Complete media solution

Complete media solution facebook instagram youtube pr paid promotion ke liye sampark kre. mob. 8868000354
all news paper advertisement. complete media solutions

मंदिर की घंटियों-सी पवित्र है ये दोस्ती,  दो गायें जब एक-दूजे के गले से लिपट जाती हैं,  प्यार की बोली उनकी आंखों में दिख...
18/07/2025

मंदिर की घंटियों-सी पवित्र है ये दोस्ती,
दो गायें जब एक-दूजे के गले से लिपट जाती हैं,
प्यार की बोली उनकी आंखों में दिख जाती है,
ना कोई शब्द, ना कोई दिखावा,
बस खामोशी में छुपा सच्चा अपनापन बरस जाता है। 🐄💞

रेलवे विभाग के कर्मचारी: अनदेखे हीरो जो जोखिम में डालते हैं अपनी जानअलीगढ़। भारत की रेलवे व्यवस्था की सफलता के पीछे कई अ...
17/07/2025

रेलवे विभाग के कर्मचारी: अनदेखे हीरो जो जोखिम में डालते हैं अपनी जान

अलीगढ़। भारत की रेलवे व्यवस्था की सफलता के पीछे कई अनदेखे हीरो होते हैं, जिनमें से एक हैं वे कर्मचारी जो हाई वोल्टेज बिजली लाइनों पर काम करते हैं। ये कर्मचारी न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। हाई वोल्टेज लाइनों पर काम करना बेहद जोखिम भरा होता है, जहां करंट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। ऊँचाई पर काम करने के चलते गिरने का डर और मौसम की मार जैसी चुनौतियाँ भी इन कर्मचारियों के सामने रहती हैं। थकावट और मानसिक दबाव भी इस काम का हिस्सा हैं, क्योंकि एक छोटी सी गलती भी जानलेवा साबित हो सकती है। रेलवे विभाग ने सुरक्षा के लिए प्रोटेक्टिव गियर, ट्रेनिंग प्रोग्राम और हाई वोल्टेज डिटेक्शन सिस्टम जैसे कई उपाय किए हैं।इंसुलेशन प्रोटेक्शन और स्मार्ट सेफ्टी उपकरणों का उपयोग बढ़ रहा है ताकि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। नियमित ट्रेनिंग और जागरूकता कार्यक्रमों से कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सरकारी पहल और रेलवे विभाग मिलकर सुरक्षा मानकों को और कड़ा कर रहे हैं। नई तकनीकों को अपनाकर कर्मचारियों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने की दिशा में काम हो रहा है। दुर्घटना रोकथाम के लिए निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों का गठन भी किया गया है। ये कर्मचारी रेलवे की रीढ़ हैं और यात्रियों की सुरक्षा-सुविधा के लिए लगातार मेहनत करते हैं। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण रेलवे नेटवर्क बिना रुकावट चलता है। समाज को चाहिए कि इन बहादुर कर्मचारियों के प्रति सम्मान तो बनता है। रेलवे के हाई वोल्टेज लाइन पर काम करने वाले कर्मचारी केवल तकनीकी रूप से दक्ष नहीं, बल्कि उनमें साहस और समर्पण भी कूट-कूटकर भरा है। ये अनदेखे हीरो हमारे देश की प्रगति और सुरक्षा के असली स्तंभ हैं।
इन सभी कर्मचारियों को दिल से सलाम।

लेखक व फोटो - विशाल देशभक्त

रेलवे लाइन पर मेहनत करने वाले इन वीरों को सलाम,ऊपर आसमान, नीचे ज़मीन, जान हथेली पर लिए हमारा सफर महफूज़ करते हैं ये जांब...
17/07/2025

रेलवे लाइन पर मेहनत करने वाले इन वीरों को सलाम,ऊपर आसमान, नीचे ज़मीन, जान हथेली पर लिए हमारा सफर महफूज़ करते हैं ये जांबाज़! 🚆💪
इनकी मेहनत से ही ट्रेनें सुरक्षित दौड़ती हैं ।आप जैसे कर्मचारियों का हौंसला हमेशा बुलंद रहे!

13/07/2025

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 11 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

13/07/2025

सावन के प्रथम सोमवार पर Complete Media Solution की तरफ से ढेरों शुभकामनाएँ!
भोलेनाथ की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।
ॐ नमः शिवाय का जाप करें, शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और हर सोमवार को महादेव का आशीर्वाद पाएं।
हर हर महादेव!
#सावन_सोमवार #हरहरमहादेव

10/07/2025

आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ़ का सबसे ऊँचा और भव्य मंदिर है, जिसकी ऊँचाई 90 फीट है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल 2000 को चैत्र श...
09/07/2025

श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ़ का सबसे ऊँचा और भव्य मंदिर है, जिसकी ऊँचाई 90 फीट है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल 2000 को चैत्र शुक्ल राम नवमी के दिन हुई थी, और यहाँ भगवान श्री लक्ष्मी नारायण, श्रीकृष्ण, श्री गणेश आदि की सुंदर संगमरमर की मूर्तियाँ स्थापित हैं। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश पूजा, दीपावली, होली, पाटोत्सव जैसे त्योहार बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं और दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए आते हैं। 🛕

फोटो व लेख - विशाल देशभक्त मीडिया प्रमुख अलीगढ़

08/07/2025
12/05/2025

सूचना, आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,

*(आप सदार आंमत्रित हैं-)* 🙏🏻*̲O̲p̲e̲n̲i̲n̲g̲_̲4_̲O̲c̲t̲*̲*̲T̲i̲m̲i̲n̲g̲ -̲ 11 O̲'̲C̲l̲o̲c̲k̲*̲*̲A̲d̲d̲-̲ R̲a̲m̲ B̲a̲g̲h̲...
04/10/2024

*(आप सदार आंमत्रित हैं-)* 🙏🏻
*̲O̲p̲e̲n̲i̲n̲g̲_̲4_̲O̲c̲t̲*̲
*̲T̲i̲m̲i̲n̲g̲ -̲ 11 O̲'̲C̲l̲o̲c̲k̲*̲
*̲A̲d̲d̲-̲ R̲a̲m̲ B̲a̲g̲h̲ C̲o̲l̲o̲n̲y̲,̲ P̲r̲a̲t̲i̲b̲h̲a̲ C̲o̲l̲o̲n̲y̲,̲ B̲a̲n̲n̲a̲ D̲e̲v̲i̲,̲ A̲l̲i̲g̲a̲r̲h̲-̲*̲
*̲M̲o̲b̲-̲ 📞 7017724322,̲9258265000*̲

25/09/2024

लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय!

प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें कोटि -कोटि नमन एवं अंत्योदय दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

राष्ट्रहित में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले दूरदृष्टा पंडित दीनदयाल जी के आचार -विचार एवं उनके उत्कृष्ट सिद्धांत हम सभी के लिए सदैव वंदनीय रहेंगे।

17/09/2024

ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात ||

आप सभी प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी एवं गणेश विसर्जन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

भगवान गजानन जी सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि बनाएं रखें, यही कामना करता हूँ।

जयश्री गणेश🚩

Address

Aligarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Complete media solution posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Complete media solution:

Share

Category