07/09/2025
चाचा शिवपाल यादव जी ने बड़े ही सलीके, मर्यादित और सम्मान के साथ राजा भैया जी के बारे में अपनी बात रखी जो सीधे दिल को छूती है समाजवादी पार्टी के पुराने नेताओं की बात ही अलग थी तभी तो इन्होंने इतने सालों तक उत्तर प्रदेश में राज किया बाकी अब के नेता जी में तो गंभीरता कम बचपना ज्यादा भरा है कभी कुंडा में कुंडी लगाएंगे तो कभी ठाकुरों के प्रति अनाप सनाप बोलेंगे यही कारण है कि 2012 के बाद सत्ता नहीं नसीब हुई।