार्ष्णि पीठाधीश्वर "बृज के नंद बाबा" भाव से सुशोभित गुरुदेव श्री स्वामी शरणानंद जी महाराजश्री(रमणरेती वाले गुरुजी) का पूज्य प्रेमानंद जी महाराज के केलीकुंज में मंगलमय आगमन❣️......

श्री गुरु शरणानंद जी महाराज जी और पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज जी का अद्भुत,अद्वितीय संत मिलन आज का दिन संत समाज के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसा दिव्य संत मिलन युगों-युगों में एक बार होता है। जब पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज जी ने अपने प्रिय वंदनीय श्री गुरु शरणानंद जी महाराज जी के दर्शन किए, उनके नेत्रों से आँसुओं की धारा बह निकली।श्री शरणानन्दजी महाराज ने बड़े ही लाड़ से उन्हें बेटा कह कर सम्बोधित किया "लोटो मत बेटा" वह रोए — भावविभोर होकर, आत्मा से ओत-प्रोत होकर। उनके चेहरे पर जो आनंद था, उसकी कोई सीमा नहीं थी। प्रेम और भक्ति से ओतप्रोत होकर, पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज जी ने गुरु शरणानंद जी महाराज जी के चरण धोकर उनका पूजन किया। वह क्षण उपस्थित सभी भक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव बन गया। हर दिशा में भक्ति, प्रेम और आनंद का वातावरण व्याप्त हो गया। ऐसा लगा मानो स्वयं भगवान ने उस मिलन को साक्षी बनकर पावन कर दिया हो। सचमुच, ऐसा संत मिलन युगों में देखने को नहीं मिलता — जहाँ अहंकार का कोई नामोनिशान नहीं, केवल गुरु भक्ति, प्रेम और समर्पण की निर्मल गंगा प्रवाहित होती है।

ठाकुर हमरे रमनबिहारी, हम है रमनबिहारी के🙏🚩

#पंडीजी







Address

Aligarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aligarh Diaries【अलीगढ़ डायरीज】 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share